नई दिल्ली05मई25दोपहर 1-30 बजे की बड़ी खबरें.*
➡लखनऊ में जगदंबिका पाल ने अजय राय के राफेल बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “राफेल को खिलौना कहना जले पर नमक छिड़कने जैसा है।” उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सेना का मनोबल गिराने वाले बयान देते हैं और देश व सेना का मज़ाक उड़ाते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि पूरा देश पहलगाम की घटना से दुखी है।
➡लखनऊ में मुख्यमंत्री ने ललितपुर में टीला धंसने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
➡लखनऊ- LDA ने किराए की संपत्तियों को लेकर लिया निर्णय, अवैध कब्जेदारों को किराए के मकान दुकान बेचेगा LDA, संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्यांकन कराया जाएगा, 45 दिन में भुगतान पर 6% की मिलेगी छूट, 60 दिन में भुगतान पर 5% की मिलेगी छूट, किराएदार नही खरीदेंगे तो होगी संपत्ति की नीलामी
➡अमरोहा- सिंगर पवनदीप सड़क हादसे में घायल, पवनदीप साथियों के साथ जा रहे थे दिल्ली, कार चालक ने पीछे से कैंटर में मारी टक्कर, इंडियन आइडल के विजेता रहे हैं पवनदीप, घायल पवनदीप को अस्पताल में कराया भर्ती, चालक को नींद की झपकी आने पर हुआ हादसा, गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला
➡लखनऊ- सीएम ने मक्के का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा2027 तक मक्के का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य, खूबियों के नाते ही सरकार मक्के की खेती को दे रही प्रोत्साहन, किसानों को भी खूब रास आ रही ‘अनाजों की रानी’ मक्के की खेती, इथेनॉल, पशु-कुक्कुट आहार एवं औषधीय रूप में उपयोगी है मक्का
➡बस्ती में हाईवे किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय शनि यादव का शव मिला। शव की पहचान रूद्रपुर, देवरिया के निवासी के रूप में हुई। मृतक के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह शव छावनी के खतमसराय गांव के पास हाईवे पर मिला था।
➡महोबा के NH कबरई थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को भीषण टक्कर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तीनों शादी में खाना बनाकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡प्रतापगढ़ के कुंडा कस्बे में एक मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस की लापरवाही के कारण कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह और चौकी प्रभारी रोहित सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने कार्रवाई की। आरोपी शिवकरन साहू को जेल भेजा जा चुका है, वहीं स्कूल प्रबंधक मो असद और प्रिंसिपल जफर भी जेल जा चुके हैं।
➡श्रावस्ती के इकौना नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों पर बने गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। गड्ढों के कारण बाजार में जाम लगता है और कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोग नगर पंचायत और प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। यह मामला इकौना नगर पंचायत का है।
➡कोटद्वार – एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्कूल,कॉलेजों ओर शैक्षणिक संस्थानों में जाकर उनके खुलने व बन्द होने के समय स्कूली छात्राओं से वार्तालाप कर उनमें सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के निर्देश निर्गत किए गए
➡अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के ऊपरकोट मोहल्ले में बच्चों के विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार की जमकर पिटाई की। मारपीट करते हुए लड़के और लड़की का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हथियार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि बच्चों के विवाद में उसे भी पीटा गया। मारपीट में मां, बेटी और बेटा घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार ने SSP से शिकायत की है और FIR दर्ज कराई है। दबंग अब भी परिवार को धमकी दे रहे हैं और दबाव बना रहे हैं।
➡आगरा में ताज महल पश्चिमी पार्किंग में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक परिवार की कार खड़ी दीवार से टकराई। कार के अंदर बच्चे और महिलाएं बैठी थीं, और बच्चे के द्वारा हैंडब्रेक हटाने से कार दीवार से टकराई। हादसे में पीछे खड़े पर्यटक घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह घटना ताजमहल में बनी गाइड कैनोपी के पास हुई।
➡एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला जाटवपुरा में 40 वर्षीय व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में चाकू लगा। उसकी हालत गंभीर है और परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। घायल व्यक्ति के पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने विवाद के दौरान चाकू मारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर के पास कूड़े के ढेर के पास अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡बिजनौर के थाना किरतपुर के छितावर गांव में लापता युवक सूरज की लाश तालाब में मिली। सूरज चारा लेने के लिए निकला था, लेकिन उसकी लाश तालाब में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
➡दिल्ली में वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया था। SC की तीन जजों की बेंच आज दोपहर 2 बजे पांच याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। केंद्र को वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था। केंद्र ने संशोधित वक्फ कानून का बचाव किया है।
➡हाथरस के रति का नगला में निर्माणाधीन मथुरा बरेली हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक चालक कई फीट दूर जाकर गिरा। इस हादसे में एक मासूम बच्ची ट्रक और बाइक के बीच में फंसकर घायल हो गई। टक्कर के बाद बाइक जमीन में धंस गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
➡चन्दौली के नौगढ़ इलाके के नरकटी जंगल में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला सुखी लकड़ी लाने के लिए जंगल गई थी, तभी भालू ने उसे देख हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे भालू भाग गया। महिला की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया।
➡मुजफ्फरनगर में भाकियू (बेदी गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी पर विवादित बयानबाजी को लेकर FIR दर्ज की गई है। राहुल बेदी ने SSP को संबोधित करते हुए कहा, “आपने हमारे टिकैत साहब की पगड़ी पर वार करवाया,” और साथ ही 10 दिन का समय देने की धमकी दी। उन्होंने किसानों से लाशें बिछाने की बात भी की।
➡प्रयागराज- फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ PIL दाखिल , अधिवक्ता गणेशमणि त्रिपाठी ने दाखिल की PIL, ऑनलाइन क्रिकेट फैंटेसी को बढ़ावे पर रोक की मांग, बढ़ावा दे रहे स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर रोक लगाने की मांग, याचिका में कहा, युवा सट्टे में पैसे लगाकर बर्बाद हो रहे, याचिका में भारत सरकार और 28 अन्य लोग प्रतिवादी हैं, क्रिकेटरों और अभिनेताओं पर एक्शन लेने मांग की गई, जनहित याचिका पर जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद
➡संभल – संभल सीओ रहे अनुज चौधरी के बयानों का मामला, बयानों के खिलाफ साक्ष्य देने प्रस्तुत हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर प्रस्तुत हुए एएसपी के सामने, अनुज चौधरी पर लगाया था पुलिस सेवा नियमावली उल्लंघन का आरोप, एएसपी द्वारा एक बार की जा चुकी है जांच, शिकायत कर जांच को कराया गया था निरस्त, एसपी को मामले में पुनः जांच करने के मिले थे निर्देश, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने आज एएसपी को सौंपे साक्ष्य, सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयानों को लेकर थी शिकायत
➡श्रावस्ती- तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक महेश गुप्ता की मौके पर दर्दनाक मौत, कोतवाली भिनगा के सकटूपुर गांव का था निवासी, बस सवारियों को लेकर जा रही थी बाहर, लोगों ने बस पकड़कर पुलिस को सौंपी, चालक फरार, सेमेरी चौराहे पर हादसा, अतिक्रमण बना हादसे की वजह, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, अतिक्रमण हटाने में नाकाम, SP ने सेमरी चौकी उद्घाटन पर दिए थे सख्त निर्देश, कोतवाली भिनगा के सेमरी की घटना
➡मेरठ – दबंगों ने पेट्रोल पंप पर युवकों को बेरहमी से पीटा, पेट्रोल पंप पर बाइक हटाने को लेकर हुआ था विवाद, कार सवार दर्जनभर दबंगों ने दो युवकों को पीटा, युवकों की पिटाई कर धमकी दे दबंग हुए फरार, युवकों की पिटाई करते दबंग CCTV में हुए क़ैद, CCTV में कैद दबंगों पर थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित युवकों ने SSP को CCTV सौंप कार्रवाई की लगाई गुहार, सदर थाना क्षेत्र के अजंता पेट्रोल पंप का मामला
➡देहरादून नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए हैं। रिस्पना और बिंदाल नदी में कचरा डालने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। नालों में भी कूड़ा डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नदियों के पास चलित कूड़ा केंद्र बनाए गए हैं और कूड़ा उठान कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी ने भी कूड़ा डंप किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
➡दिल्ली- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जमानत याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED की जांच पर सवाल, 40 करोड़ कमाने का आरोप, SC ने जांच पर उठाए सवाल , जांच पर सवाल उठाते जस्टिस अभय एस. ओका ने कहा, ईडी बिना सबूत के आरोप लगाता है, यह एक पैटर्न है, ED के वकील ने सबूत पेश करने के लिए समय मांगा है, 2019-2022 के बीच घोटाले में 2,161 करोड़ की हानि का अनुमान, मामला अगली सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया गया
➡दिल्ली- अजय राय के राफेल बयान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस सरकार का मनोबल गिरा रहा है- सुधांशु, राहुल गांधी के इशारे पर ऐसी बयानबाजी- सुधांशु, कांग्रेस ने राफेल विमान का मजाक उड़ाया- सुधांशु,, कांग्रेस भारतीय सेना को बुरी नजर से देख रही है, मुखौटा लगाकर कहा कांग्रेस सरकार के साथ- सुधांशु.
———————————————————————————-

More Stories
प्रयागराज 22/11/25*माघ मेला-2026 की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण, विभागों को सख्त निर्देश
New Delhi 22/11/25*TOP 16 BREAKING NEWS
बस्ती22/11/25*बस्ती जिले में शादीशुदा प्रीति की हत्या उसके प्रेमी दिलीप कुमार अग्रहरि ने की