नई दिल्ली08जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 10:बजे की मुख्य खबरें……
*लॉरेंस गैंग में दरार, गोल्डी बराड़ अलग हुआ:* गोदारा का भी किनारा; सलमान के घर फायरिंग, मूसेवाला की हत्या जैसी वारदात साथ कर चुके
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: *हरियाणा सिरसा में महिला ने एकसाथ 4 बच्चों को जन्म दिया:* दो लड़के-दो लड़कियां, प्रेग्नेंसी के 3 महीने बाद पता चला, पति बोला- ये चमत्कार
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: *हरियाणा में 5 नए जिले बनने में रुकावट:* जाति जनगणना के फैसले से मुश्किल बढ़ी, शहर पैरामीटर में भी फिट नहीं
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: भरतपुर में गुर्जर समाज की महापंचायत आज, आरक्षण की करेंगे मांग
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: ‘मस्क के साथ अब संबंध खत्म’, जुबानी जंग के बीच बोले ट्रंप- डेमोक्रेट्स को फंड देने की भूल ना करें Tesla चीफ
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: *“पाकिस्तान के पास बहुत मज़बूत लीडरशिप है। जब यह बात मैं कहता हूँ तो कई लोगों पसंद नहीं आता है”-डोनाल्ड ट्रम्प*
(क्या पसंद नहीं आने की यह बात उन्होंने भारत के लिए कही)
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित भारतीय रेलवे के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ मूवमेंट के तहत लोगों ने साइकिल चलाई।
दिल्ली: ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान में शामिल होने पर अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने कहा, “यह हमारी सरकार की ओर से बहुत अच्छी पहल है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की और यह उनका ही विज़न है…यह अभियान पिछले 25 हफ्तों से चला आ रहा है… शहरों में यह अभियान और अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर शहरों में हम व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते…मैं आज यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं…”
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: मणिपुर | मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा निषेधाज्ञा जारी की गई है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे आदेशों का पालन करें।
इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल और काकचिंग जिलों में चार या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बिष्णुपुर में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है।
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: मणिपुर: मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर, मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में 7 जून की रात 11.45 बजे से 5 दिनों के लिए वीसैट और वीपीएन सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: दिल्ली: 7 जून को रात करीब 8:41 बजे दयालपुर थाने में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने पाया कि बेहोशी की हालत में नाबालिग लड़की को उसके पिता जेपीसी अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया उसके चेहरे पर चोट के निशान देखे और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। क्राइम और एफएसएल की टीमें फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं। बीएनएस की धारा 103(1), 66, 13(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुराग जुटाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं: दिल्ली पुलिस
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे।
वे आज मदुरै में तमिलनाडु भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी के राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है।
इससे पहले सरकार ने प्रत्येक को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: आज विधायक के पास कोई शक्ति नहीं है, वे बस इधर-उधर घूमकर वापस आ जाते हैं। जनता के काम करवाने में उनकी स्थिति कमजोर है-
रामकुमार गौतम विधायक सफीदों
[6/8, 10:33 AM] +91 99969 07052: * #breakingnews सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, बोले- जिस करप्शन की जानकारी मैंने पीएम को दी, उसी में मुझे फंसाया जा रहा*
जम्मू-कश्मीर के किरु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल होने के 15 दिन बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक ने चुप्पी तोड़ी।मलिक 11 मई से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने शनिवार को X पर पोस्ट के जरिए भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन किया। कहा ‘मैं पिछले लगभग एक महीने से अस्पताल में भर्ती हूं और किड़नी की समस्या से जूझ रहा हूं।’ उन्होंने बताया, ‘परसों सुबह से मैं ठीक था लेकिन आज फिर से मुझे ICU में शिफ्ट करना पड़ा। मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है। मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं। अगर आज मेरे पास दौलत होती तो मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाता। जिस मामले में मुझे फंसाना चाहते हैं, उस टेंडर को मैंने खुद निरस्त किया था, मैंने खुद प्रधानमंत्री को बताया था।’
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*