December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली11दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली11दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली11दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गीता जयंती की शुभकामनाएं; प्रणब मुखर्जी को जयंती पर किया याद

*2* पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम भारती को किया याद, कहा- उनकी हर सांस मां भारती की सेवा के लिए समर्पित थी

*3* पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में शब्दों को केवल अभिव्यक्ति ही नहीं माना गया है। हम उस संस्कृति का हिस्सा हैं, जो ‘शब्द ब्रह्म’ की बात करती है, शब्द के असीम सामर्थ्य की बात करती है

*4* गृह मंत्रालय: तीन महीने में नए आपराधिक कानूनों पर पूरी तरह अमल सुनिश्चित करें, समीक्षा बैठक में बोले अमित शाह

*5* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानून नागरिकों के अधिकारों के रक्षक और न्याय की सुगमता का आधार बन रहे हैं। उन्होंने हरियाणा से कहा कि वह 31 मार्च 2025 तक तीनों नए आपराधिक कानूनों पर शत-प्रतिशत अमल सुनिश्चित करे।

*6* ‘सोरोसे से अपना रिश्ता बताए कांग्रेस, यह देश के आंतरिक सुरक्षा का मामला’, राज्यसभा में बरसे जेपी नड्डा

*7* रिजिजू बोले- ऐसा सभापति मिलना मुश्किल, विपक्ष ने गरिमा गिराई, कांग्रेस सोरोस से रिश्ता बताए; धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में हंगामा

*8* झोला, मुखौटा और अब तिरंगा-गुलाब… विपक्ष का प्रदर्शन का नया तरीका; सरकार से की सदन चलाने की अपील

*9* ‘हमें आरोप से फर्क नहीं पड़ता, हम चाहते हैं सदन चले’, ओम बिरला से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

*10* ‘भारत के पास 2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन’, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया बड़ा एलान

*11* नहीं मान रहा बांग्लादेश तो हिंदुओं की रक्षा के लिए दूसरा तरीका अपनाओ, RSS की मोदी सरकार से अपील

*12* बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की है, उन्होंने कहा कि अगर बातचीत से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो केंद्र को दूसरे पर विचार करना चाहिए

*13* महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, आगजनी, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

*14* केजरीवाल बोले- AAP अपने दम पर दिल्ली चुनाव लड़ेगी, 3 बार अकेले जीते, इस बार भी जीतेंगे; कांग्रेस को 15 सीटें देने की खबरें थीं

*15* ‘बस दो राफेल ही काफी हैं बांग्लादेश को…’, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की मोहम्मद यूनुस सरकार को धमकी

*16* मध्यप्रदेश-राजस्थान में आज पारा 10° से नीचे, माउंट आबू-पचमढ़ी में ओस जमी; हिमाचल और उत्तराखंड में पाला पड़ने का अलर्ट

*17* मामुली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
*=============================*

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-ग्रेटर नोएडा में WSU कैम्पस की स्थापना को लेकर बैठक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक, प्रो.डेबोरा स्वीनी, सीनियर डिप्टी वीसी बिल पारासिस मौजूद, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के अधिकारियों के साथ बैठक की

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की सख्त कार्रवाई, श्रावस्ती के सीएमओ अजय प्रताप सिंह सस्पेंड, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ा एक्शन, एक अन्य चिकित्सक भी निलंबित किया गया, सुल्तानपुर के CMO, पूर्व अधीक्षक पर आरोपों की जांच, 2 चिकित्साधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश

➡लखनऊ-जलकल विभाग में PF, ESIC घोटाले का मामला, कर्मचारी संगठन ने नगर आयुक्त से मुलाकात की, 750 कर्मचारियों का PF,ESIC कट रहा है-संगठन, कर्मचारियों के खाते में रूपया जमा नहीं हो रहा-संगठन, कार्यदायी संस्था का 3 माह में कार्यकाल समाप्त हो रहा , नगर आयुक्त ने मामले में जांच के निर्देश दिए

➡लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बयान, सपा संविधान और सेंगोल के लिए लड़ रही है-श्यामलाल, बीजेपी वैचारिक क्रांति समाप्त करने में जुटी है-श्यामलाल, बहराइच में हिंदू मुस्लिम करने का काम किया-श्याम लाल, विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई-श्यामलाल, चर्चा रोकने के लिए सम्भल विवाद पैदा किया-श्यामलाल, 90% लोग संविधान बचाने के लिए आगे आए-श्यामलाल

➡लखनऊ-IPS अतुल शर्मा डीआईजी पद पर प्रमोट, 2009 बैच के IPS अफसर हैं अतुल शर्मा, 35वीं वाहिनी PAC में सेनानायक हैं अतुल शर्मा

➡लखनऊ-लखनऊ नगर निगम में टैक्स वसूली में हेरफेर जारी , 21 लाख का टैक्स घटाकर 11 लाख के करीब कर दिया, कारोबारी ने गलत टैक्स बिल बनाने का आरोप लगाया, मुख्यमंत्री से लेकर नगर आयुक्त तक से की शिकायत , ज़ोन 2 के अफसरों ने पहले 21 लाख का टैक्स बिल भेजा, कारोबारी के आपत्ति दर्ज कराने पर 14 लाख कर दिया , दोबारा आपत्ति दर्ज कराने पर 11 लाख बिल बनाया गया , नगर आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं , जो भी रिवीजन हुआ है नियम के तहत हुआ है-CTO

➡लनखऊ-प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए लखनऊ में भी तैयारी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का बयान, लखनऊ में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाएगी-इंद्रजीत, श्रद्धालु लखनऊ होते हुए महाकुंभ में पहुंचेंगे-इंद्रजीत, महाकुंभ 2025 को लेकर नगर निगम ने कसी कमर
23 स्थायी रैन बसेरे के साथ अस्थाई रैन बसेरे निर्माणाधीन, दर्जनों की संख्या में अस्थाई रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे

➡लखनऊ-NIA कोर्ट से आतंकी कमरुद्दीन को उम्रकैद की सजा, 6 साल बाद NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई, धार्मिक स्थलों मंदिरों को उड़ाने की रची थी साजिश, हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कमरुद्दीन को सजा

➡झांसी -झांसी में खाद की कालाबाजारी, ओवर रेट से किसान परेशानm दुकानदार द्वारा ऊंचे दामों में खाद बेचने का वीडियो वायरल, 260 सरकारी दर की जगह 330,380 में बेची जा रही खाद , ओवर रेट का किसान ने किया विरोध, दुकानदार ने किसान को भगाया वीडियो देख SDM ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश, झांसी की मोठ तहसील क्षेत्र के पूंछ कस्बे का मामला

➡प्रयागराज-अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, जमानत याचिका पर इलाहाबाद HC में सुनवाई टली, कोर्ट के न बैठने के कारण सुनवाई टली, अगले हफ्ते होगी अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच कर रही है सुनवाई

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 में घुड़सवार पुलिस की भूमिका अहम होगी, भीड़ नियंत्रण,अपार जनसमूह में गश्त करेगी घुड़सवार पुलिस, अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े भी किए जा रहे शामिल, ड्यूटी में तैनात घोड़ों की डाइट का खास ध्यान रखा जा रहा, महाकुंभ मेले में तैनात होने वाले घोड़ों की संख्या 130 होगी, दारा,राका,शाहीन, जैकी, गौरी, अहिल्या, रणकुम्भ घोड़े शामिल, घोड़ों के लिए 3 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है

➡बुलंदशहर-कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे बुलंदशहर, कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव के लिए दिया मूल मंत्र, मंत्री ने गरीब महिलाओं को कंबल वितरण भी किया, कार्यकर्ताओं के दम पर BJP आगे बढ़ रही है- सुरेश , संगठन के चुनाव में सभी जातियों का समावेश हो- मंत्री

➡लखीमपुर-DM के प्रयास से गांधी बालोद्यान स्कूल की बदली तस्वीर, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने स्कूल का कराया कायाकल्प, सीएसआर फंड से स्कूल को 12 लाख रुपए की मदद, शिक्षकों, बच्चों को दिलाया स्कूल स्वच्छ, सुंदर रखने का संकल्प

➡मऊ -अध्यापिका रागिनी मिश्रा के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र, अध्यापिका रागिनी मिश्रा ने मीडिया को दिया बयान, फर्जी हस्ताक्षर कर फंसाने की हो रही साजिश- रागिनी, कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापिका, कथा वाचक है रागिनी , विद्यालय में नहीं जाने व कथा करने का है आरोप, अध्यापिका ने विद्यालय के कुछ लोगो लगाया आरोप, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच का दिया आदेश, रणवीरपुर गांव में स्थित है कम्पोजिट विद्यालय

➡नोएडा -नोएडा में होने जा रहा गुलदाउदी शो का आयोजन , गुलदाउदी शो में सैकड़ों लोग करेंगी प्रतिभाग , फूलों से महक उठेगा शिवालिक पार्क हेलीपैड ग्राउंड, नोएडा प्राधिकरण कर रहा गुलदाउदी शो का आयोजन, ग्रेनो प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण भी करेंगे प्रतिभाग , 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा गुलदाउदी शो , सांसद महेश शर्मा, सीईओ लोकेश एम रहेंगे मौजूद , 12 स्कूलों के बच्चे भी गुलदाउदी शो में करेंगे प्रतिभाग

➡दिल्ली-इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बोलीं कंगना रनौत, 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है- कंगना रनौत, अतुल ने पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी, BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा, पुरुषों का ही दोष होता है, इस मामले का रिव्यू करना चाहिए – कंगना रनौत, ‘ऐसी घटना से निपटने के लिए अलग बॉडी बनानी चाहिए’, भारतीय परंपरा से जुड़ी शादी है तो कोई दिक्कत नहीं होगी- कंगना, कम्युनिजम, सोशलिज्म, फेमनिज्म में दिक्कत होगी- कंगना रनौत, महिलाएं हर दिन प्रताड़ित की जा रही हैं – कंगना रनौत

➡दिल्ली-अरविंद केजरीवाल ने CEC से की मुलाकात, दिल्ली में भाजपा पर लगाए वोट कटवाने के आरोप, चुनाव आयोग के सामने 3 हजार पेज का डेटा रखा, हजारों वोट काटने का षड़यंत्र रचा जा रहा-केजरीवाल, भाजपा गरीब,दलितों का वोट कटवा रही है-केजरीवाल, चुनाव आयोग ने आप पार्टी को दिया आश्वासन, वोटर्स का नाम नहीं काटा जाएगा- चुनाव आयोग

➡दिल्ली-राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 का वितरण, राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने गार्गी चौधरी को सम्मानित किया, यूपी से ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी सम्मानित हुईं, ग्राम पंचायत मिलक अमावती से प्रधान हैं गार्गी, अमावती गांव को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिला, कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत के रूप में पुरस्कार , अमावती गांव ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया
———————————————————————————–

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी के मदरसों से जुड़े लोगों का प्रांतीय सम्मेलन,सम्मेलन में शामिल हुए अल्पसंख्यक मंत्री ओपी राजभर,मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को राजभर ने सुना, वेतन और डिग्री समस्या को सुलझाने का आश्वासन,यूपी भर से सम्मेलन में शामिल हुए मदरसा शिक्षक,लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा सम्मेलन

➡लखनऊ- पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान,अयोध्या का राम मंदिर भी कभी बौद्ध मठ था – स्वामी ,बद्रीनाथ, केदारनाथ,रामेश्वरम भी बौद्ध मठ थे – स्वामी,अयोध्या में खुदाई में बौद्ध मठ के अवशेष मिले थे- स्वामी,सीतामढ़ी घाट पर भी बुद्ध की मूर्ति मिली – स्वामी,गंगा एक्सप्रेस-वे की खुदाई में भी बुद्ध की मूर्ति मिली – स्वामी,सम्राट अशोक के बनवाए 84000 स्तूप कहां गए? – स्वामी,वही बौद्ध स्तूप तोड़कर मंदिर बनाए गए हैं – स्वामी प्रसाद, बुद्ध ना तो राम को मानते थे ना तो कृष्ण को – स्वामी,इस देश में हिंदू कोई धर्म नहीं है – स्वामी प्रसाद मौर्य,इस देश में सिर्फ ब्राह्मण धर्म, लोगों का बांट रखा है- स्वामी,इस देश में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहा- स्वामी,यही वजह है दूसरी जगहों पर हिंदुओं के साथ अन्याय- स्वामी

➡लखनऊ- कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देख रहे भूपेंद्र चौधरी,BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उमराव मॉल में मौजूद,BJP कार्यकर्ताओं के साथ देख रहे साबरमती रिपोर्ट फिल्म,वर्षों से दबी सच्चाई लोगों के सामने आई- भूपेंद्र चौधरी

➡लखनऊ – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन – भूपेंद्र,यह गठबंधन धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा- भूपेंद्र,‘गठबंधन को ममता लीड करें तो भी फर्क नहीं पड़ता’

➡आजमगढ़- सपा विधायक रमाकांत यादव पर गैंगस्टर की कार्रवाई ,जहरीली शराब मामले में हुई गैंगस्टर की कार्रवाई,रमाकांत यादव का भांजा रंगेश यादव है गैंग लीडर

➡बदायूं -समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने लिखा पत्र, नए पुल निर्माण, अस्थाई मार्ग बनाने हेतु PWD को लिखा पत्र, सांसद ने ग्रामीणों की परेशानी से विभाग को कराया अवगत, बीते दिनों PWD ने सोत नदी पर बने पुल को किया था बंद,PWD ने दोनों ओर दीवार बनाकर आगमन को किया था बंद, बिसौली के रानेट पर स्थित कछला शाहबाद मार्ग का मामला

➡वाराणसी- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, AI इंजीनियर के सुसाइड को लेकर बोले अजय राय, इस सरकार में एक पक्षीय कार्रवाई हो रही है-अजय, सुविधा शुल्क लेकर सरकार कार्रवाई कर रही है-अजय, जौनपुर में अटाला मस्जिद को लेकर बोले अजय राय, ‘ये सरकार केवल मंदिर-मस्जिद में राजनीति खोज रही’,केवल इनको मस्जिद में मंदिर दिख रहा है-अजय राय

➡फिरोज़ाबाद- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटे की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अरांव क्षेत्र के सिरसागंज बाईपास की घटना

➡बदायूं – गौशाला के पास पड़े मृत गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से लगाई गुहार, ग्राम प्रधान पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बगरेन का पूरा मामला

➡बदायूं – मवेशी को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल , पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान पर आरोप, दोनों लोगों पर मामले को दबाने का लगा आरोप ,सहसवान तहसील क्षेत्र, ब्लॉक दहगवां का मामला

➡हरिद्वार – 25 हजार का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार , रिलायंस सेटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का देता था झांसा, डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी , पीड़ित से की थी 3 करोड़ से अधिक की ठगी, कुमार प्रसून महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा, पुलिस ने दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार, हरिद्वार के कोतवाली बहादराबाद का मामला

➡सीतापुर- नगर में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन जारी , अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से हटाया, भगवानपुर इलाके के चक मार्ग पर था अतिक्रमण , देहात कोतवाली के भगवानपुर इलाके का मामला

➡बाराबंकी- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हादसे के बाद घंटों सड़क के किनारे पड़ा रहा युवक, लोगों ने नशे की आशंका पर नहीं दी पुलिस को सूचना, काफी समय बाद 112 ने पुलिस को दी गयी सूचना, भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर भानपुर कोठी का मामला

➡दिल्ली-केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बयान, सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोले, जगदीप धनखड़ किसान के बेटे हैं – बीएल वर्मा, जगदीप धनखड़ OBC हैं इसलिए अपमान हो रहा- वर्मा, विपक्ष हमेशा पिछड़ों का अपमान करता है- बीएल वर्मा, इंडिया गठबंधन के बीच मुस्लिम वोटों की लड़ाई- वर्मा

➡मुजफ्फरनगर-सड़क हादसे में सेना के जवान मोहित की मौत, जम्मू कश्मीर में तैनात था जवान मोहित सिंह, छपार थाना क्षेत्र में कल हुआ था हादसा, ड्यूटी पर जाते समय हादसे में हुई मौत, नगर कोतवाली के बम्मनहेड़ी का निवासी जवान

➡अलीगढ़ -टप्पल इलाके में चारों ने की चोरी, किसानों के खेतों में रखे धान, चारा में लगाई आग, 1200 बीघा प्यार, धान, चारे में आग लगाकर चोर फरार, टप्पल थाना इलाके के गांव हेतलपुर का मामला

➡बस्ती-CM योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को वितरित किया पुरस्कार, ओमनी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का किया शिलान्यास, बस्ती में राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया था – CM , महर्षि वशिष्ठ ने आश्रम बस्ती में स्थापित किया था – सीएम

➡बस्ती-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे, सीएम ने बच्चों को वितरित की पुरस्कार, ओमनी अस्पताल, ट्रामा सेंटर का किया शिलान्यास, महाराज दशरथ ने इसी जनपद में पुत्र प्राप्ति की था- CM, महर्षि वशिष्ठ ने अपना आश्रम यही स्थापित किया था- CM, स्वर्गीय देव मंगल सिंह आज हमारे बीच में नहीं- सीएम योगी, मैं उनकी स्मृतियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं- CM

➡बदायूं -सजा रहा पंडाल बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पूरी रात बारात का इंतजार करती रही दुल्हन , बारात घर में शादी की सभी तैयारियां हो गई थीं, मेहमानों का आना जाना भी देर रात तक लगा रहा, दहेज में कार एवं प्लाट की मांग पूरी नहीं हुई थी, दहेज की मांग पूरी न होने पर नहीं ले गए बारात, दोनों पक्षों में बात नहीं बनने पर मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने दूल्हा पक्ष पर केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡लखनऊ-AI, डार्क वेब और स्कैमर्स से बचाएगा कुंभ साइबर थाना , एआई, एक्स, फेसबुक और गूगल का नहीं हो सकेगा दुरुपयोग, 44 वेबसाइट रडार पर, चुनिंदा एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची प्रयागराज

➡दिल्ली – नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान, अदाणी मुद्दे पर सरकार भागती है – राहुल गांधी, सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी- राहुल गांधी, हम भी चाहते हैं सदन अच्छे से चले- राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर से मिले नेता विपक्ष राहुल गांधी, सदन में चर्चा होनी चाहिए – राहुल गांधी

➡दिल्ली-दिल्ली में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अविश्वास प्रस्ताव पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे, ,भारत के उपराष्ट्रपति पद संवैधानिक पद है-खरगे, 1952 से अब तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं आया-खरगे, ‘किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आया’, क्योंकि वो निष्पक्ष रहे,वो कभी राजनीति नहीं किए-खरगे, आज रूल्स छोड़कर राजनीति सदन में हो रही है-खरगे, आज सदन में नियमों की अनदेखी हो रही है-खरगे., सभापति का काम सदन चलाना होना चाहिए-खरगे, सभापति राजनीति से परे होते है- खरगे, सभापति किसी एक पार्टी के नहीं होते है- खरगे, सभापति को निष्पक्ष होना चाहिए- खरगे, विपक्षी दलों से पक्षपातपूर्ण रवैय्या हो रहा-खरगे, सदन में विपक्ष को बोलने से रोका जाता है-खरगे, सभापति सरकार के प्रवक्ता बन गए है- खरगे, हेडमास्टर की तरह सभापति प्रवचन सुनाते है-खरगे

➡देहरादून-उत्तराखंड कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर हुई चर्च, बिजली उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी देने का निर्णय, मैदानों में 100 यूनिट,पहाड़ों में 200 यूनिट पर सब्सिडी, आवास योजना के लाभार्थियों की आय सीमा बढ़ाई गई, अब 5 लाख तक आय वालों को मिलेगा योजना का लाभ, 30 जून,31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इनक्रीमेंट, सहकारिता विभाग में सरकारी समिति की नियमावली में संशोधन, लिंग परिवर्तन करने पर कर सकेंगे नाम का भी परिवर्तन, खेल विभाग में खेल विश्वविद्यालय बनाने का अनुमोदन
अनुसूचित जाति सयाल के नाम को सयाला किया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय में वृद्धि पर चर्चा , परिवाहन विभाग को मिलेंगी 6 नई बीएस 6 बसें

➡दिल्ली-भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को कोर्ट का नोटिस, मानहानि मामले में रोहिणी कोर्ट ने नोटिस जारी किया, सांसद बासुरी स्वराज के खिलाफ दायर किया है केस, आप नेता सतेंद्र जैन ने दायर किया है केस , बांसुरी स्वराज को रोहिणी कोर्ट ने जारी किया समन
———————————————————————————–

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.