नई दिल्ली08दिसम्बर24* हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुश्किलें: खाली करना पड़ेगा प्रदेश कार्यालय, जानें क्या है पूरा मामला*
*08 दिसम्बर रविवार 2024-25*
*नई दिल्ली:* हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के बाद जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, विधानसभा सचिवालय से जजपा नेताओं को फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। ऐसे में जजपा का प्रदेश कार्यालय चंडीगढ़ के सेक्टर 3 से स्थित फ्लैट से खाली हो सकता है और उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।दरअसल, जिस फ्लैट में अभी जजपा का प्रदेश कार्यालय चल रहा है वो फ्लैट पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां और जजपा विधायक नैना चौटाला के नाम पर अलॉट हुआ था। वह 2019 से लेकर 2024 तक बाढड़ा सीट से विधायक रहीं। पिछले विधानसभा चुनाव में JJP पार्टी से 10 उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था और जजपा के पास 10 विधायक थे। हालांकि, 2024 के चुनाव में JJP का खाता भी नहीं खुल पाया है। खुद दुष्यंत चौटाला भी चुनाव हार गए है।
इसी वजह से विधानसभा सचिवालय की ओर से जजपा नेताओं को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस भेज दिया गया है। खबरों की मानें, तो JJP की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से फ्लैट खाली करने के लिए 3 महीने का समय मांगा गया था। लेकिन, विधानसभा सचिवालय से केवल 15 दिनों की राहत दी गई थी, जो 15 दिसंबर 2024 तक पूरी हो जाएगी। बता दें कि पिछली बार जजपा ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। हालांकि, इस बार के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जजपा और बीजेपी को गठबंधन टूट गया था। जिसके बाद जजपा पार्टी के लिए संकट खड़ा हो गया है। वहीं दुष्यंत चौटाला को पूरा भरोसा था कि उनकी पार्टी एक बार फिर किंगमेकर साबित होगी और उन्होंने आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ गठबंधन भी किया। लेकिन, न जजपा का एक भी उम्मीदवार जीता और न ही एएसपी का।
🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार