December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली07दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे तक की देश व राज्यों की महत्वपूर्ण खबरें

नई दिल्ली07दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे तक की देश व राज्यों की महत्वपूर्ण खबरें

नई दिल्ली07दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे तक की देश व राज्यों की महत्वपूर्ण खबरें

[07/12, 3:59 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,चालक वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार,थाना मुंडाली के मेरठ गढ़ मार्ग की घटना
🆔फर्रुखाबाद :तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक सवारों को मारी टक्कर ,बुलेट सवार तीन सवारियां गंभीर रूप से हुई घायल ,तीनों घायलों को सीएचसी कमालगंज में कराया भर्ती ,एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया रेफर,थाना कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर के पास की घटना
[07/12, 4:01 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: बीटेक के छात्र को अगवा कर जमकर पीटा,बीटेक के छात्र को कार सवार युवकों ने किया अगवा,कार सवार युवकों ने लेनदेन के विवाद में किया अगवा,बीटेक छात्र सक्षम सचान को युवकों ने अगवा किया था,अविरल, अनिल और राज पर अगवा करने का आरोप,जानकीपुरम से अगवा कर लेकर पहुंचे थे मोहनलालगंज,पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई,जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 का मामला
🆔जालौन: संदिग्ध हालातो में युवक की फांसी लगाने से मौत,कमरे में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,कोंच कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की घटना
[07/12, 4:02 pm] +91 98379 83732: पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट आगरा द्वारा #थाना_सदर_बाजार का वार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय के अभिलेखों, महिला/साइबर हेल्पडेस्क, बैरिक, बी.पी.ओ चार्ट व असलहा का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।
[07/12, 4:03 pm] +91 94151 97071: 🆔 लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार थाने पर धरना प्रदर्शन,नगर निगम के अधीन काम करने ड्राइवरों वालों का विरोध ,‘लखनऊ स्वच्छता अभियान’ के चालकों का धरना प्रदर्शन,कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के चालक की पिटाई का विरोध,गोमती नगर विस्तार में रह कर कूड़े की गाड़ी चलाता है,खड़गापुर निवासी शिवम यादव पुत्र शंकर ने की पिटाई,शिवम की गाड़ी में ठोकर लगने पर की थी जमकर पिटाई,घायल मेमराज को लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती,आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रदर्शनकारी कर रहे हैं मांग

🆔चित्रकूट: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,टक्कर से 21 वर्षीय युवक की मौके पर हुई मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल,सूचना पर पहुंची पुलिस,बरगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 35 के पास की घटना
[07/12, 4:04 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया- , पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट ,धारदार हथियार, ईंट से की निर्मम हत्या ,घरेलू विवाद में पत्नी ने पति की हत्या की,पुलिस ने कातिल पत्नी को किया अरेस्ट,हत्या में इस्तेमाल ईंट, हथियार बरामद , सदर कोतवाली थाना क्षेत्र बरवा गोरथाने में हत्या.
🆔बदायूं – कार ने 6 वर्षीय बच्ची को टक्कर मारी, मौके पर मौत, सड़क पार करते समय कार की टक्कर से हुआ हादसा, आलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं चौकी के बिचपुरी की घटना.
[07/12, 4:05 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- चाइनीज मंझे में फंसा उल्लू का रेस्कयू, घायल उल्लू को इलाज के बाद वन विभाग ने लिया कब्जे में , शहर कोतवाली के विकास भवन परिसर का मामला.
🆔ललितपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में बैंककर्मी की मौत,मैनेजर के घर दारू पार्टी के दौरान बैंक कर्मी की मौत,ड्यूटी के बाद बैंक मैनेजर के घर पर हो रही थी पार्टी,मृतक के भाई ने मैनेजर पर हत्या का लगाया आरोप,शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप,ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी की घटना.
[07/12, 4:06 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा – बटेश्वर रेलवे हॉल्ट पर मिला अधेड़ का शव,फांसी के फंदे पर लटका मिला अज्ञात का शव,हॉल्ट के खिड़की से लटका शव देख हडकंप,शव की शिनाख्त करने में जुटी स्थानीय पुलिस
🆔सीतापुर – छात्रों से भरा तेज रफ्तार ई रिक्शा पलटा,हादसे में 3 छात्र गंभीर रूप से हुए घायल,ई रिक्शा में सवार थे लगभग दस छात्र,लोहिया इण्टर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे थे,दूसरे ई रिक्शा से सीएचसी में कराया गया भर्ती,थाना तंबौर क्षेत्र के असईपर गांव के पास की घटना.
[07/12, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग का एक कारनामा,इंजीनियरिंग कॉलेज से खुर्रम नगर तक खंभे गायब हुए,मुंशी पुलिया से पॉलिटेक्निक तक खंभे गायब हो गए,फ्लावर के काम के दौरान डिवाइडर पर लगे खंभे हटाए गए थे,जिन्हें आरआर विभाग के स्टोर में जमा करना था,मामले में अब नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं.
🆔फर्रुखाबाद – दिनदहाड़े हत्या से गांव में फैली दहशत,दो पक्षों में हो रहा था आपसी विवाद,नाबालिक नल से भर रहा था पानी,विवाद में लाइसेंसी राइफल से हुई फायर,गोली लगने से घटनास्थल पर हुई मौत,मृतक कक्षा 12 का था छात्र, परिजनों में कोहराम,पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को कब्जे में लिया,कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के करमचंद गांव में हत्या.
[07/12, 4:10 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर – पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे 22 गोवंश बरामद,पुलिस कार्यशैली से नाराज हिन्दू संगठन धरने पर बैठे,हिन्दू संगठन ने पुलिस पर गोवंश को लेकर गंभीर आरोप,खमरिया पुलिस पर गोवंशों की तस्करी के लगाए आरोप.
🆔आगरा – नाले में डूबकर बच्चे की मौत का मामला ,आक्रोशित महिलाएं पहुंचीं तहसील ,महिलाओं ने ठेकेदार के खिलाफ की शिकायत ,खेलते समय नाले में डूबकर बच्चे की हुई थी मौत , आगरा में बाह के बटेश्वर पंजाय का मामला .
[07/12, 4:14 pm] +91 94151 97071: अयोध्या में फंस गई वंदे भारत ट्रेन।
पटना से वाराणसी होते हुए लखनऊ (गोमतीनगर) वाली वंदे भारत ट्रेन अयोध्या रेलवे स्टेशन पर घंटा भर से खड़ी है। आगे का रूट ही क्लियर नहीं।
यात्रियों को कोई जानकारी नहीं। हंगामा हो रहा है।
22345 पटना गोमतीनगर वंदे भारत ट्रेन प्रबंधन की लापरवाही का शिकार।
[07/12, 4:16 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली – दवा व्यवसायी द्वारा पत्रकारों पर लगाए गए आरोपों का मामला,रायबरेली के पत्रकारों ने अलग-अलग तहसीलों में सौंपा ज्ञापन,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, ऊंचाहार प्रेस क्लब के बैनर तले ज्ञापन,सीएम को संबोधित सौंपा गया ज्ञापन,नोटों के बंडलों की जांच की मांग.
[07/12, 4:17 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- वजीरगंज थाना क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी, पंखे से लटककर उत्कर्ष शर्मा ने आत्महत्या की, गोलागंज के हाता फकीर मोहम्मद का मामला.
🆔गोरखपुर में नाला खुदाई के दौरान गिरी बाउंड्री, बिजली विभाग की बाउंडरी खुदाई के दौरान गिरी, बाउंडरी गिरने से 5 मजदूर दबकर हुए घायल,एक की हालत गंभीर, 4 को मामूली चोट, राजघाट क्षेत्र के नार्मल के बिजली विभाग की दीवार गिरी.
[07/12, 4:17 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – बिना सेफ्टी बेल्ट कर्मचारी पोल पर चढ़कर कर रहे काम,बिजली के तार पर बैठकर रस्सी से खींचा जा रहा वायर,बिजली ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा बिना सेफ्टी के काम,कपूरथला पावर हाउस इलाके के सेक्टर-बी का मामला.
[07/12, 4:19 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,युवक की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका,परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी,कोतवाली शिवली क्षेत्र के पकरा के पास की घटना.
🆔फतेहपुर : पुलिस और इनामी आरोपी के बीच मुठभेड़,25,000 के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान संदिग्ध ने पुलिस पर चलाई गोली,जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में लगी गोली,1 अवैध तमंचा, 2 खोखा, बिना नंबर की बाइक बरामद,अपराधी पर कानपुर,फतेहपुर में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज ,इंटेलिजेंस विंग, थाना थरियांव पुलिस,सर्विलांस की कार्रवाई.
[07/12, 4:20 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, नाले में गिरी ,नाले में कार के गिरने से आस-पास मचा हड़कंप सपुलिस ने कार में सवार 3 लोगों को सकुशल निकाला ,नींद आने से कार डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी,कार में एक युवती सहित तीन लोग थे मौजूद ,नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र की घटना.
🆔आगरा : शादी के 12 दिन बाद नवविवाहिता की हत्या,चाकू से गोदकर नवविवाहिता की हत्या करने का आरोप,पग फेरों से पहले दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या की,शव को एसएन इमरजेंसी पर छोड़कर फरार हुए ससुरालीजन,विवाहिता के पेट से निकल रहा था खून- नवविवाहिता के पिता,नवविवाहिता के परिजनों ने थाना ताजगंज में शिकायत की,आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला.
[07/12, 4:22 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
12 दिसंबर को 3.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच मामले में सुनवाई करेगी.
🆔सीतापुर : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ,चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई अपनी जान,पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को कराया सीधा ,बिसवा थाना क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर हादसा.
[07/12, 4:23 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : रिश्वत मांगने वाले कानूनगो राजीव तिवारी पर एक्शन नहीं,कानूनगो राजीव तिवारी ने 53 हजार रिश्वत मांगी थी,किसान ने अफसरों को वीडियो दिखाकर शिकायत की थी,SDM बृजेश वर्मा ने पीड़ित की गुहार को अनसुना किया,सीएम जनता दरबार में शिकायत करेगा पीड़ित किसान,लखनऊ में मोहनलालगंज के भोला पुरवा का मामला.
[07/12, 4:25 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर,जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला हाईकोर्ट पहुंचा,हिन्दू पक्ष की याचिका की पोषणीयता को HC में दी गई चुनौती,जिला जज जौनपुर ने हिंदू पक्ष की याचिका को पोषणीय माना है,मस्जिद की तरफ से वक्फ़ बोर्ड ने HC में जिला जज फैसले को चुनौती दी ,9 दिसंबर को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी,स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में याचिका दाखिल की ,अटाला मस्जिद में पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की ,याची का कहना है कि अटाला मस्जिद नहीं वह अटाला देवी मंदिर है,फिरोज ने कब्जा करके मंदिर को नष्ट कर मस्जिद बनाया था-याची,मुस्लिम पक्ष ने याचिका की पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी.
[07/12, 4:26 pm] +91 91981 25273: *बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में लगाई गई आग, कई मूर्तियों जलीं; ISKCON ने किया बड़ा दावा*

_बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने दावा किया किया बांग्लादेश के ढाका में एक इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई। आग के चलते भगवान कृष्ण की मूर्ति भी जल गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।_
[07/12, 4:26 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा : निर्माणाधीन मकान में राजगीर ने दी जान ,मकान में फांसी लगाकर मिस्त्री ने दी जान ,आराध्या धर्म कांटा के पास लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

🆔बरेली : ईको कार को बचाने के चलते मैजिक गाड़ी पलटी,आरबीएमआई कॉलेज के आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायलघायल छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,हादसे के बाद ईको चालक मौके से हुआ फरार ,हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बरेली पीलीभीत हाईवे पर हादसा.
[07/12, 4:29 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद : तेज रफ्तार दो बाइकों में जोरदार टक्कर,हादसे में एक की मौत, 3 लोग घायल,तीनों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिलारी इलाके के मुरादाबाद-आगरा हाईवे की घटना
🆔मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार डबल डेकर बस ट्रक में घुसी,चालक सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,हादसे के दौरान बस में सवार थे 30 लोग,थाना राया इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा.
[07/12, 4:30 pm] +91 91981 25273: *महाराष्ट्र चुनाव के बाद MVA में पड़ने लगी दरार…अबु आजमी बोले-‘हिंदुत्व का एजेंडा चला रहे उद्धव’, लिया बड़ा निर्णय*

_महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक महीने के भीतर ही महाविकासअघाड़ी में दरार पड़नी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने उद्धव गुट वाली शिवसेना पर आरोप लगाया है कि वह हिंदुत्व का एजेंडा चला रही है। आजमी ने कहा कि वह अखिलेश यादव से बात करेंगे और समाजवादी पार्टी महाविकासअघाड़ी से अलग हो जाएगी।_
[07/12, 4:30 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई : जमीनी विवाद में चलीं लाठियां, हुई फायरिंग,7 घायलों को CHC शाहाबाद में कराया गया भर्ती,2 लोगों समेत 1 किशोरी की हालत गंभीर,गर्रा नदी के आसपास रेतीली जमीन पर हुई लड़ाई ,शाहाबाद कोतवाली के नसीरपुर गांव क्षेत्र का मामला

🆔हरदोई: कोर्ट के आदेश पर दो स्टॉफ नर्स गिरफ्तार,प्रसव के लिए मांगे गए थे 2500 रूपए,प्रसव के बाद शिशु की इलाज के दौरान मौत,न्यायालय के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा,हरदोई की बिलग्राम सीएचसी का मामला
[07/12, 4:31 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज-सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सरकार बनने पर हमारे पास 3 चुनौतियां थी….
[07/12, 4:33 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : बाइक सवार सरकारी टीचर को कार ने मारी टक्कर,सरकारी टीचर हुआ गंभीर घायल, एसपी ने भेजा अस्पताल,एसपी ने एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल को भेजा सरकारी अस्पताल,घायल की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव भवन पर हुआ हादसा

🆔बांदा: अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई ,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल ,गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर,नवाब टैंक के पास नरैनी रोड की घटना
[07/12, 4:36 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ जलकल विभाग अपने चहेतों पर मेहरबान ,सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा नौकरी पर रखा गया ,जलकल विभाग सर्विस पूरी कर चुके लोगों पर मेहरबान ,तीन सेवानिवृत्त पीएसएस को दोबारा रख लिया गया,जलकल में 1 साल के कार्यकाल के लिए रख लिया गया,पेंशन के साथ PSS का वेतनमान देगा जलकल विभाग,सेवा विस्तार में शासन की गाइडलाइन को दरकिनार किया
🆔संभल : मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा का मामला,भड़काऊ पोस्ट डालने वाले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट,साइबर क्राइम थाने में दारोगा ने कराई रिपोर्ट दर्ज,वीडियो एडिट कर किसी पोर्टल चैनल पर दिखाया था
[07/12, 4:37 pm] +91 99935 10721: *MP के लिए अच्‍छी खबर: 12 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन, कार्यकर्ता और सहायिका के पद भी स्वीकृत*

भोपाल। मध्य प्रदेश की 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों में उन्नयन किया गया है। हाल ही में मंत्रिपरिषद द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया गया था। सभी 12670 उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आंगनवाड़ी सहायिका (प्रत्येक आंगनवाड़ी) के पद की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व में संचालित इन मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र में एक दिसंबर 2024 से परिवर्तित माना जाएगा।

आयुक्त महिला बाल विकास सूफिया फारूकी वली ने बताया कि पूर्व से कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उस केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ रहकर कार्य करेंगी।

वर्तमान में जिन उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता का पद रिक्त हैं, वहां निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता अनुसार ही नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी।

इसी तरह सहायिका के नए सृजित पदों पर भी नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि इन रिक्त पदों की नियुक्ति एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in के माध्यम से होगी।

मंत्रिपरिषद द्वारा 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका तथा केंद्रों के पर्यवेक्षण के लिए कुल 476 पर्यवेक्षक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
[07/12, 4:38 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर ज़िला जेल में बंद बंदी की हालत बिगड़ी,अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में बंदी की मौत ,2022 से हत्या के मामले में जेल में बंद था,भीरा के बसतौली का रहने वाला था मृतक
🆔आगरा : अचानक छत से गिरा युवक ,गम्भीर हालत में सीएचसी में भर्ती ,शराब के नशे मे बताया जा रहा युवक,बाह थाने के कस्बे का मामला
[07/12, 4:40 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र,समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा का रिश्तेदार होने से किया
इनकार,प्रवेश कुमार मिश्रा मेरे रिश्तेदार नहीं-माता प्रसाद पांडेय,प्रवेश कुमार मिश्रा पर महानगर कोतवाली में दर्ज हुआ है मामला,भ्रष्टाचार के मामले में महानगर कोतवाली में दर्ज हुआ है मामला,उच्च स्तरीय समिति गठित कर मामले की जांच की मांग
[07/12, 4:40 pm] +91 87658 77512: *🏵️CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024:10वीं पास लड़कियों को मिलेगी हर महीने 500 रुपए स्कॉलरशिप, ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया*

*केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने गर्ल चाइल्डस को आर्थिक मदद करने के लिए एक नई स्कॉलरशिप शुरू की है। ये स्कॉलरशिप हर वर्ष रेनुअल की जाती है।*

*CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए 23 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए 10वीं पास छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं।*

`इकलौती संतान होना जरूरी`

इसमें ऐसी छात्राएं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, तो सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का फायदा ले सकती हैं।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए CBSE की कुछ शर्तें जरूरी हैं। ये स्कॉलरशिप CBSE असोसिएट स्कूल की छात्राओं के भी काम आ सकती है। इसमें हर महीने 500 रुपए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

`23= दिसंबर 2024 तक होगा रजिस्ट्रेशन`

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए 23 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन होगा।

ये रजिस्ट्रेशन विंडो सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (रिन्यूवल) के लिए भी ओपन कर दी गई है। जहां पेरेंट्स और स्टूडेंट्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी चेक कर सकते हैं।

`ऐसे करें अप्लाई`

CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन एप्लिकेशन स्कॉलरशिप 2024 पर क्लिक करें।
सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 पर क्लिक करें
रोल नंबर और जन्म तारीख दर्ज करें।
फॉर्म सब्मिट करने से पहले सभी जानकारियां दर्ज करें।
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एप्लिकेशन को वेरीफाई करें।
फॉर्म सब्मिट करें।
[07/12, 4:40 pm] +91 87658 77512: *🏵️हाइकोर्ट का आदेश, अब 3 साल पूर्व में मामले नहीं खोल पाएगा आयकर विभाग*

आप अगर टैक्सपेयर्स हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, इनकम टैक्स से जुड़े एक मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने अहम फैसला सुनाया है। इस खबर से उन टैक्सपेयर्स में खुशी की लहर दौड़ी है जिन्हें इनकम टैक्स की तरफ से नोटिस मिल रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग कई साल पुराने मामलों को खंगाल रहा था और टैक्सपेयर्स को नोटिस (Income Tax Notice) भेजे जा रहे थे। इनकम टैक्स के मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने टैक्सपेयर्स को राहत दी है।

हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब 3 साल से पुराने और 50 लाख रुपये से कम के आयकर मामलों में री-असेसमेंट नहीं हो सकता है। कहने का मतलब है कि अब आयकर विभाग री-असेसमेंट (Re-assessment) के मामलों पर कार्रवाई नहीं कर सकता है। वहीं, एक ओर हाई कोर्ट ने इस बात को भी क्लियर किया है कि अगर टैक्सपेयर्स की इनकम 50 लाख से ज्यादा है तो इनकम टैक्स विभाग उस मामले को दोबारा से खोल सकता है।

*■ री-असेसमेंट को लेकर नया IT कानून*
बजट 2021-22 के दौरान री-असेसमेंट (re-assessment) को लेकर नया इनकम टैक्स कानून बनाया गया था। जिसमें 6 साल से री-असेसमेंट समयसीमा को घटाकर 3 साल कर दिया गया था। 50 लाख से ज्यादा और सीरीयस फ्रॉड में 10 साल तक री-असेसमेंट हो सकती है।
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी कभी भी लोगों को पुराने मामले खोलकर नोटिस भेज देते थे। ऐसे में ये उनलोगों के लिए राहत भरी खबर है जिनको इनकम टैक्स विभाग से नोटिस (IT Notice) मिल जाता था। दिल्ली हाई कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भेजने की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए धारा 148 के तहत फैसला सुनाया है। जिससे वह समय के भीतर ही मामलों को फिर से खोलने के लिए नोटिस जारी कर सकता है।

*याचिकाकर्ताओं ने क्या कहा?*
कोर्ट में याचिकाकर्ताओं का कहना था कि ऐसे मामलों में जहां आय (टैक्स असेसमेंट से छूट गई आय) 50 लाख रुपये से कम है, धारा 149 (1) के खंड (ए) में तय तीन साल की सीमा की अवधि लागू होनी चाहिए। *10 साल की विस्तारित सीमा अवधि केवल तभी लागू होगी जब आय 50 लाख रुपये से अधिक हो।*
दूसरी ओर, आयकर अधिकारियों (income tax officer) ने तर्क दिया कि आशीष अग्रवाल (मई, 2022) के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले और बाद में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर को देखते हुए ऐसे नोटिस वैलिड हैं।

*ट्रैवल बैक इन टाइम सिद्धांत गलत*
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील दीपक कुमार का कहना है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने माना है कि सीबीडीटी के निर्देश में निहित ‘ट्रैवल बैक इन टाइम’ सिद्धांत कानून की दृष्टि से गलत है। यह एक स्वागत योग्य निर्णय है, जो उन टैक्सपेयर्स की मदद करेगा जो री-असेसमेंट कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
यह उन टैक्सपेयर्स (taxpayers) के लिए भी फायदेमंद होगा जिन्होंने रिट याचिका दायर नहीं की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वित्त मंत्री के भाषण और वित्त विधेयक, 2021 के प्रावधानों की व्याख्या दोनों के अनुसार, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के लिए री-असेसमेंट की समय सीमा छह से घटाकर 3 साल कर दी थी।
[07/12, 4:41 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ में कल शहीद दिवस का होगा आयोजन,तेग बहादुर जी के शहीद दिवस पर आयोजन,कल शाम 6 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा,राजेंद्र नगर कार्यालय भारती भवन में कार्यक्रम
[07/12, 4:45 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*1* अमित शाह का दावा- 2014 के बाद गरीबी से बाहर आए 25 करोड़ लोग, PM ने लक्ष्य को हकीकत में बदला

*2* अहमदाबाद में गुजरात लोक सेवा ट्रस्ट के वार्षिक कार्यक्रम में कहा, ‘एक सरकार अकेले इतना बड़ा काम नहीं कर सकती अगर ट्रस्ट, व्यक्ति और सेवा संगठनों को साथ लाया जाए, तो हम जल्दी ही इस समस्या से बाहर निकल सकते हैं।

*3* कल तक टला किसानों का दिल्ली कूच, सरकार को बातचीत का अल्टीमेटम; आज पंजाब में BJP नेताओं का घेराव

*4* महाराष्ट्र में ईवीएम पर बवाल: आदित्य ठाकरे बोले- विपक्षी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, अजित का तंज- ECI-कोर्ट जाएं

*5* अजित पवार को क्लीन चिट: विपक्ष का तंज- भाजपा की वॉशिंग मशीन में सब साफ; डिप्टी CM बोले- सभी को अपील का अधिकार

*6* ममता बोलीं-INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिला तो लीड करूंगी, सपा और शिवसेना-UBT ने समर्थन किया; भाजपा बोली- विपक्ष को राहुल पर भरोसा नहीं

*7* वाराणसी में बोले CM योगी- हमारा देश सुरक्षित तो हमारा धर्म सुरक्षित, इसके बाद ही हम सुरक्षित

*8* असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कैबिनेट का विस्तार किया, 4 नए मंत्रियों ने शपथ ली

*9* राजस्थान -सांवलिया सेठ मंदिर में धन की वर्षा, अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा, गिनती जारी

*10* कश्मीर के 9 जिलों में पारा माइनस में, सबसे कम जोजिला में -19°C; UP समेत 17 राज्यों में कल से कोहरा, 77 ट्रेनें रद्द

*11* ‘तुरंत बंद करो हिंदू विरोधी हमले’, अमेरिकी नेता ने बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता,

*12* एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 337 पर ऑलआउट,66 पर भारत को तीसरा झटका, राहुल-यशस्वी के बाद कोहली आउट, बोलैंड को दूसरी सफलता
*==============================*
[07/12, 5:02 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: जिला चिकित्सालय में समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य-जिपं. सीईओ

समय पर उपस्थित नही रहने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध होगी विधिसंगत कार्यवाही

अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे) 7 दिसंबर 2024/ एसडीएम अनूपपुर के द्वारा शनिवार 7 दिसम्बर 2024 को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति परिलक्षित नही होने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में निर्धारित समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने चिकित्सकों की बैठक लेकर चिकित्सकों की उपस्थिति की समीक्षा की। अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि समय पर उपस्थित नही होने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम अनूपपुर महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया तथा जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक उपस्थित थे।
[07/12, 5:08 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 2024

अमरकंटक एवं ग्राम पंचायत बीजापुरी में महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूकता संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)07 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत गुरूवार को पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बीजापुरी में महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा ने नारी सशक्तिकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान ग्राम पंचायत बीजापुरी की सरंपच सुभद्रा द्वारा लोगों को बाल विवाह नहीं करने, बालिकाओ को शिक्षित करने तथा महिलाओं के लिये सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने की समझाईश दी गई। इसी प्रकार ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े के तहत शुक्रवार को पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा मंदिर परिसर में महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आपातकालीन हेल्पलाईन (112), महिला हेल्प लाईन (181), चाईल्ड हेल्पलाईन (1098), साईबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1030, वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाईन 07659-299101 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा ने कहा कि हमें बच्चों को गुड टच, बेड टच की जानकारी देनी चाहिए, जिससे किसी भी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। इस दौरान पर्यटन प्रबंधक अजय अग्रवाल ने पर्यटन स्थल अमरकंटक में पर्यटन विकास पर जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए जिले में मौजूद अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक स्वाति लिल्हारे, पोषण अभियान के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र चौधरी, पुलिस एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।
[07/12, 5:21 pm] +91 99935 10721: *मास्टर ट्रेनर सुधारेंगे 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, हर स्कूल में वार्डन टीचर भी होंगे तैनात*
*✍️ रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर, राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन जिलाध्यक्ष मैहर*

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली है। अब करीब तीन माह का समय शेष है। स्कूल शिक्षा विभाग इस बार सरकारी स्कूलों का 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिए नई पहल कर रहा है। खासतौर पर 10वीं में इस बार बेस्ट ऑफ फाइव योजना समाप्त हो गई है। इस कारण परिणाम सुधारने के लिए विभाग विशेष तैयारी में जुटा है। इस बार राज्य स्तर पर विषयवार मास्टर ट्रेनर चयनित किए गए हैं, जो जिले के सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे।

*10वीं और 12वीं के शिक्षकों को दूसरे कार्य में नहीं लगाया जाएगा*
साथ ही सभी स्कूलों में वार्डन शिक्षक तैनात किए जा रहे हैं, जो प्रत्येक विद्यार्थी की मॉनीटिरंग करेंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सभी जिले के संयुक्त संचालक, जिला शिेंक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशित किया गया है कि 10वीं व 12वीं में पढ़ाने वाले शिक्षकों को किसी भी स्थिति में गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाए।

*मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया है*
इस बार प्रोजेक्ट बेस लर्निंग पद्धति अपनाई गई है। इसमें विद्यार्थियों की समस्या को पहचानकर प्रोजेक्ट द्वारा हल कराने का प्रयास किया जाता है। प्रदेश के 274 सीएम राइज स्कूलों के 32 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर चयनित किया गया है। इन्हें एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। ये मास्टर ट्रेनर प्रत्येक संभाग के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

*वार्डन शिक्षक पांच विद्यार्थियों की लेंगे जिम्मेदारी*
प्रत्येक स्कूल में वार्डन शिक्षक बनाए जाएंगे।इन वार्डन शिक्षकों को पांच विद्यार्थियों की जिम्मेदारी दी जाएगी।ये वार्डन शिक्षक विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी से लेकर खान-पान,जागने व सोने से लेकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे ।हर सप्ताह की रिपोर्ट तैयार करेंगे।साथ ही प्रत्येक सप्ताह टेस्ट लेकर तैयारी को परखा जाएगा।

*छमाही परीक्षा के दौरान कक्षा लगाई जाएगी*
छमाही परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाली है। इस बार परीक्षा के बाद भी कक्षाएं लगाई जाएंगी,ताकि अगले दिन के विषय की तैयारी कराई जाए।सभी गतिविधियों के स्थान पर मुख्य विषयों को पढ़ाया जाए। शीतकालीन अवकाश के दौरान तीन वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास कराया जाए। विषय शिक्षक द्वारा निरीक्षण कर कमजोर बिंदुओं पर शैक्षणिक कार्य कराया जाए। कुछ स्कूल रविवार सहित छुट्टियों के दिन भी क्लास लगाकर तैयारी करा रहे हैं।

*मेधावी विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को दिखाया जाए*
विद्यार्थियों को विगत वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को दिखाकर उन्हें अच्छे अंक लाने के लिए मार्गदर्शित किया जाए। मंडल की वेबसाइट पर उपलबध है।

*ये पहल की जा रही है*
तिमाही परीक्षा के परिणात के आधार पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाए।

30 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूलों से चर्चा की जाए।

गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान में कम परिणाम वाले शिक्षकों से चर्चा की जाए।

परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर काल करें।

प्रेरणादायी वीडियो दिखाएं।

परीक्षा के बाद अधिकतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित या पुरस्कृत किया जाएगा।

तिमाही परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की अलग से कक्षा लगाई जाए।

*मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए*
विभाग इस बार बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर करने के लिए राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए हैं। ये संभाग स्तर पर शिक्षकों को तैयारी के संबंध में टिप्स देंगे। इसके अलावा प्रत्येक स्कूल में वार्डन शिक्षक भी बनाए गए हैं।
*- डीएस कुशवाहा, अपर संचालक, डीपीआई*
[07/12, 6:18 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: *मोहनलालगंज, लखनऊ।*

*तहसील क्षेत्र मोहनलालगंज के आदमपुर नौबस्ता गांव में धारा 24 की पैमाइश में फरियादी विनय कुमार पुत्र राम आसरे द्वारा लगाए गए आरोपों की सच्चाई का वीडियो फरियादी विनय ने बना कर मिडिया ग्रुपों में चल रही वीडियो का स्वयं ही खंडन किया है लगाए गए सारे आरोपों को निराधार बताया है एवं एसडीएम के कार्यों की प्रशंसा भी की है…………..*

*आप भी जरूर सुनिए विनय ने क्या कहा??*
[07/12, 7:21 pm] +91 94566 47591: बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा में आंतरिक कलह पर भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, “मैं पार्टी में ऐसा कुछ होते नहीं देख रहा हूं। कर्नाटक में ‘यतनाल बनाम विजयेंद्र’ जैसा कुछ नहीं है… हमने (विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को)एक कारण बताओ नोटिस दिया है जिसका जवाब नहीं आया है। जवाब आने पर पार्टी तय करेगी की क्या करना है… उसके आधार पर हम अगले कदम को तय करेंगे।”
[07/12, 8:18 pm] +91 70818 98620: 🅰️ *फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बकेवर थाना के लापरवाही पर उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।*
[07/12, 8:31 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “कांग्रेस ने INDIA गठबंधन को जिस तरह से चलाया है दूसरा कोई नहीं कर सकता।
[07/12, 8:36 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ:दुबग्गा में अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट का मामला,घायलों का हाल लेने KGMU पहुंचे कांग्रेसी नेता,डॉक्टरों और घायलों से मिलकर जाना हाल,घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की,कांग्रेसियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की,सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग

🆔सोनभद्र: बाइक की टक्कर में बच्ची समेत दो महिला घायल,हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़,स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल,डॉक्टरों ने घायल अधेड़ महिला को किया मृत घोषित,अन्य दो का उपचार कर दे दी गई छुट्टी,पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी,रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलथम गांव के पास घटना
[07/12, 8:38 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली:चोरी की सूचना पर जा रही पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर,टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार,जीप में सवार दरोगा 3 सिपाही गम्भीर रूप से घायल,सभी को इलाज के लिए सीएचसी से कराया गया भर्ती,सिंधौली चौराहे के सामने पीएनबी बैंक के सामने की घटना
🆔बलरामपुर: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो युवकों की मौत,ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान,तुलसीपुर से अयोध्या जा रही थी ट्रैक्टर ट्राली,थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई घटना,थाना कोतवाली देहात के बेलहा मोड के पास की घटना
[07/12, 9:21 pm] +91 75228 59004: *🅰️ब्रेकिंग न्यूज़*

मैनपुरी के जिलाधिकारी ने ऊंची आवाज में बात करने पर एक महिला फरियादी और उसकी बेटी को जेल भेजने का हुक्म दे दिया।

महिला कलेक्टर ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी थी। लिहाजा उसने अपनी समस्या पर जोर दिया तो डीएम अंजनी सिंह को अपना पद, रसूख और अहंकार सवार हो गया।

डीएम अंजनी कुमार सिंह को बेहद नागवार गुजरा की वो जिलाधीश हैं और किसी समस्या को लेकर उनसे कोई फरियादी ऊंची आवाज में कैसे बात करेगा। विधवा महिला और उसकी बेटी को पुलिस पकड़ ले गई।

सम्पूर्ण समाधान दिवस फरियादी के लिए जेल दिवस हो गया।

मीडिया में ये मामला वायरल है। लेकिन जिलाधिकारी के खिलाफ सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।
[07/12, 9:23 pm] +91 94151 97071: मैनपुरी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची विधवा महिला, उसकी बेटी ,फरियादी ने डीएम से की ऊंची आवाज़ में बात ,डीएम के आदेश पर पुलिस ने महिला, बेटी को भेजा जेल,फ़रियाद लेकर आई महिला और बेटी को भेजा जेल ,विधवा भूमि पर अवैध क़ब्ज़े की शिकायत लेकर पहुंची थी,डीएम के आदेश पर पुलिस ने विधवा उसकी बेटी को किया गिरफ्तार ,पीड़िता की डीएम से समाधान दिवस में हुई थी बहस ,थाना किशनी के संपूर्ण समाधान दिवस का मामला
[07/12, 10:04 pm] +91 98203 71177: यह है मोहिनी गौड़ा, जो कर्नाटक के अंकोला में एक बस स्टैंड पर एक फल विक्रेता हैं।

लेकिन वे प्रतिदिन अपने आस पास (अपनी दुकान के पास) फैले हुए या लोगो के द्वारा फैंके हुए कूड़ा कर्कट कचरे की साफ-सफाई रखती है।

अब किसी ने उनकी दिनचर्या को फोन के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और फिर यह बात हमारे पीएम-श्री नरेन्द्र मोदीजी के संज्ञान में आ गई.

मोदी जी ने अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान यह सुनिश्चित किया कि वह उनसे मिलेंगे । और फिर जब मोदीजी कर्नाटक पहुंचे तो वह महिला मोदीजी का स्वागत करने वाली विशेष अतिथि थीं।
इस तरह के छोटे-छोटे कार्य बड़े बड़े दिल जीत लेते हैं और जीवन में बदलाव का एक जरिया बन जाते है ।

*इस तरह हैक की जाती है ईवीएम. दिल जीतकर*…

She is Mohini Gowda, a fruit seller from a bus stand at Ankola, Karnataka.
Everyday she keeps her surroundings (near her stall) clean by picking the thrash. Someone captured her routine in phone, made it viral on social media and it came to notice of our PM-Shri. Narendra Modiji.

Modi ji made sure that he meets her, during his visit in Karnataka. She was the special guest to receive Modiji.
Such little gestures makes huge huge differences and some people claim EVM’s getting hacked.

*This is how EVM’s are hacked. By winning hearts*…
🙏🥰💐
[07/12, 10:25 pm] +91 98203 71177: *संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की एक और जीत! पूरी दुनिया में 21 दिसंबर को मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस*

संयुक्त राष्ट्र: अब पूरी दुनिया में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया। भारत के साथ ही अन्य देशों की कोशिशों से यह सफलता मिली है।

*भारत के साथ लिकटेंस्टीन, श्रीलंका, नेपाल, मैक्सिको और अंडोरा उन देशों के मुख्य समूह के सदस्य थे जिन्होंने 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘विश्व ध्यान दिवस’ शीर्षक वाले प्रस्ताव को शुक्रवार को सर्वसम्मति से पारित करने में अहम भूमिका निभाई।*
[07/12, 10:26 pm] +91 98203 71177: *जयपुर: जोधपुर हाईकोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी, पूछे गए 55 सवाल; गैंगस्टर का जवाब- ‘मुझे फंसाया गया*
*07 दिसंबर शनिवार 2024-25*

*जयपुर:* राजस्थान हाईकोर्ट में शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान दर्ज किए गए. गुजरात की साबरमती जेल से वीसी के जरिए बयान हुए. ट्रैवल्स व्यवसायी मनीष जैन से रंगदारी वसूली के मामले में लॉरेंस ने कोर्ट के सभी सवालों का जवाब देते हुए पूरे प्रकरण को झूठा बताया. पुलिस पर फर्जी कार्रवाई कर फसाने का भी आरोप लगाया. गैंगस्टर का कहना है कि मैं जेल में बंद था, ऐसे में मोबाइल पर धमकाना संभव नहीं है. दरअसल, 17 मार्च 2017 को जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में निजी ट्रेवल्स मालिक मनीष जैन ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिलने की रिपोर्ट दी थी.

*जानिए आखिर क्या है पूरा मामला:*

पीड़ित ने रिपोर्ट कि उसकी दुकान पर 2 लोगों ने फायरिंग करने का प्रयास किया था. लेकिन रिवॉल्वर में गोली फंस जाने की वजह से फायर नहीं हो सका. मामले में निजी ट्रेवल्स के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे थे. इस फायरिंग के बाद मनीष जैन के मोबाइल पर अंतरराष्ट्रीय कॉल से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भी आई थी और उ
[07/12, 10:26 pm] +91 98203 71177: *फायर बनकर ‘पुष्पाराज’ ने दुनिया भर में मचाया कोहराम, दो दिन में रच डाला इतिहास*

_पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। पुष्पाराज का क्रेज भारत में ही नहीं दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है।_
[07/12, 10:26 pm] +91 98203 71177: *वक्फ बोर्ड ने कानून को हाथ में लेकर जगह-जगह ज़मीनों पर कब्ज़ा किया… यहां तक कि ये कह दिया कि संसद भवन भी उनकी संपत्ति है इससे इस देश के कानून पर, संविधान पर उंगली उठ रही है: सनातन बोर्ड की मांग पर बात करते हुए बोले बागेश्वर धाम के पीठीधीश्वर पंडित धीरेंद्र शाष्त्री।*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.