August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली07जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर09बजे  देश*औऱ बिदेश की मुख्य खबरें........

नई दिल्ली07जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर09बजे  देश*औऱ बिदेश की मुख्य खबरें……..

नई दिल्ली07जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर09बजे  देश*औऱ बिदेश की मुख्य खबरें……..

हरियाणा के कई गांवों की किस्मत अब चमकने वाली है, क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में गांवों को आदर्श बनाया जाएगा। सरकार ने ग्राम पंचायतों को आदर्श सौर गांव बनने की दिशा में योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सबसे अधिक सोलर पैनल लगवाने वाले गांव को एक करोड़ रुपये की विशेष अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना में झज्जर जिले के 29 ऐसे गांवों को शामिल किया गया है, 2011 की जनगणना अनुसार जिनकी आबादी 5 हजार से ज्यादा है।

इस विषय में जानकारी देते हुए DC स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलायी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में एक आदर्श सौर गांव बनाना है। इन चयनित गांवों में सोलर उपकरणों को अपनाने की 6 महीने की प्रतिस्पर्धा 3 जून से शुरू हो चुकी है जोकि 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांव को मॉडल सोलर ग्राम बनाया जाएगा। चुने हुए गांवों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे।
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *विश्व पर्यावरण दिवस पर बद्दी रहा देश का सबसे प्रदूषित औद्योगिक क्लस्टर, यह रही वजह*

ओजोन स्तर बढऩे से 249 पर पहुंच गया एक्यूआई
बढ़ा तापमान और रासायनिक प्रतिक्रियाएं बनीं वजह
विश्व पर्यावरण दिवस पर बद्दी देश का सबसे प्रदूषित औद्योगिक क्लस्टर घोषित हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पांच जून के जारी आंकड़ों के मुताबिक बद्दी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 रिकार्ड किया गया, जो देश में सबसे खराब स्तर रहा। खास बात यह रही कि इस प्रदूषण के लिए न तो धूल जिम्मेदार रही और न ही कारखानों का धुआं, बल्कि यह स्थिति ओजोन गैस के स्तर में तेज बढ़ोतरी के कारण बनी। बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि 25 मई को ओजोन का स्तर 83 था, जो क्रमश:26 मई को 94, 31 मई को 168, पहली जून को 177 और पांच जून को 249 तक जा पहुंचा। छह जून को यह गिरकर 189 रहा, लेकिन तब तक यह बद्दी को देश के सबसे प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल कर चुका था।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे सामान्य प्रदूषक अच्छे से संतोषजनक स्तर में दर्ज किए गए। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के
सदस्य सचिव अनिल जोशी ने बताया कि यह बढ़ोतरी ओजोन के कारण हुई और इसमें चिंता जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक्यूआई में आई यह तेज बढ़ोतरी फैक्टरियों के धुएं या सडक़ों की धूल से नहीं, बल्कि लगातार अस्थिर हो रहे तापमान और सूर्य प्रकाश की तीव्रता से संबंधित है। पांच जून को आई हीट वेव ने इस प्रभाव को और अधिक तीव्र बना दिया। विशेषज्ञों के अनुसार ओजोन तब बनती है, जब वायुमंडल में मौजूद नाइट्रोजन ऑक्साइड और वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स सूर्य की रोशनी में आपस में रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं। बद्दी में प्रतिदिन लगभग 20000 वाहन चलते हैं और भारी मात्रा में औद्योगिक ईंधन जैसे कोयला, पेटकोक आदि का उपयोग हो
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगे एक करोड़, शातिरों ने ऐसे उलझाया पूर्व सरकारी कर्मचारी*

धर्मशाला के फतेहपुर में राजस्थान के पूर्व सरकारी अधिकारी को व्हाट्सऐप पर इन्वेस्टमेंट करना पड़ा भारी
धर्मशाला साइबर सैल ने शुरू की छानबीन
हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ लगते सिद्धपुर फतेहपुर क्षेत्र में अपने ससुराल में रहने वाले राजस्थान निवासी एक पूर्व सरकारी अधिकारी को ऑनलाइन निवेश के नाम पर शातिरों ने करीब एक करोड़ की राशि ठग ली है। राज्यस्थान के पूर्व अधिकारी ने व्हाट्सऐप पर मिले इन्वेस्टमेंट के झांसे पर यह राशि कई किस्तों में ठगों के बैंक खातों में जमा करवाई। शुरुआती दौर में करीब दो लाख का मुनाफे का लालच भी उक्त व्यक्ति को शातिरों की ओर से प्रदान किया गया। इसके बाद पूर्व अधिकारी ने लगातार कई किस्तों में ठगों के बताए विभिन्न अकाउंट में पैसा भेजना शुरू कर दिया। इसी बीच शातिरों की ओर से तीन करोड़ रुपए का लाभ होने की बात बताते हुए 94 लाख 30 हजार अमाउंट अलग-अलग किस्तों में जमा करवा दिए। जबकि इसके बदले में राजस्थान के पूर्व सरकारी अधिकारी को कोई पैसा वापस नहीं मिला।
अब ठगी का शिकार होने पर पीडि़त पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के रहने वाले पूर्व अधिकारी धर्मशाला के फतेहपुर में अपने ससुराल में रहते है। उन्होंने सोशल मीडिया व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन निवेश से अधिक मुनाफा कमाने की पोस्ट देखी थी। इसके बाद मिले कई प्रकार के प्रलोभन में आकर पूर्व अधिकारी ने शातिरों के बैंक खातों में राशि डालना शुरू कर दिया। व्यक्ति पिछले मात्र एक महीने में ही 94 लाख 30 हजार रुपए की राशि लुटा दी।
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *इस डेट से धर्मशाला में मंथन शिविर सजाएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश*

25 से 28 जून तक धर्मशाला में रहेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 25 से 28 जून तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहेंगे। यहां वह नेशनल हैल्थ मिशन के दो दिवसीय महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय मंथन शिविर में भाग लेंगे। 26 और 27 जून को आयोजित होने वाले इस शिविर में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। धर्मशाला के एक निजी होटल में इस उच्च स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महत्त्पूर्ण बैठक को मंथन शिविर का नाम दिया है, जो इसके महत्त्व को दर्शाता है। मंथन शिविर का आधिकारिक एजेंडा नेशनल हैल्थ मिशन के कार्यक्रमों पर केंद्रित है। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री नड्डा का यह लंबा हिमाचल प्रवास केवल स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह हिमाचल के राजनीतिक परिदृश्य का आकलन करने और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा। धर्मशाला में इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
राजनीतिक मंथन होगा
हालांकि नड्डा के 25 से 28 जून तक के इस चार दिवसीय प्रवास को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि इसका एक बड़ा हिस्सा हिमाचल की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रित होगा। जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से ही हैं और राज्य की राजनीति में उनकी गहरी पकड़ और प्रभाव है।
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटके से ताश के पत्तों की तरह गिरा पुल, दस लोग घायल*

चंबा में मॉक ड्रिल के दौरान युवक को रेसक्यू करती टीम
चंबा-साहो मार्ग पर स्थित साल खड्ड पर निर्मित पुल शुक्रवार सुबह 9:00 बजे भूकंप के जोरदार झटके से पलभर में ताश के पत्तों की तरह गिर गया। पुल से होकर गुजर रहे 10 लोग खड्ड में जा गिरे। भूकंप की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, गृह रक्षकों, एनसीसी कैडेट्स, एंबुलेंस और चिकित्सीय स्टाफ राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचा। एनडीआरएफ, गृहरक्षकों और एनसीसी कैडे्टस ने साल खड्ड में उतरकर घायलों को तलाशने का क्रम आरंभ किया। पुल से कुछ ही दूरी खड्ड के किनारे पड़े युवक का सिर खून से लथपथ था। टीम के जवानों ने युवक के पास पहुंचकर उसकी नब्ज टटोलने के बाद उसे सावधानी पूर्वक कंधों पर उठाकर पुल के किनारे पहुंचाया। यहां गृहरक्षकों और एनसीसी कैडे्टस ने घायल को उठाया और उसके खून को बंद करने के लिए दवाई लगा कर पट्टी की। स्ट्रेचर के जरिये घायल को उठाकर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायल को एंबुलेंस से जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद दाखिल कर लिया गया। दिनभर अन्य घायलों को क्रमवार अस्पताल पहुंचाने का क्रम जारी रहा। भूकंप के झटकों से बग्गा बांध के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे बाधित होने, भूरि सिंह संग्रहालय में आगजनी की घटना और राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान में भी नुकसान हुआ। 9वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज के तहत जिला चंबा में नौ विभिन्न स्थानों पर भारी भूकंप
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *हिमाचल के चंबा चुवाड़ी में भूकंप से दो लोगों की मौत, छह घायल*

चंबा उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में भूकंप को लेकर शुक्रवार को मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसके तहत शुक्रवार सवेरे सूचना मिली कि भूकंप के झटकों से काफी नुकसान हुआ। इसमें सिविल अस्पताल चुवाड़ी अस्पताल का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त के साथ ही परिसर में में आग लग गई। इस आपदा में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया और छह लोग घायल हुए। घटना की सूचना पाते ही पुलिस व फायर की टीम ने घटनास्थल पर पंहुच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत आपातकालीन अस्पताल, जोकि रेस्ट हाउस चुवाड़ी में बनाया गया था, में पहुंचाया गया। यह सारा पूर्वाभ्यास इंसिडेंट कमांडर आपदा एवं एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल की अगवाई में हुआ।
डीएसपी योगराज ने इस सारे आप्रेशन को लीड किया। बीडीओ अनिल ने प्लानिंग अफसर के रूप में अपना कार्य किया। तहसीलदार सुमन धीमान ने राहत कैंप का नेतृत्व किया। इस माक ड्रिल में आब्जर्वर के रूप में बकलोह छावनी से आर्मी अफसर ने हिस्सा लिया। लोक निर्माण विभाग ने अपने वाहनों द्वारा बचाव कार्य किया। चिकित्सा विभाग की तरफ से बीएमओ शाम सिंह ने आपातकालीन अस्पताल बनाकर एंबुलेंस की व्यवस्था की। एसडीएम पारस अग्रवाल ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों से हर समय भूकंप या अन्य प्रकार की आपदा के लिए तैयार रहने को कहा। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा के लिए खुद को ओर लोगों को तैयार करना है।
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *पंजाब को 800-800 यूनिट के तीन बिजली उत्पादन यूनिट मंजूर*

पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के प्रयासों के परिणामस्वरूप शुक्रवार को पंजाब राज्य में 800-800 मेगावाट के तीन और बिजली उत्पादन यूनिट स्थापित करने की मांग को केंद्रीय बिजली मंत्री द्वारा स्वीकार कर लिया गया। यहां भारत सरकार के बिजली विभाग द्वारा उत्तर भारत के बिजली मंत्रियों के लिए रखी गई कॉन्फ्रेंस में पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स हरभजन सिंह ई टी ओ ने यह मुद्दा उठाया था।
इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भारत सरकार के बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली सरकार के बिजली मंत्रियों और अधिकारियों ने शिरकत की। बिजली मंत्री ने रोपड़ थर्मल प्लांट की मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब के पास अपनी कोयले की खान है, परंतु केंद्र सरकार द्वारा कोयले की ढुलाई 1000 किलोमीटर से अधिक न करने की शर्त के कारण इन थर्मल प्लांट्स की क्षमता बढ़ाने में आ रही दिक्कत का मुद्दा उठाया। इस केंद्रीय बिजली मंत्री ने अधिकारियों को सीमा बढ़ाने की हिदायत दी।
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *आ रहा चीन-पाक की पनडुब्बियों का विनाशक, भारतीय नौसेना में होगा शामिल*

भारतीय नौसेना में 18 जून को शामिल होगा युद्धपोत ‘अर्णाला’, 80 फीसदी स्वदेशी तकनीक से निर्माण
लंबाई : 77 मीटर
वजन : 1,490 टन से ज्यादा
इंजन : डीजल इंजन और वॉटरजेट का अनोखा मिश्रण, जो इसे भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा ऐसा युद्धपोत बनाता है। यह अधिकतम 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगा
भारतीय नौसेना लगातार अपनी ताकत को नई धार देने में जुटी है। इसी कड़ी में 18 जून को विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड में पहले एंटी सबमरीन वॉरफेयर (एएसडब्ल्यू) शैलो वॉटर क्राफ्ट ‘अर्णाला’ को शामिल किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान करेंगे, जबकि पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंधारकर समारोह की मेजबानी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला पनडुब्बी रोधी शैलो वाटर क्राफ्ट है, जिससे चीन-पाकिस्तान की सबमरीन नष्ट हो जाएंगी।
अर्णाला युद्धपोत 80 फीसदी स्वदेशी है। इसे कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने लार्सन एंड टुब्रो के साथ साझेदारी में बनाया है। एंटी सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट की खासियत है कि यह तट से 100 से 150 नॉटिकल मील दूरी पर दुश्मन की सबमरीन का पता लगा सकती है। सबमरीन का इस्तेमाल डिफेंसिव और ऑफेंसिव ऑपरेशन के लिए किया जाता है। यह आसानी से 30-40 मीटर की गहराई वाले इलाकों में ऑपरेट कर सकती है। अगर दुश्मन की सबमरीन तट के पास भारतीय जंगी जहाज को निशाना बनाने की कोशिश करेगी, तो शैलो वॉटर क्राफ्ट उसका पता लगाएगी और उसे खत्म कर देगी। यह वॉरशिप नेवल हार्बर से मूव करने वाले बड़े वॉरशिप के लिए रूट को क्लियर करता है।
[6/7, 8:22 AM] +91 90348 25000: *घोर कलयुग होशियारपुर में दादा-दादी जब घर में नहीं होते थे, तो बाप ने नाबालिग बेटी से बार-बार किया दुष्कर्म*

जब भी दादा-दादी घर पर मौजूद नहीं होते थे, तो उसका पिता अकसर उसे पीटता था और उसका यौन शोषण करता था। यह दर्दनाक दास्तां है 11 साल की उस बच्ची की, जिसे उसके बाप ने बार-बार दरिंदों की तरह नोचा। जानकारी के अनुसार पंजाब में जिला होशियारपुर के मुकेरियां थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय लडक़ी के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।
मुकेरियां थाना के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब लडक़ी की मां ने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी शादी 2011 में 40 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी और उनके दो बच्चे, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अकसर उससे और उसके बच्चों से झगड़ा करता था, जिससे वह अपने मायके में रह रही है। इसी साल 22 मार्च को उसका पति उनकी पुत्री को अपने गांव ले गया। महिला ने कहा कि बाद में उसने चचेरे ससुर के माध्यम से अपनी बेटी से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान, पीडि़त लडक़ी ने खुलासा किया कि जब भी दादा-दादी घर पर मौजूद नहीं होते थे, तो उसका पिता अकसर उसे पीटता था और उसका यौन शोषण करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धारा 6 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: पटना, बिहार: ईद-उल-अज़हा के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर नमाज़ अदा की।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: चेन्नई: तमिलनाडु साइक्लिंग लीग सीजन-3 की शुरुआत चेन्नई में मरीना बीच के पास नेपियर ब्रिज से हुई।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: दिल्ली: DCP पश्चिमी दिल्ली विचित्र वीर ने कहा, “करीब हफ्ते भर से सभी लोग तैयारियों में लगे हुए हैं। अमन कमेटी और मस्जिद कमेटी के साथ बैठक करके, हमने जो हिदायतें दी जानी थी वह हमारे द्वारा दी गई हैं। सभी लोगों से सहयोग भी मिल रहा है… पश्चिमी जिले में 29 मस्जिदें हैं जहां पर सभी इंतजाम किए गए हैं… कई शिफ्ट में नमाज अदा करवाई जा रही है… बाहर से भी भारी संख्या में बल बुलवाया गया है… जिस तरह से अब तक लोगों का सहयोग देखने को मिला है, यह त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होगा।”
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: संभल, उत्तर प्रदेश: ईद-उल-अज़हा के मौके पर जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज़ अदा की।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: राजस्थान: ईद-उल-अज़हा के अवसर पर अजमेर की अजमेर शरीफ दरगाह में लोगों नमाज़ अदा करने पहुंच रहे हैं।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: कानपुर, उत्तर प्रदेश: ईद-उल-अज़हा के मौके पर लोग मरकजी ईदगाह पर नमाज़ अदा करने पहुंच रहे हैं।

पूर्वी कानपुर के DCP श्रवण कुमार सिंह ने कहा, “हम लोग यहां, मरकजी ईदगाह पर मौजूद हैं जैसा कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश हैं कि सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहें… सभी अधिकारियों की ड्यूटियां लगी हुई हैं… यहां पर स्वंयसेवी कर्मी हैं, जिनका भी सहयोग लिया जा रहा है… हमारा प्रयास है कि अच्छे से कानून-व्यवस्था का पालन हो और त्योहार अच्छे से संपन्न हो।”
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: ईद-उल-अजहा के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: मुंबई, महाराष्ट्र: ईद-उल-अजहा के मौके पर लोगों ने माहिम दरगाह पर नमाज अदा की।
[6/7, 8:23 AM] +91 99969 07052: दिल्ली: ईद-उल-अजहा के मौके पर जामा मस्जिद में सुबह की नमाज अदा की गई।
[6/7, 9:33 AM] +91 98136 38539: चितौड़ में ASI के बेटे की हत्या करने वाले बजरी माफिया गैंग के गुर्गे का रूह कंपा देने वाला अंत पुलिस की ताकत का जीवंत सबूत है! जब कानून का इकबाल जिंदा रहता है, तो अपराधी घुटनों पर आ ही जाते हैं। यह दृश्य आज की युवा पीढ़ी के लिए एक सबक है, जो अपराध की दुनिया में कदम रखने का सपना देखती है। पुलिस की दृढ़ता और न्याय की ताकत को सलाम! अपराध का रास्ता सिर्फ तबाही की ओर ले जाता है।
[6/7, 9:34 AM] +91 99969 07052: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले को दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में फोन किया था: दिल्ली पुलिस
[6/7, 9:34 AM] +91 99969 07052: ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री सोमवार को चंडीगढ़ में कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

सांसदों से भी रात्रि भोज का सीएम का कार्यक्रम