नई दिल्ली05मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें.
➡लखनऊ-सीएम योगी ने गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक की, भुगतान के आधार पर तय होगा मिलों का कमांड एरिया, समय पर भुगतान न करने वाली मिलों पर सख्ती, गन्ना विकास के लिए किसान, मिलें करें संयुक्त प्रयास, पिछले 8 वर्षों में ₹2,85,994 करोड़ का भुगतान, कोऑपरेटिव और फेडरेशन मिलों की होगी समीक्षा, किसानों को दें प्रशिक्षण, अपनाएं नवाचार, बढ़ाएं उत्पादन
➡लखनऊ-पूर्वांचल-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे ‘ई-वे हब’, राहगीरों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने का बनेंगे माध्यम, CM योगी के विजन के अनुसार यूपीडा ने शुरु की तैयारी, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 8,बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 4 ई-वे हब , ई-वे हब विकसित करने से वे-साइड एमिनिटीज का होगा विकास, राहगीरों की बुनियादी सुविधाओं का मार्ग होगा प्रशस्त
➡लखनऊ-क्रेडिट कार्ड वैरिफिकेशन के नाम पर ठगी, 4.75 लाख रुपए की हुई साइबर ठगी, विकास नगर के नसीमुरजफ़र सिद्दीकी से ठगी, विकास नगर थाने में FIR हुई दर्ज, साइबर ठगों का पता लगाने में जुटी पुलिस
➡लखनऊ-मंत्री सुरेश खन्ना ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, योजना भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, सीपी अमरेंद्र सेंगर,जेसीपी एलओर बबलू कुमार मौजूद, सभी जोन के DCP,ADCP, ACP और अधिकारी रहे मौजूद , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद, 3 महीने में हुई घटनाओं के आंकड़े पर जताई चिंता, लूट, डकैती और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के निर्देश, इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के खिलाफ जांच कमेटी बनाने के निर्देश, ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी
➡लखनऊ- मुख्य सचिव मनोज सिंह विदेश यात्रा पर गए, ग्रीश और दुबई की यात्रा पर गए यूपी के अफसर, डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे मुख्य सचिव मनोज सिंह, सीएम के सचिव अमित सिंह और एचपी शाही भी गए, अनिल कुमार के पास यूपी के मुख्य सचिव का चार्ज, राजस्व परिषद चेयरमैन अनिल कुमार प्रभारी मुख्य सचिव बने, 8 मई तक प्रभारी मुख्य सचिव रहेंगे अनिल कुमार
➡लखनऊ-डी फार्मा कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, 24 वर्षीय तारिक़ सिद्दीकी ने लगाई फांसी, 6 महीने पहले तारिक़ की हुई थी सगाई, मंगेतर से बात करने के बाद लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों का पता लग रही पुलिस, थाना PGI क्षेत्र की एल्डिको कॉलोनी का मामला
➡लखनऊ में आरएलडी का सक्रिय सदस्यता अभियान, कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोग RLD में शामिल हुए, RLD राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने सदस्यता दिलाई
➡लखनऊ-सपा कार्यालय में मजदूर सभा की कल होगी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक, बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव
➡लखनऊ- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ईट से सिर पर किया वार फिर गला कसकर ली जान, किसान पथ के किनारे झाड़ियो में शव फेंककर पति फरार, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में हत्या की वारदात
➡मेरठ- युवक ने गोली मारकर जीवनलीला की समाप्त, घर के बरामदे में 22 वर्षीय अतुल ने किया सुसाइड, पहले भी दो बार सुसाइड का प्रयास कर चुका था युवक, पुलिस ने तमंचा बरामद कर शव2 पोस्टमार्टम को भेजा, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका, दौराला थाना क्षेत्र के मामूरी गांव की घटना
➡सिद्धार्थनगर- दो युवतियों का अपहरण करने की कोशिश, ग्रामीणों की सतर्कता से टली वारदात, दो युवकों ने कार से भगाने की कोशिश की, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ा, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की, पथरा थाना क्षेत्र के एक1 गांव की घटना
➡बरेली -डीएम अविनाश सिंह ने बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की मीटिंग की, बाढ़ से बचाव के तरीकों को लेकर दिए निर्देश, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौकियां बनाकर निगरानी के आदेश, जिला आपूर्ति सीएमओ और बिजली विभाग को तैयारी करने के निर्देश
➡अम्बेडकरनगर -आपसी विवाद में युवक के पेट में लगी गोली, विवाद के दौरान असलहे से फायर करने का आरोप, घायल युवक हायर सेंटर रेफर, हालत स्थिर, पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी, टांडा कोतवाली क्षेत्र के अकूतपुर गांव का मामला
➡ललितपुर-भारत समाचार की खबर का मुख्यमंत्री ने लिया संघान, अवैध खनन कर रहे दो मजदूरों की मौत का मामला, 5 नामजद खनन माफियाओं के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में केस, अवैध खनन के मामले को दबाने मे जुटा वन विभाग, वन विभाग नें मात्र 24 घन मीटर की प्रशासन को रिपोर्ट भेजी, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिगारी वन रेंज का मामला
➡सोनभद्र-ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचला, मौके पर मां बेटे सहित तीन की मौत, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से हुआ फरार, घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर किया हंगामा, 55 वर्षीय इश्तियाक, 30 वर्षीय अफसर, 6 वर्षीय बच्चे की मौत, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव की घटना
➡फतेहपुर -पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट, खेत की मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना किशनपुर क्षेत्र के पौली गड़वा गांव की घटना
➡ग्रेटर नोएडा पहुंची दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, महाराजा अग्रसेन भवन का किया उद्घाटन, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अग्रसेन समाज को दी शुभकामनाएं, अग्रसेन भवन को बताया दिल्ली एनसीआर का शानदार भवन, यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी भी रहे मौजूद, स्वर्ण नगरी सेक्टर में बनाया गया है अग्रसेन भवन
➡कौशाम्बी-नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, अंतर्जनपदीय खाद्य सुरक्षा टीम ने फैक्ट्री में मारा छापा, 5 क्विंटल नकली पनीर, 400 लीटर सोया मिल्क बरामद, छापेमारी के दौरान केमिकल और उपकरण भी बरामद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़ में सप्लाई, खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली पनीर और मिल्क नष्ट कराया, पुलिस ने फैक्ट्री संचालक रामहित पाल को हिरासत में लिया, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रोड का मामला
➡लखनऊ-ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड, सेवानिवृत्ति उपनिदेशक से हुआ साइबर फ्रॉड, पीड़ित रविंद्र सिंह से 8 लाख का फ्रॉड, ऐप डाउनलोड करवाने का झांसा देकर फ्रॉड, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू, लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ विकास प्राधिकरण का फ्लैट लेना महंगा, ख़रीददार को 3 साल का मेंटेनेंस शुल्क देना होगा, रजिस्ट्री पर एलडीए करेगा खरीदार से वसूली,50-60 हज़ार खरीददार पर आएगा अतिरिक्त भार, LDA से फ्लैट लेने वालो पर पड़ेगा भारी असर
➡दिल्ली-राहुल गांधी कल शहीद विनय नरवाल के घर करनाल जाएंगे, विनय नरवाल की पत्नी और परिजनों से करेंगे मुलाकात
➡संतकबीरनगर-अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गैंग का सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने रेकी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 44,500 नगद और एक गड्डी कागज भी बरामद, खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में की थी वारदात
➡कन्नौज -एसपी ने सौरिख थाने का किया निरीक्षण, वार्षिक निरीक्षण में लंबित वादों की ली जानकारी, जांच पूरी कर जल्द वाद निपटाने के निर्देश, थाना कार्यालय, महिला डेस्क, मालखाना, बैरिक व शस्त्रों चेक किया, एसपी के निरीक्षण से थाने में चाक चौबंद दिखी व्यवस्थाएं
➡मुजफ्फरनगर में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, मंदिर के सेवादार से धन उगाही मामले में SSP की कार्रवाई, SSP ने शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी को निलंबित किया, मामले में हरसौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह भी निलंबित, SSP ने दो सिपाहियों को भी किया है मामले में निलंबित, SSP अभिषेक ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी, हरसौली के नाथ संप्रदाय शिव मंदिर पर सेवादार है सुखराम, मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाने पर कार्रवाई से मचा हड़कंप
➡अलीगढ़ -अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग, लोगों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना गोंडा इलाके के मुरवारा गांव के पास की घटना
➡अहमदाबाद-अदाणी सीमेंट ने नया कीर्तिमान स्थापित किया, सबसे तेज गति से हासिल की 100 मिलियन टन क्षमता, उद्योगपति गौतम अदाणी ने केक काटकर किया सेलिब्रेट, प्रीति अदाणी, बेटे करण अदाणी, भतीजे प्रणव अदाणी भी मौजूद, अदाणी सीमेंट सबसे कुशल सीमेंट निर्माताओं में शामिल, अदाणी ग्रुप में ACC, अंबुजा सीमेंट जैसी अग्रणी कंपनियां शामिल
————————————————————————————
More Stories
अयोध्या05मई25*पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का किया भ्रमण
बाराबंकी05मई25*औषधि निरीक्षक ने फतेहपुर तहसील में स्थित मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण
देवरिया05मई25*विधान सभा सलेमपुर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं दी।