September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली12अप्रैल25हांकरो का अपमान सहन नहीं किया जाएगा-जेपी गुप्ता

नई दिल्ली12अप्रैल25हांकरो का अपमान सहन नहीं किया जाएगा-जेपी गुप्ता

नई दिल्ली12अप्रैल25हांकरो का अपमान सहन नहीं किया जाएगा-जेपी गुप्ता

सतना,इन दिनों मीडिया एवं पुलिस के बीच चल रहे विवाद पर हांकरों को निशाना बनाया जा रहा है। गौर तलब है कि हांकर ही अखबार की वह रीढ़ की हड्डी है,जब पाठक सुबह अखबार पढ़ते हैं। और हांकर ही प्रथम श्रमजीवी पत्रकार है,ऐसे में कुछ घटिया सोच के लोग बार-बार हांकर शब्द को अपमानित कर हम श्रमजीवी पत्रकारों का अपमान कर रहे हैं। उक्त बात जिला हांकर संघ के सदस्य जेपी गुप्ता ने कहीं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा है, कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया में हम हांकरो के खिलाफ शर्मनाक बयान दिए हैं,उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे।अन्यथा हांकर संघ अखबार बांटना बंद करने पर मजबूर होगा। उन्होंने जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक से मांग की है, कि दोषियों के खिलाफ तुरंत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जावे।
*निवेदक हांकर संघ सतना ।*