*नई दिल्ली:10जुलाई25* दिल्ली-हरियाणा में भूकंप, सुप्रीम कोर्ट में वोटर लिस्ट पर सुनवाई*
*नई दिल्ली:* बिहार में वोटर लिस्ट विशेष पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC आज सुनवाई करेगा। गृहमंत्री अमित शाह रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे। इसमें कई राज्यों के CM भी शामिल होंगे। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज पृथ्वी पर लौटेंगे। कर्नाटक के CM सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
*दिल्ली-हरियाणा में भूकंप, 10 सेकंड तक हिलती रही धरती:*
दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कुछ इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके देखे गए। हरियाणा के झज्जर में सुबह 9:04 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। करीब 10 सेकंड तक धरती डोलती रही।
*UPL टिकट स्कैम. HCA अध्यक्ष समेत 5 लोग CID की हिरासत में:*
तेलंगाना. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष जगन मोहन राव समेत कई पदाधिकारियों को सीआईडी ने बुधवार रात हिरासत में लिया है। इन पर आईपीएल मैच 2025 के दौरान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टिकट घोटाले का आरोपों है। सीआईडी ने HCA अध्यक्ष जगन मोहन राव के अलावा कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी कविता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
*संदेशखली. भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में CBI जांच के आदेश:*
पश्चिम बंगाल. उत्तर 24 परगना के संदेशखली में 3 भाजपा नेताओं प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल की कथित हत्या के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई जाँच के आदेश दिए हैं। यह घटना 2019 में हुई थी। पुलिस ने इनके क्षत-विक्षत शव बरामद किए थे। सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम बुधवार को संदेशखली के भंगीपारा स्थित मृतक के आवास जांच के लिए पहुंची।
*लखपति बाइदेव योजना 45,000 महिलाओं को लाभ:*
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि ओरुनोदोई योजना के कुल लाभार्थी 29,000 थे, लेकिन इस बार चिरांग जिले में 60,000 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर असम अभियान (CMAAA) के 400 लाभार्थी थे, लेकिन इस बार 1200 युवाओं को लाभ मिलेगा। लखपति बाइदेव योजना के तहत, सिदली और बिजनी निर्वाचन क्षेत्रों की 45,000 से अधिक महिलाओं को लखपति बाइदेव योजना के तहत लाभ मिलेगा
*गुजरात. वडोदरा में गंभीरा पुल ढहा, कलेक्टर ने लिया जायजा:*
गुजरात | वडोदरा के पादरा में वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था। इसमें 5 वाहन नीचे गिर गए, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा है। वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने मौके पर पहुंचकर राहत जायजा लिया।
*रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध:*
उत्तराखंड. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया था। रेस्क्यू टीमें मार्ग पर मरम्मत कार्य कर रही हैं।
🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*