August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली07मई25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली07मई25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*नई दिल्ली07मई25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

*ऑपरेशन सिंदूर से भारत का संदेश साफ, छेड़ोगे तो कहीं का नहीं छोड़ेंगे*

*ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया, पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं; मोदी बोले- ये तो होना ही था,*

*अगर पाकिस्तान ने तनाव बढ़ाया तो देंगे करारा जवाब, अजित डोभाल ने पाक को चेताया, दुनिया को दिया साफ संदेश*

*ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी कैबिनेट की बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी Operation की जानकारी; कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई*

*एयर स्ट्राइक के बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान, पाक रक्षा मंत्री ने कहा- भारत के साथ तनाव ‘खत्म’ करने के लिए तैयार*

*1* सरकार ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के साथ होगी चर्चा; एकजुट पूरा देश

*2* NSA डोभाल ने 8 देशों के समकक्षों से की बात, पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई की दी सूचना

*3* ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की तारीफ की; पूरी कैबिनेट ने थपथपाई मेज

*4* हम सरकार और सेना के साथ, हर कदम का समर्थन; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल

*5* पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक,देश में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल, हमले से बचने के तरीके सिखाए जा रहे, युद्ध के हालात से निपटने की तैयारी

*6* गृह मंत्रालय अलर्ट, अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द; ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक में चरम पर तनाव

*7* सेना ने लौटाई विधवाओं की मुस्कान, PM को थैंक्यू; ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं पहलगाम की पीड़िताएं

*8* ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का बड़ा फैसला, जम्मू-अमृतसर समेत 9 एयरपोर्ट 10 मई तक रहेंगे बंद

*9* मोदी बोले- 2040 तक भारतीय एस्ट्रोनॉट चांद पर जाएगा, चंद्रयान 2 कामयाब मिशन रहा, जल्द भारतीय अंतरिक्ष यात्री स्पेस में होगा

*10* ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पत्नी समेत पूरा परिवार खत्म, बोला- अच्छा होता मैं भी मर जाता

*11* ‘जिन बहनों ने अपना सिंदूर खोया, हमारी सेना ने उसका बदला लिया’, Operation Sindoor को लेकर बोले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों

*12* पाक ने फिर गलती की तो भारत का अगला वार हो 10 गुना ज्यादा मजबूत: रिटायर्ड जनरल केजेएस ढिल्लों

*13* राजस्थान में जयपुर-कोटा समेत कई शहरों में मॉक ड्रिल, हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया; बाड़मेर में बंद किए गए बाजार

*14* अटारी बॉर्डर के गांवों में लोग बोले-सेना के साथ खड़े, फसल की कटाई पूरी, कोई डर नहीं, गांव छोड़ने को नहीं कहा गया

*15* आज KKR vs CSK, सीजन में दूसरी बार सामना होगा, ईडन गार्डन्स में चेन्नई को 2018 से नहीं हरा सकी कोलकाता

*16* पाकिस्तान पर स्ट्राइक का IPL में असर नहीं, शेड्यूल के मुताबिक 25 मई को कोलकाता में फाइनल; अभी 18 मैच बाकी

*17* पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक का बाजार पर नहीं दिखा असर, सेंसेक्स 106 अंक चढ़कर 80,747 पर बंद, निफ्टी भी चढ़ा; पाकिस्तानी बाजार 3.13% टूटा

*18* आंधी-बारिश से गुजरात में 14,बिहार में 5 लोगों की मौत, देश के 26 राज्यों मे तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, 4 राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी

*19* MRF का चौथी-तिमाही में मुनाफा 29% बढ़कर ₹512 करोड़, रेवेन्यू 11% बढ़ा, ₹229 डिविडेंड देगी कंपनी; टॉय-बैलून बनाने से हुई थी शुरुआत
*=============================*

Taza Khabar