नई दिल्ली07अगस्त25*टैरिफ अमेरिकी आयातकों द्वारा चुकाए जाने वाले कर हैं, न कि विदेशी सरकारों द्वारा।
इसका मतलब है कि “आने वाला” पैसा वास्तव में अमेरिकी व्यवसायों और उपभोक्ताओं से आ रहा है, न कि चीन, भारत या किसी और से।
यह अपने ही नागरिकों को लूटने और उसे विदेशी आय बताने जैसा है। जो व्यक्ति स्वयम को बिजनेस जीनियस कहता है, उसके लिए इस बुनियादी आर्थिक सिद्धांत को न समझना या तो खतरनाक रूप से कम बुद्धि या जानबूझकर किए गए धोखे की ओर इंगित करता है ।
इस बात पर ध्यान दिलवाने के लिए धन्यवाद अमरीकी पप्पू 😘
भारत ने अपनी नौसेना के लिए अमेरिका की बोइंग कंपनी से छह पी-8I पोसेडन विमान खरीदने का सौदा किया था. ये विमान समंदर में निगरानी के लिए हैं. भारत के विशाल समुद्री क्षेत्र को देखते हुए नौसेना को ऐसे कई विमानों की जरूरत हैं. ये बेहद आधुनिक और उन्नत विमान हैं और अरब सागर से लेकर हिंद महासागर तक में चीन के बढ़ते प्रभाव पर नजर रखने के लिए इनकी बहुत जरूरत है. डिफेंस वेबसाइट आईडीआरडब्ल्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने तीन अगस्त कोसौदे को फिलहाल के लिए रोकने का फैसला कर लिया.
India Cancels 31,500 Crore Deal With US
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*