नई दिल्ली04फरवरी25*नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं : राकेश शर्मा
***************************
नई दिल्ली से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक
विश्व के सबसे लोकतंत्र राजधानी दिल्ली ‘ विश्व की सबसे बडी रेल जो कि सस्ती सुरक्षित व अपने यात्रियों की सुविधाओं के संग विश्वासपात्र बन गया है।आज हम ऐसे ही भारतीय रेल के एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी राकेश शर्मा जो वर्तमान में अपनी न केवल सेवा दे रहे बल्कि उन्होंने नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन प्रबन्धक के पद पर रह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कभी कभी यात्रा के दौरान जल्दबाजी में यात्री अपना कीमत सामान भुल जाता है या कभी जिन रेल यात्रियो का सामान ट्रेन में छूट जाता है उनको ढूंढ कर पीएनआर की मदद से या सोशल मीडिया की सहायता से उनको उन तक सामान पहुचाने का अद्भुत कार्य किया जो की एक विश्व रिकॉर्ड है । वह अभी तक 1520 यात्रियो का सामान लोटा चुके है। जिनमें 37 विदेशी नागरिक है! जैसे यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मन, इटली, अर्जेंटाइना,केन्या, .नेपाल,युकरैन, नाइज़ेरिया, इन्डोनेशिया,इंडो तिब्बत, आदि शामिल है! सामान में लैपटाप,मोबाइल,ट्रॉली बैग्स, टैबलेट, ज्वेलरी , कैश तथा अन्य कीमती सामान जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ के आस पास है! उद्धाहरण के तौर पर बीते दिनो एक यात्री जिसका नाम सौरभ पाल, जो की दिल्ली के राजेन्द्र नगर का निवासी है जो ब्यास से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे जो अपनी CPAD मेडिकल मशीन ट्रेन में भूल गए थे । उनसे सम्पर्क करके उनको लौटा दिया है। दूसरे राजीव कुमार मलिक जिनका 50000 रुपए ट्रेन नंबर 12003 लखनऊ शताब्दी ट्रेन में छूट गए थे उनको PNR की मदद से ढूंढ कर ट्रेन कैपटन से मिलवा कर वापिस दिलवाए उनको उम्मीद ही नहीं थी को उनका खोया हुआ कैश वापिस मिल पाएगा! उन्होने भारतीय रेल्वे का धन्यवाद किया! पायल शर्मा कंवर, जो की आईएफ़सीसीआई में महार्निदेशक और पंचशील पार्क, दिल्ली की निवासी है उनका कीमती सामान ट्रेन नंबर 12046 चंडीगढ़ शताब्दी में छूट गया था ने X पर ट्वीट करके कहा “ राकेश शर्मा, स्टेशन मैनेजर, नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन के अद्भुत स्टाफ का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मेरी खोये हुए बैग को लोटाने में अद्भुत तत्परता ढिखाई! ट्रेन से उतरने के सिर्फ एक घंटे के अन्दर ही मुझे कॉल मिल गया! वाकई सरानीय!”! ऐसे कई उद्धाहरण उन्होंने प्रस्तुत किये है।
उनकी ईमानदारी और समपर्ण को सलाम!”
राकेश शर्मा की कार्य शैली व उनके कर्त्तव्य निष्ठा ‘ सच्ची लगन के लिए नई दिल्ली के नवर्निमित भारत मंडपम में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेलमंत्री पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?