नई दिल्ली07मई25Sources: भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में 9 अलग-अलग स्थानों पर
स्थित एक दर्जन आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
• लक्ष्य सीमा से 100 किमी तक अंदर थे।
• एक दर्जन आतंकी ठिकानों की पहचान की गई, उन्हें ट्रैक किया गया और अटैक किया गया
• भारतीय वायुसेना ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
• भारतीय सशस्त्र बलों ने उन आतंकी कैंपों को चिन्हित और निशाना बनाया जो भारत पर कई हमलों के पीछे थे…
निशाना बनाए गए आतंकी ठिकाने:
1. बहावलपुर – अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी अंदर स्थित, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय।
2. मुरीदके – सांबा के सामने सीमा से 30 किमी अंदर, लश्कर-ए-तैयबा का कैंप। 26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादी यहीं से थे।
3. गुलपुर – पुंछ-राजौरी से 35 किमी एलओसी के अंदर। 20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हमला और जून 2024 में यात्रियों की बस पर हमले की जड़ें यहीं से जुड़ी हैं।
4. लश्कर कैंप सवाई – पीओजेके के तंगधार सेक्टर में 30 किमी अंदर। इससे जुड़े हमले: 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग, और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम।
5. बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।
6. लश्कर कोटली कैंप – राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी अंदर। लश्कर का बमबारी प्रशिक्षण केंद्र, 50 आतंकवादियों की क्षमता।
7. बरनाला कैंप – राजौरी के सामने एलओसी से 10 किमी अंदर।
8. सरजाल कैंप – जैश का कैंप, सांबा-कठुआ के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर।
9. महमूना कैंप – अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी अंदर, सियालकोट के पास, हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण केंद्र।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*