नई दिल्ली07मई25मैं भी मर जाता तो अच्छा था…’ ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर बोला मसूद अजहर*
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं.
इस हमले के बाद दुखी मसूद अजहर ने कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता. एक बयान में कहा गया है, “मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं”
More Stories
रोहतास07मई25ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में जश्न का माहौल*
मिर्जापुर07मई25*किसी भी आपदा तथा एअर स्ट्राइक के दौरान बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया गया।
भागलपुर07मई25 खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्न*