May 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली03मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबर

नई दिल्ली03मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबर

नई दिल्ली03मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबर

*1* पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले- आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है, निर्णायक कार्रवाई करेंगे

*2* अंगोला के राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं। शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति के साथ साझा प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। यह एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद, अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। उनकी इस यात्रा से, न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है,

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस वर्ष, भारत और अंगोला अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। लेकिन हमारे संबंध, उससे भी बहुत पुराने हैं, बहुत गहरे हैं। जब अंगोला आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था, तो भारत भी पूरी आस्था और मित्रतापूर्ण संबंधों के साथ अंगोला के साथ खड़ा था।’

*4* पाकिस्तान के व्यापार पर भारत का एक और चाबुक, हर तरह के आयात पर रोक; जहाजों पर भी लगाया बैन

*5* पाकिस्तान आर्मी की नापाक हरकत जारी, लगातार नौवें दिन तोड़ा सीजफायर, सेना का मुंह तोड़ जवाब

*6* पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बर्लिन समेत दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन, पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग

*7* गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल, बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की हालत गंभीर, PM ने जताया दुख

*8* मणिपुर हिंसा के दो साल, राज्य में हाई अलर्ट, मैतेई-कुकी संगठनों ने बंद बुलाया; 3 जिलों में कड़ी सुरक्षा, 10 हजार और जवान तैनात

*9* कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद की गुहार: ‘मोदी, शाह मुझे बम दें..मैं फिदायीन बनकर पाकिस्तान पर हमला करूंगा’; वायरल हुआ बयान

*10* पहलगाम हमला: पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में असम से एक और शख्स गिरफ्तार, अब तक 37 लोगों पर कसा शिकंजा

*11* चन्नी के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकियों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ती,कल ही पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कभी हुई ही नहीं

*12* आम आदमी की जेब पर बढ़ा महंगाई का बोझ, अब कामधेनु और वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम

*13* विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। इससे यह साफ हो गया कि घरेलू इक्विटी में विदेशी रुचि फिर से बढ़ने लगी है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 28 अप्रैल से 2 मई के बीच इक्विटी में 10,073 करोड़ रुपये का निवेश किया।

*14* एफपीआई ने मार्च में शुद्ध रूप से 3,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। जनवरी और फरवरी में उन्होंने क्रमशः 78,027 करोड़ रुपये और 34,574 करोड़ रुपये की इक्विटी की बिकवाली की थी। इससे यह पता चलता है कि अप्रैल बीते कई महीनों के बाद एफपीआई की भारतीय बाजार में रुचि बढ़ी है

*15* RCB vs CSK: आज बेंगलुरु में बारिश की 55% आशंका, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर

*16* MP-UP सहित 19 राज्यों में आंधी-तूफान, राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी; महाराष्ट्र का अकोला 44.9° के साथ देश में सबसे गर्म

*17* इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट, सोना ₹1,677 गिरकर ₹93,954 पर आया, चांदी ₹3,559 कम होकर ₹94,125 किलो बिक रही
*==============================*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.