नई दिल्ली03नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1*’झारखंड में जरूर लागू होगा यूसीसी’, विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान
*2* झारखंड- महिलाओं को हर माह ₹2100, 300 यूनिट फ्री बिजली, सरकारी पदों को जल्द भरेंगे, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी, भाजपा ने किया बड़ा वादा
*3* हर महीने 2100, दो सिलेंडर मुफ्त और UCC के दायरे से बाहर आदिवासी, अमित शाह ने झारखंड में खोली वादों की पोटली
*4* देशभर में फर्जी टोल प्लाजा पर चलेगा चाबुक, सरकार ने दिया राष्ट्रव्यापी सर्वे का आदेश
*5* ‘बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे’, CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 10 दिन में दो इस्तीफा
*6* पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर महिला का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है
*7* जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को नापाक हरकत जारी है। रविवार आज को आतंकियों ने श्रीनगर के संडे बाजार में ग्रेनेड हमला कर दिया। हमले में छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
*8* महाराष्ट्र चुनाव के बीच महायुति में अनबन के आसार! BJP नेता के विवादित बयान से मची हलचल, उल्हासनगर के बीजेपी नेता ने कहा जिसे गद्दार बोला जाता है वो मुख्यमंत्री बन जाते है
*9* अशोक गहलोत पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोले- देशभर में खुल रही कांग्रेस के झूठे वादों की पोल
*10* केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़ती बेरोजगारी, पेपरलीक घटनाएं, महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ते अपराधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
*11* राजस्थान -अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, एक करोड़ रुपये का घोड़ा बिकने को तैयार,अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है। यहां पशु चौकियां भी सज गई हैं। मेले में खरीद-फरोख्त के लिए पशुपालक पहुंच चुके हैं।
*12* दिल्ली में AQI 500 पार, 12 घंटे में ‘बहुत खराब’ से ‘खतरनाक’ कैटेगिरी में पहुंचा; 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 4 UP के
*13* 4 धामों में अब तक 44 लाख श्रद्धालु पहुंचे, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट आज से बंद, बद्रीनाथ में 17 नवंबर तक दर्शन
*14* न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट,भारत 3-0 से सीरीज हारा, एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए
*15* अक्तूबर की गर्म दिन रातों ने तोड़ा 124 साल का रिकार्ड, नवंबर के पहले दो सप्ताह बाद तापमान में होगी गिरावट
*16* शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट, FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल,इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमीक डेटा सहित अन्य फैक्टर्स पर निवेशकों की नजर होगी
*17* कैट के एक अध्ययन के अनुसार, शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू हो रहा है और 16 दिसंबर तक चलेगा। अनुमानित 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। रिटेल क्षेत्र, जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं, उसमें लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है
*==============================*
[03/11, 5:20 pm] +91 87380 48060: शाम की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में देर रात चली गोली, बाजारखाला क्षेत्र में भाई ने सौतेले भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में कराया गया भर्ती, पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, पैर में लगी, आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया, रिवॉल्वर हुआ बरामद
➡लखनऊ – टीबी नोटिफिकेशन में इस साल भी योगी सरकार आगे, टीबी नोटिफिकेशन में अब तक पहले स्थान में यूपी, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र तो तीसरे स्थान पर है बिहार, केंद्र ने 6.5 लाख मरीजों के रजिस्ट्रेशन का दिया था लक्ष्य, अक्टूबर की समाप्ति तक 86 प्रतिशत मरीज चिन्हित , 40% मरीज प्राइवेट डॉक्टरों के माध्यम से पंजीकृत, आगरा, मथुरा, झांसी में प्राइवेट डॉक्टरों ने मारी बाजी
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, सपा का असली एजेंडा मुस्लिम तुष्टिकरण – केशव, वोटबैंक के लिए जेहादियों को समर्थन देती है सपा- केशव, लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद पर समाज को बांटा- केशव, सपा हर मोर्चे पर समाज बांटने की राजनीति करती है- केशव, क्या यही अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? – केशव, क्या यही PDA है, सपा का चरित्र, चेहरा बेनकाब हुआ- केशव
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, BJP राज में मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर – अखिलेश, पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव – अखिलेश यादव, पत्रकारों पर FIR, पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटा- अखिलेश
➡अयोध्या-अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, भाजपा पर लगाया समाज को बांटने का आरोप, ‘हम एक दूसरे का आदर करते हैं सम्मान करते हैं’, एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहते हैं- अवधेश प्रसाद
➡कानपुर – पुराने तालाब में मृत अवस्था में उतराते दिखे कछुए, भारी संख्या में मृत कछुओं को देखकर मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी सूचना, घाटमपुर थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव का मामला
➡बागपत -पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर केस दर्ज, घर में घुसकर यौन शोषण करने की धारओं में केस, महिला की गरिमा का अपमान करने की धाराओं में केस, वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की मां ने दर्ज कराया केस , कल यूनुस चौधरी का आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
➡कानपुर-दबंग होटल मालिक ने युवक को रॉड-डंडों से पीटा, वेज की जगह नॉनवेज परोसने का विरोध पड़ा भारी, होटल मालिक और कर्मचारियों ने युवक की पिटाई की, बाबा चिकन प्लाजा होटल में हुई युवक की पिटाई, पुलिस ने केस दर्ज किया,एक को हिरासत में लिया, गोविंद नगर थाने के सीटीआई चौराहे का मामला
➡बांदा-बांदा में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या, महिला की पत्थर के कुचलकर निर्मम हत्या, पड़ोसियों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस, नरैनी थाना क्षेत्र के पड़मई गांव की घटना
➡प्रयागराज-महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई पहल, विशेष ट्रैक सूट में श्रद्धालुओं की मदद को तैयार रहेंगे गाइड, ट्रैक सूट पर कुंभ-पर्यटन विभाग के प्रतीक चिन्ह अंकित होंगे, पर्यटकों को सहायता प्राप्त करने में भी होगी सुविधा, अव्यवस्था और यात्री समस्याएं की जा सकेंगी नियंत्रित
➡कानपुर – नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद कानपुर पहुंचे, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी का नारा दिया, ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’- चंद्रशेखर आजाद
➡कानपुर – सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव कानपुर पहुंचे, जाजमऊ चेकपोस्ट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, नसीम सोलंकी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने जाएंगे
➡मैनपुरी अपडेट – युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, रिटायर्ड फौजी और उसका पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयोग असलाह को भी बरामद , गाड़ी निकालने के विवाद में युवक की हत्या , शहर कोतवाली के यदुवंश नगर की घटना
➡मथुरा – मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, दोनों पक्षों के करीब 10 से अधिक लोग हुए घायल , अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती, थाना गोवर्धन इलाके के अड़ीग़ कस्बे की घटना
➡पीलीभीत – बीयर की दुकान में ओवररेटिंग को लेकर खूनी संघर्ष मामला, शराब कारोबारी सतीश जायसवाल का बेटा अंकुर जायसवाल मालिक, रसूख के चलते अंकुर की दुकानों पर जिलेभर में ओवररेटिंग, विरोध करने पर अंकुर के सेल्समैन ने तीन को लहूलुहान किया, धारदार हथियार से हमला,20 रुपए की ओवररेटिंग पर खूनी खेल, आबकारी अधिकारी अंकुर की दुकान पर इंटरफेयर नहीं करते, खुलेआम अंकुर जायसवाल की हनक में शराब की ओवररेटिंग, गजरौला इलाके के कस्बे स्थित थाने से सटी बीयर की दुकान
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर का लाल विवेक जम्मू कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ विवेक, कल शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचेगा घर, 2015 में आर्मी में भर्ती हुआ था शहीद जवान विवेक, श्रीनगर में तैनात था 30 वर्षीय शहीद विवेक देशवाल, शाहपुर थाने के शाहजुड्डी गांव का निवासी था जवान
➡गाजियाबाद – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 नवंबर को गाजियाबाद आएंगे, इंपीरियल गार्डन फॉर्म हाउस में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक, उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव करेंगे अहम बैठक, गाजियाबाद से सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव भी मौजूद रहेंगे
➡दिल्ली – उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचेंगे दिल्ली, आज दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी
➡दिल्ली – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, आज दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, दोपहर 3 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे सीएम योगी
➡दिल्ली – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, आज दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, दोपहर 3 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे सीएम योगी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे CM, PM मोदी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी
➡दिल्ली – छठ घाट को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता, जिला मंत्री नीरज झा के साथ पूर्व मेयर के पति ने की मारपीट, अनामिका सिंह के पति मिथिलेश सिंह पर लगा आरोप , पूर्व मेयर के पति,बेटे पर नीरज के घर हमले का आरोप
➡दिल्ली – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सदन पहुंचे, कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हो सकती है मुलाकात
➡उत्तरकाशी – यमुनोत्री धाम के कपाट आज हुए बंद, शीतकालीन के लिये 12.05 बजे बंद हुए कपाट, यमुनोत्री धाम पहुंची थी शनिदेव महाराज की डोली, मां यमुना के भाई हैं शनिदेव महाराज, मां यमुना की डोली लेने यमुनोत्री धाम पहुंचे थे शनिदेव, अगले 6 माह खरसाली में होंगे मां यमुना के दर्शन
➡मुंबई – मुंबई टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में भी हराया, मुंबई टेस्ट भारत 25 रनों से हारा, भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 0-3 से हारी, भारत की दूसरी पारी 121 रन पर सिमटी , न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से सीरीज हराया, 24 साल के बाद भारत का घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप
➡जम्मू कश्मीर-श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला, ग्रेनेड अटैक में 12 से ज्यादा लोग घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*