August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाक! सिंधु समझौते के बाद भारत का एक और कड़ा कदम; अब बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी

*2* वायुसेना प्रमुख ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात; पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच अहम बैठक

*3* विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- हमें उपदेशकों की नहीं, भागीदारों की तलाश

*4* पाकिस्तान यूएन और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के समर्थन की बात नकारता है, लेकिन आतंक को पनाह देता है। नई दिल्ली में हो रहे आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री ने कहा कि हम दुनिया में भागीदारों की तलाश करते हैं, उपदेशकों की नहीं। हमें ऐसे उपदेशक नहीं पसंद हैं, जो विदेश में उपदेश देते हैं, उसे अपने देश में नहीं अपनाते

*5* भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना की क्षमता में इजाफा हुआ है। सेना को रूसी मूल की इग्ला एस मिसाइलें मिली हैं। कंधे पर रखकर वार करने वाली यह मिसाइल दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देगी। इसके अलावा 90 और मिसाइल खरीदने की तैयारी हो रही है

*6* पहलगाम आतंकी हमले की जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ है। एजेंसियों के मुताबिक, कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान आतंकी हमला करना चाहते थे। हालांकि जब उनकी यात्रा टाल दी गई तब आतंकियों ने पहलगाम में अपने मंसूबों को अंजाम दिया

*7* ‘राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी पड़ेगी..’, जाति जनगणना के शोर के बीच BJP सांसद मनोज तिवारी का हमला

*8* जम्मू-कश्मीर के रामबन में बहुत बड़ा हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद

*9* ‘CRPF हेडक्वार्टर से मंजूरी मिलने के बाद किया था पाकिस्तानी महिला से निकाह…’, बर्खास्त जवान मुनीर अहमद बोले- कोर्ट जा सकता हूं

*10* 1984 के सिख दंगों की जिम्मेदारी लेने को राहुल गांधी तैयार, बोले- कांग्रेस राज में गलतियां हुईं

*11* राजस्थान में पहली बार MLA रिश्वत केस में गिरफ्तार, BAP विधायक के सरकारी क्वार्टर पर डील, गनमैन ने लिए ₹20 लाख

*12* कोई गड़बड़-घोटाला हुआ तो अधिकारी को 48 डिग्री तापमान में दौड़ लगवाऊंगा; राजस्थान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

*13* शिवानंद बाबा नहीं रहे: पीएम मोदी बोले- योग से समाज की सेवा की, उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा,शनिवार रात निधन हो गया। 129 वर्ष के योग गुरु पद्मश्री शिवानंद ने वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में अंतिम सांस ली।

*14* लाडकी बहिन योजना को लेकर सरकार पर बरसे संजय राउत, चुनावी वादों से मुकरने का लगाया आरोप,संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाडकी बहिन योजना को बंद कर दिया गया है। पहले 1500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अब सिर्फ पांच सौ रुपये दिए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान 2100 रुपये देने की बात कही जा रही थी

*15* युपी के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक किसान के खाते में अचानक 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार से अधिक रकम आ गई, इतनी बड़ी रकम देख किसान के होश उड़ गए, दरअसल एक दिन पहले वह अकाउंट से 1800 रुपए कटने से परेशान था कि अगले दिन इतने रुपए आ गए,आनन फानन में थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी है, फिलहाल यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है

*16* भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, फेड मीटिंग, एफआईआई डेटा और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी। इस हफ्ते कई कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे

*17* FII ने अप्रैल में ₹4,223 करोड़ बाजार में निवेश किए, 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने; टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद खरीदारी

*18* अमेरिका के दुनिया पर टैरिफ लगाने पर बोले वॉरेन बफे, कहा ‘ये ट्रम्प की बड़ी गलती’, इस दिसंबर में रिटायर होंगे बफे

*19* पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 16 राज्यों में गिरा पारा; पांच दिन आधे देश में आंधी-बारिश के आसार
*==================*

Taza Khabar