May 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.

नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.

नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.

➡दिल्ली – देशभर में NEET UG 2025 की परीक्षा आज, NTA की तरफ से सिंगल शिफ्ट में परीक्षा, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी परीक्षा, 22 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में होंगे शामिल, मेडिकल कोर्सेज की 2.5 लाख सीटों के लिए परीक्षा, विभिन्न मेडिकल कोर्सेज के लिए हो रही परीक्षा, MBBS के 780 मेडिकल कॉलेजों की 1,18,190 सीटें , BDS के 323 कॉलेजों की 27,618 सीटें शामिल हैं, आयुष कोर्सेज (BAMS, BHMS, BUMS) की 55,851 सीटें , कुछ चुनिंदा BSc नर्सिंग कोर्सेज की सीटें भी भरी जाएंगी , 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा

➡नोएडा – सीमा हैदर पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश, गांव में हड़कंप, पाकिस्तान से आई सीमा पर जानलेवा हमला, रबूपुरा गांव में सनकी युवक ने किया हमला, आरोपी ने दरवाजा तोड़ा,सीमा का गला दबाया, चीख-पुकार सुनकर जुटे पड़ोसियों ने बचाई जान, पुलिस ने गुजरात निवासी आरोपी को किया अरेस्ट, शनिवार शाम 7 बजे की है ये सनसनीखेज घटना!, जानलेवा हमले के बाद सीमा हैदर फिर चर्चा में

➡लखनऊ – 8 सालों से बंद जेपीएनआईसी जल्द ही खुलेगा, अब JPNIC की मरम्मत की जिम्मेदारी LDA करेगा, आईजीपी की तर्ज पर संचालित होगा JPNIC, JPNIC के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए थे, 2 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल है JPNIC, 19 मंजिला इमारत में ओपन एयर रेस्त्रां,हेलीपैड भी है

➡लखनऊ – टैक्स चोरी में फंसे राज्य कर के चार अफसर, कानपुर की एक मसाला फर्म से जुड़ा है मामला, राज्य कर विभाग में 600 करोड़ रुपये की हेरफेर, कानपुर से जुड़े प्रकर्ण में 4 वरिष्ठ अधिकारी फंसे, 165 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की रिपोर्ट तैयार हुई, आयुक्त स्तर, संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी के नाम, साथ ही उपायुक्त स्तर के दो अधिकारियों के नाम हैं, कानपुर की एक मसाला, तंबाकू निर्माता फर्म की जांच , राज्य कर विभाग की विशेष जांच शाखा ने की थी, फर्म की जांच में मसाला इकाई में 8 मशीनें मिलीं थीं, एक मशीन की स्पीड प्रति मिनट 2000 पाउच तैयार करने की , विभाग के स्तर से 1000 पाउच प्रति मिनट की गणना होती है, अधिकारियों ने 400 पाउच प्रति मिनट की स्पीड पर रिपोर्ट बनाई

➡लखनऊ – करोड़ों के 30 भूखंडों की फाइलें एलडीए से गायब, विजिलेंस, STF की कार्रवाई के बाद जांच में खुलासा, आवंटियों से मांगे जाएंगे भूखंडों के दस्तावेज, दस्तावेज नहीं मिलने पर नीलाम होंगे भूखंड, गोमती नगर सहित कई योजनाओं फाइलें गायब, करोड़ों के करीब 30 भूखंडों की फाइलें प्राधिकरण से गायब, 2 साल पहले भी 149 भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री सामने आई थी, जिसकी जांच फिलहाल विजिलेंस टीम कर रही है, टीम ने एलडीए से भूखंडों से संबंधित रिकॉर्ड मांगा है

➡लखनऊ – फैक्ट्री मालिक, कर्मचारी की आग लगने से मौत मामला, बिना एनओसी चल रही थी फैक्ट्री, धमाके से फैक्ट्री के पड़ोस के मकानों के शीशे चटके, वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी थी आग , सरोजिनी नगर के अमौसी स्टेशन के पास की घटना

➡लखनऊ – फिटनेस सेंटर में ठप रहा काम, लौटे वाहन स्वामी, पोर्टल अपडेशन के चलते नहीं जमा हो सका शुल्क, अपडेशन के चलते आवेदकों का काम नहीं हो सका, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ की फिटनेस सेंटर का मामला

➡लखनऊ – बिना अधिग्रहण बेचे 272 प्लॉट, अब निरस्त किया आवंटन, बसंतकुंज योजना में सामने आई एलडीए की बड़ी गड़बड़ी, प्राधिकरण की सफाई- आदेश पर फिर से करेंगे विचार, LDA ने बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में भूखंडों का आवंटन निरस्त, वर्ष 2022 में आवंटित 272 भूखंडों का आवंटन निरस्त हुआ

➡लखनऊ – दहेज के लिए शादी तोड़ने का आरोप, अधिकारी पर केस, शादी तोड़ने के आरोप में वाणिज्य कर अधिकारी पर केस , चिनहट थाने में युवती के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, 50 लाख दहेज में लेकर, एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप, गाजियाबाद में तैनात GST अधिकारी सचिन सिंह पर केस, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया, दहेज की अतिरिक्त मांग कर रिश्ता तोड़ने का आरोप

➡सीतापुर – स्कूल से पढ़ाई कर लौट रहे छात्र के साथ कुकर्म, 25 वर्षीय आरोपी ने पुल के पास खींचकर की दरिंदगी, चीख सुनकर छोटा भाई दौड़ा, परिजनों को बताई बात, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की शुरू की तलाश, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर – जंगली जानवरों की लगातार दहशत कायम, तेंदुआ ग्रामीणों के कैमरे में कैद, वीडियो वायरल, खेत में दिखा तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल, सदरपुर थाना क्षेत्र के मुसैदाबाद का वायरल वीडियो

➡अयोध्या – अयोध्या पहुंची 84 कोसी परिक्रमा, श्रद्धालु कर रहे रामकोट की परिक्रमा, सुबह 7 बजे परिक्रमा अयोध्या पहुंची, 22 दिनों की यात्रा के बाद अयोध्या पहुंची, धार्मिक परिक्रमा अब अंतिम चरण में, परिक्रमा में शामिल भक्तों में उत्साह

➡रायबरेली – सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में युवक से सिपाही द्वारा लिए जा रहे रुपये, वायरल वीडियो को लेकर एसपी ने दिए जांच के आदेश, सीओ डलमऊ को वायरल वीडियो की सौपी जांच, जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे होगी कार्रवाई- एसपी, गदागंज के मखदूमपुर चौकी में तैनात है सिपाही विवेक यादव

➡रायबरेली – सिपाही के रिश्वत लेने के मामले की जांच, जांच में रिश्वत लेने की बात निकली झूठी, जांच में चालान के पैसे लेने की बात आई सामने, विवेक यादव का रुपये लेते वीडियो हुआ था वायरल, 22 लोगो पर अतिक्रमण, गंदगी का था आरोप- पुलिस, 13 लोगो ने मौके पर ही 100 रुपये जमा किया था जुर्माना, उसी रुपये का किसी ने बना लिया वीडियो- पुलिस, वीडियो वायरल करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई- पुलिस, गदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर चौकी में तैनात सिपाही

➡गोरखपुर – नशे में धुत पिता ही बना बेटे का हत्यारा, परिवारिक विवाद में गोली मारकर की हत्या, लाइसेंसी बंदूक से बेटे को उतारा मौत के घाट, गोली लगने से बहू भी घायल, इलाज जारी, हत्यारोपी पिता हरि यादव रिटायर्ड होमगार्ड है, आए दिन शराब पीकर घर में करता था विवाद, इलाज के दौरान बेटे अनूप यादव की मौत, पुलिस ने हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद, बड़हलगंज क्षेत्र के चौतीसा की खौफनाक वारदात

➡रामपुर – नगर पालिका प्रशासन ने 71 दुकानें ध्वस्त की, नगर पालिका प्रशासन ने अवैध बताकर दुकानें गिराईं, जिसमें से 40 दुकाने कोर्ट के आदेश से ध्वस्त कीं हैं , दुकाने टूटने से दुकानदारों का रोजगार खत्म हो गया, नगर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम ने दिया भरोसा, कॉम्पलेक्स में दुकानों का भरोसा दिया, बरसात के दिनों में शहर में पानी भर जाता था- डीएम, नालों के ऊपर थीं दुकानें, ठीक से हो सकेगी सफाई- डीएम

➡मेरठ – घर जा रही 2 बच्चियों को दरिंदे ने रास्ते में दबोचा, रास्ता पूछने के बहाने बुलाया, फिर दबोचकर की अश्लीलता, बेटियों के साथ दरिंदे ने की अश्लील हरकत, हुई शिकायत, स्कूटर पर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया था आरोपी , देर रात थाने में हंगामे के बाद दर्ज किया गया मुकदमा, CCTV से पहचान कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही शिकायत कराने पहुंचे थे, सदर बाजार थाना इलाके में हुई बेटियों के साथ वारदात

➡मेरठ – आवासीय कॉलोनी में सेन्ट्रल मार्केट का मामला, 661/6 में बने कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को नोटिस, 21 दुकानदारों से तत्काल खाली कराई जाएंगी दुकानें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपील याचिका खारिज , दुकानें ध्वस्त नहीं की गईं तो अफसरों पर होगी कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना पर जारी की है बड़ी चेतावनी, 1473 आवासीय प्लॉट्स में बनाई गई हजारों दुकानें, सेन्ट्रल मार्केट में अब शुरू होगा ध्वस्तीकरण का काम

➡मेरठ – ड्रम में सौरभ के टुकड़े-टुकड़े करके हत्या का मामला, एडीजे कोर्ट से मुस्कान, साहिल की जमानत खारिज, गर्भवती होने के चलते मुस्कान ने मांगी थी जमानत, जमानत याचिका खारिज होने के बाद मांगा निजी वकील, मार्च-2025 में ब्रह्मपुरी इलाके में हुआ था सनसनीखेज कांड

➡मेरठ – IDBI बैंक प्रबंधक समेत 13 लोगों पर केस दर्ज, फर्जी चेक से बैंक स्टाफ ने निकाले 6.83 लाख, असली चेक को बैंक प्रबंधक ने बाउंस कर लौटाया, महीनों सही जानकारी देने से बचता रहा बैंक स्टाफ, एसपी सिटी के आदेश पर बैंक अफसरों पर केस दर्ज

➡बिजनौर – रेंजर ने वन रक्षक को लकड़ी तस्करी करते हुए पकड़ा, ट्रेक्टर ट्रॉली से 60 क्विंटल लकड़ी हुई बरामद, प्रवीण सिरोही वर्षों से लकड़ी की कर रहा था तस्करी, वन रक्षक पिछले कई वर्षो से चांदपुर रेंज में है तैनात, थाना चांदपुर के वन क्षेत्र का मामला

➡कौशाम्बी – कौशाम्बी में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत, बारात से वापस लौट रही कार पेड़ से टकराई, कार में सवार चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल, कार में फंसे युवक को JCB से बाहर निकाला गया , ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा , पिपरी थाना के गुंगवा के बाग रोड पर हुआ हादसा

➡संभल – चोरी की बिजली से चल रहा ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, मुखबिर की सूचना पर बिजली विभाग का छापा, बिजली पोल से कटिया डालकर की जा रही थी चोरी, 15 किलोवाट से ज्यादा की बिजली चोरी की जा रही थी, बिजली चोरी के आरोपी पर केस दर्ज 14 लाख का जुर्माना, भारी मात्रा में बिजली के केबल और 23 ई रिक्शा बरामद, संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देहली दरवाजा का मामला

➡देहरादून – बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति में नई नियुक्तियां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नियुक्तियां, समिति अध्यक्ष के अलावा 2 उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति, चारधाम यात्रा में बड़े बदलाव की दिशा में अहम कदम, हेमंत द्विवेदी को पौड़ी गढ़वाल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, ऋषि प्रसाद सती चमोली के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, विजय कपरवाण को रुद्रप्रयाग का उपाध्यक्ष बनाया गया, नियुक्तियों से तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का स्तर सुधरेगा, सीएम धामी ने नियुक्त, दाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं

➡रुद्रप्रयाग – केदारनाथ में लगा बाबा के भक्तों का तांता, 2 दिनों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 55 हजार पार, दूसरे दिन पहुंचे 25 हजार से अधिक श्रद्धालु, धामी सरकार के बेहतर यात्रा प्रबंधन की तारीफ
———————————————————————————–

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.