नई दिल्ली04मई25 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 7.30 बजे की बड़ी खबरें.
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव
➡लखनऊ – अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन एवं धर्म संसद कार्यक्रम, आज कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल होंगे, आज 12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम होगा, विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगा
➡लखनऊ – लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए स्थानांतरण, 4 सहायक पुलिस आयुक्त के हुए स्थानांतरण, विनय कुमार द्विवेदी ACP विभूतिखंड बने, ACP राधा रमन सिंह ACP यातायात बनाए गए, धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी ACP अलीगंज बनाए गए, बृज नारायण सिंह को ACP गोमती नगर बने
➡कन्नौज – SP के निर्देश पर पुलिस ने दबोचे 4 वारंटी, धरपकड़ अभियान में पुलिस ने दबोचे 4 वारंटी, अलग अलग मुकदमों में फरार चल रहे वारंटी, वारंटियों को तालग्राम पुलिस ने किया अरेस्ट
➡गोंडा – झाड़ फूंक में गई 17 साल किशोरी की जान, बुखार से पीड़ित किशोरी की मजार पर मौत , मौत के बाद मजार के कर्ताधर्ता लोग फरार, किशोरी का शव कब्जे में ले जांच में जुटी पुलिस , 17 साल की कविता तेज बुखार से थी परेशान , इलाज के बाद भी बुखार से नहीं मिली निजात , बेटी को गुप्ती शाह की मजार ले गया परिवार , तीन दिनों तक मजार पर होती रही झाड़ फूंक , नवाबगंज गिर्द के धर्मपुरवा का मामला
➡उन्नाव – तेज रफ्तार डंपर की ओवरटेक में पेट्रोल टैंकर से टक्कर, पट्रोल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा, इलाके में पेट्रोल भरा टैंकर पलटने से दहशत का माहौल, उन्नाव, बांगरमऊ सहित फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची, बांगरमऊ क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास की घटना
➡इटावा – मालगाड़ी में आग लगने से रेल प्रशासन में हड़कंप, अज्ञात कारणों से खड़ी मालगाड़ी में लगी आग, सूचना मिलते ही रेल प्रशासन पहुंचा मौके पर, समय रहते रेल प्रशासन ने आग पर पाया काबू, इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन का मामला
➡वाराणसी – 128 वर्षीय पद्मश्री शिवानंद बाबा का हुआ निधन, 3 दिनों से BHU अस्पताल में भर्ती थे शिवानंद बाबा, 8 अगस्त 1896 में हुआ था शिवानंद महाराज का जन्म, अस्पताल में निधन के बाद चाहने वालों का लगा जमावड़ा , आज हरिश्चंद्र घाट पर होगा अंतिम संस्कार, दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में रहते थे शिवानंद बाबा
➡अम्बेडकरनगर – पूर्व कांग्रेस नेता अच्छन खां को आजीवन कारावास की सजा, SC/ST कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रह चुके अच्छन खां, सजा के साथ 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगा, दलित महिला के साथ दुराचार करने का था आरोप , दुराचार, धमकी समेत कई धाराओं में दर्ज हुआ था केस, 2018 और 2020 में जबरन दुराचार करने का आरोप, जमानत पर चल रहे थे अच्छन खां को भेजा गया जेल
➡अमरोहा – अल्ट्रासाउंड सील करने पहुंचे CMO की BJP नेता से नोकझोंक, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करने पहुंचे थे सीएमओ, BJP नेता पिंटू भाटी के अल्ट्रासाउंड सेंटर सील को लेकर सवाल, 50 हजार महीना जा रहा, फिर भी सील कर रहे CMO- पिंटू , BJP नेता पिंटू भाटी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, पूरे जिले के सभी अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील करो- पिंटू, या फिर मेरा अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलों- BJP नेता पिंटू भाटी, जिले में 1000 से ज्यादा अवैध सेंटर, नर्सिंग होम चल रहे, हसनपुर तहसील क्षेत्र का मामला
➡सोनभद्र – नशे में धुत एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या की, शराब पीने के दौरान हुआ था दोनों दोस्त में विवाद , सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को दफनाया , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला जाएगा शव, ओबरा कोतवाली क्षेत्र के पनारी गांव का मामला
➡हापुड़ – कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त , कार सवार 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर , सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , बाबूगढ़ क्षेत्र के शिवा ढाबे के पास की घटना
➡रुड़की – दिल्ली देहरादून हाईवे पर सड़क हादसा, सड़क हादसे में कार सवार की मौके पर मौत, हरियाणा से हरिद्वार जा रहे थे चार लोग, 3 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अज्ञात वाहन ने कार में पीछे से मारी टक्कर , रूड़की के नारसन पेट्रोल पंप के पास की घटना
➡देहरादून – बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, कपाट खुलने पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, बद्रीनाथ धाम में दर्शन करेंगे सीएम धामी, पीएम मोदी के नाम से होगी पहली पूजा, सीएम धामी कराएंगे पीएम के नाम से पूजा
➡देहरादून – बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नियुक्त, अध्यक्ष के अतिरिक्त 2 उपाध्यक्ष भी किए गए नियुक्त , पिछले कई महीने से खाली चल रहा था अध्यक्ष पद, हेमंत द्विवेदी को बनाया गया समिति का अध्यक्ष , ऋषि प्रसाद सती, विजय कपरवाण को बनाया उपाध्यक्ष
———————————————————————————–
More Stories
कानपुर नगर04मई25*ACP पर IIT छात्रा द्वारा लगाए गए रेप केस के आरोप के मामले में अब नया मोड़ आ गया
लखनऊ04मई25*टीकरडीह कौशांबी एवं अन्य घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिले।*
*वाराणसी04मई25को128 साल के स्वामी शिवानंद बाबा ने वाराणसी में ली अंतिम सांस*