*नई दिल्ली10अप्रैल25 वक्फ संशोधन बिल का मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड किया समर्थन*
ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं के हितों की सुरक्षा करेगा और उनके सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह विधेयक सिर्फ कानून में संशोधन नहीं है बल्कि एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने आगे कहा- इस बिल से वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा होगी।
More Stories
*कोटर में कोरेक्स बिकवा रहा है, गुड्डा ?* *अबेर* । सूत्रों का कहना है कि कोटर में एक गुड्डा नाम का प्राणी है, जो पंडिताई का चोला ओढ़ कर कोटर और बिरसिंहपुर क्षेत्र में कोरेक्स बिकवा रहा है । बताया जाता है की कोटर थाने में इसके कई वारंट पड़े रहते हैं,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पुलिस और गुड्डा की मिली भगत है। सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्ति बाहर तो अपने आप को पुलिस से प्रताड़ित बताता है, दूसरी ओर यह पुलिस से मिला हुआ रहता है । कल इसके द्वारा अपने ग्रुपों में पुलिस की भारी प्रशंसा की गई है, ऐसा लगता है कि अब कोटर में त्रेता युग आ गया है। और यह त्रेता युग की पुलिस है। *सज्जन सिंह रंगबाज।*
बाराबंकी17अप्रैल25*विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन*
*नई दिल्ली18अप्रैल25*उपराष्ट्रपति ने खोल दी अमृतकाल की पोल..