नई दिल्ली05मार्च*यूक्रेन में भारी तबाही मचाने की तैयारी! टैंकों को परमाणु गोला-बारूद से लैस कर सकता है रूस, बेरूत धमाके से दोगुना होगा प्रभाव,_*
*_रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अभी भी जारी है. इस युद्ध की वजह से अभी तक दोनों पक्षों ने हजारों लोगों के मारे जाने का दावा किया है. इसी बीच, एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया है कि रूस नागरिकों को मारने की परवाह नहीं करता. वह यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए अपने युद्धक्षेत्र के परमाणु हथियारों का पूरी ताकत का इस्तेमाल कर सकता है. सिबिललाइन लिमिटेड के CEO और सैन्य विश्लेषक जस्टिन क्रम्प ने बीबीसी न्यूज को बताया कि रूस ने गलत मानसिकता के साथ हमला किया है. ऐसे में अब हम रूस की युद्ध को लेकर बदलती मानसिकता को देख पाएंगे._*
_जस्टिन क्रम्प ने ये भी चेतावनी दी कि रूस अपने विशाल 2S7 पायन भारी तोपखाने को परमाणु गोला-बारूद से लैस कर सकता है. बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे उस काम के लिए वहां गए थे, जिसे लेकर उनका मानना था कि वो शांति का कार्य है. मुझे लगता है कि उन्हें बताया गया था कि नागरिक उनके टैंकों के सामने फूल बिछाएंगे. जाहिर है ऐसा नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में रूसी सेना इस तरह से काम नहीं करती है. इसे एक क्रूर हथियार के रूप में डिजाइन किया गया है और वे अब उस और बढ़ चले हैं.’ क्रम्प ने कहा, ‘वे अब जिस तरह से चीजों को देख रहे हैं, वो बहुत खतरनाक है. उन लोगों को नागरिकों को मारने से भी परहेज नहीं है.’_
*_2019 में तोपखाने को किया अपग्रेड:_*
_यह बताते हुए कि रूस अपनी आक्रामकता को कैसे बढ़ा सकता है, जस्टिन क्रम्प कहते हैं, ‘2S7 तोपखाने जैसे हथियार रूसी शस्त्रागार में सबसे बड़ा हथियार है. यह उनके पास सबसे बड़ा वाहन है.’ उन्होंने कहा, ‘ये एक नौसैनिक बंदूक है और उन्होंने 2019 में इसे अपग्रेड किया है. हमें लगने लगा है कि इसकी कई वजह हो सकती है. उनके पास परमाणु हथियार है. ऐसे में वह इसका गोले दागने के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, तो इसका प्रभाव बेरूत विस्फोट के आकार का लगभग दोगुना होगा.’ अगस्त 2020 में बेरूत में हुए इस धमाके में 218 लोगों की मौत हुई थी, जबकि तीन लाख लोग बेघर हो गए थे._
*_यूक्रेन के दो शहरों में संघर्ष विराम:_*
_वहीं, रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई है, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके. आरआईए नोवोत्सी और तास न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मॉस्को यूक्रेनी बलों के साथ कुछ निकासी मार्गों पर संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गया है, ताकि नागरिकों को दक्षिण-पूर्व में रणनीतिक लिहाज से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल और पूर्वी शहर वोल्नोवाखा से सुरक्षित निकालने में मदद मिल सके. हालांकि, यूक्रेनी सेना की तरफ से अभी संघर्ष-विराम की कोई पुष्टि नहीं की गई है और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि निकासी मार्ग कब तक खुले रहेंगे._
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,