July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली04मई*सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये*

नई दिल्ली04मई*सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये*

नई दिल्ली04मई*सस्ती हुई बच्चों की वैक्सीन कोवोवैक्स, एक खुराक की कीमत 225 रुपये*

*नई दिल्ली :* सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने मंगलवार को कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है. हालांकि इसमें टैक्स शामिल नही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स वैक्सीन को शामिल करने के एक दिन बाद यह फैसला किया है. कोवोवैक्स वैक्सीन को 12 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी गई है.

टीकाकरण से जुड़े नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की सिफारिशों के बाद सोमवार को कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल में शामिल कर लिया गया था. एसआईआई के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरकार को सूचित किया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 250 रुपये करने जा रही है. लोगों को इस कीमत पर जीएसटी देना होगा. सरकारी नियमों के मुताबिक, वैक्सीन देने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल 150 रुपये तक सेवा शुल्क ले सकते हैं.

बता दें कि भारत के भारत के ड्रग्स कंट्रोलर ने 28 दिसंबर 2021 को वयस्कों और इस साल नौ मार्च को 12 से 17 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन परिस्थितियों में कोवोवैक्स के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. देश में मौजूदा समय में सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई का कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है. 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.

निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन की एक खुराक के बदले 386 रुपये के अलावा जीएसटी देनी पड़ती है जबकि कोर्बेवैक्स की प्रत्येक खुराक के लिए 990 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.