*नई दिल्ली02मई यूपीआजतक न्यूज चेनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, जातीय जनगणना के मुद्दे पर बोलीं मायावती,ना-ना करने के बाद केंद्र ने अब फैसला लिया- माया,खुद को ओबीसी हितैषी सिद्ध करने की होड़- माया,BJP व कांग्रेस आदि द्वारा श्रेय लेने की होड़- माया,मायावती ने BJP-कांग्रेस को बहुजन-विरोधी बताया,इसी कारण ये समाज पिछड़ा, शोषित व वंचित- माया,OBC वोटों के लिए पार्टियों में हितैषी दिखने का स्वार्थ- माया,ओबीसी का हित बीएसपी में निहित है, अन्यत्र नहीं- माया,बाबा साहेब, BSP के संघर्ष के कारण OBC जागरुक – माया,अतः ’वोट हमारा राज तुम्हारा-नहीं चलेगा’- मायावती.
➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण में फर्जी रजिस्ट्री मामला,जमीन आवंटन की 45 में से 24 फाइलें गायब, STF को भेजी गई 21 फाइलों की रिपोर्ट,एसटीएफ को 24 फाइलों की जानकारी नहीं मिली,दरअसल STF ने लखनऊ से 6 लोगों को पकड़ा था,ये लोग गैंग बनाकर फर्जी रजिस्ट्री बनाकर बेचते थे,अचलेश्वर गुप्ता, मुकेश मौर्य, धनंजय सिंह पकड़े गए थे, राम बहादुर सिंह, राहुल सिंह, सचिन शामिल थे,23 रजिस्ट्री के कागजात, बैंक पासबुक, चेक बरामद हुए थे.
➡शाहजहांपुर- तेज आंधी के चलते मौसम हुआ सुहाना,आज गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी का उद्घाटन,3.5 किलोमीटर लंबी है हवाई पट्टी,11.30 बजे लड़ाकू विमान हवाई पट्टी पर उतरेंगे,रॉफेल मिराज सुखोई, जगुआर सहित कई विमान उतरेंगे,कार्यक्रम में पहुंचेंगे जनप्रतिनिधि और स्कूलों के बच्चे,शाहजहांपुर जलालाबाद तहसील क्षेत्र के गांव पीरु में है हवाई पट्टी.
➡उन्नाव-रिटायर्ड ओईएफ कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड,घरेलू विवाद बना मृतक राम औतार की मौत का कारण,वृद्ध ने खुद तमंचे से मारी गोली- परिजन,गोली चलने की आवाज़ के बाद परिजनों में कोहराम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, जांच में जुटी,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा का मामला.
➡सहारनपुर- सहारनपुर जिला अस्पताल में देर रात हंगामा,तीमारदारों द्वारा हंगामा का वीडियो वायरल, मरीज़ के तीमारदारों के साथ की गई मारपीट, डॉक्टरों और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप,दो घंटे तक मरीज़ का डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया,तीमारदार के कहने पर डॉक्टरों ने की मारपीट, सहारनपुर जिला अस्पताल में बदहाल हुई स्वास्थ्य सेवाएं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से डॉक्टरों की शिकायत हुई.
➡बांदा- पत्नी से विवाद के चलते युवक ने की आत्महत्या, अवैध तमंचे से गोली मारकर किया सुसाइड, परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस फोर्स संग डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम पहुंची,युवक ने आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, पत्नी और उसके घरवालों को दोषी बताते हुए की आत्महत्या, गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का मामला.
➡बदायूं- दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत,हादसे में एक की मौत, दो गम्भीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.विनाबर थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव के पास का मामला.
➡मेरठ-तार लूटने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश बिलाल, मजदूरों से मारपीट कर लूटा था हाईटेंशन तार,लूटा गया तार,पिकअप वाहन,तमंचा,कारतूस बरामद, घायल बदमाश इलाज के लिए भर्ती कराया गया, थाना परीक्षितगढ़ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़.
➡बदायूं- पूर्व सदर सपा विधायक के भाई की दबंगई,पूर्व विधायक आविद रजा का भाई है आसिफ रजा, जिला अस्पताल में स्टाफ संग मारपीट और तोड़फोड़,डीजल पर्ची वितरण को लेकर बताया जा रहा विवाद,मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला.
➡बस्ती-नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय पहुंचे जिला कारागार,इरफान मलिक और सपा नेता त्रयंबक पाठक से मिले,जेल अधीक्षक की मौजूदगी में नेता विपक्ष की मुलाकात,2003 मतपत्र लूट कांड में 8 आरोपियों को मिली थी सजा, मुलाकात के बाद नेता विपक्ष लखनऊ के लिए होंगे रवाना.
➡महराजगंज-सिवान में मिला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,मचा हड़कंप,अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सिवान में मिला उपकरण,डिस्प्ले, कॉपर केबल,पॉलीथिन में लिपटा मिला उपकरण, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, जांच के लिए पहुंची टीम,पुलिस,एसएसबी की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद, जांच जारी,इंडो नेपाल बार्डर से सटे निचलौल क्षेत्र के करमहिया का मामला.
➡बलिया- बुजुर्ग चिकित्सक ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप,चार साल में सात लाख रुपये का बिल आया- पीड़ित,सही कराने के नाम पर तीस हजार रुपए की मांग- पीड़ित,TG2 विद्युत कर्मी राजेश कुमार पर पैसे मांगने का आरोप, लिखित शिकायत के बाद से नहीं हुआ निस्तारण,बेल्थरारोड के वार्ड नंबर चार मानस कॉलोनी का मामला.
➡चित्रकूट- फर्जी रशीद बनाकर ग्रामीणों से पानी के नाम पर वसूली, सचिव और प्रधान जमकर करते हैं ग्रामीणों से गुंडई, भीषण गर्मी में हो रही है पानी की भारी समस्या,ग्रामीणों ने DM और CDO कार्यालय पहुंचकर बताई समस्या,भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की,पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत सुरसेन गांव का मामला.
➡बस्ती-भाई के नाम पीएम आवास पर कब्जा करके बैठा सगा भाई,दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हुआ पीड़ित सनील, न्याय के लिए लगा रहा है अधिकारियों के चक्कर,डीएम परिसर में आत्महत्या का प्रयास, गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रजली का मामला.
➡हरिद्वार- हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर,नेशनल हाईवे पर टेंपो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर,हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, हरिपुर कला क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हादसा,घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
➡तिरुवनंतपुरम- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, आदि शंकराचार्य की जयंती पर नमन- प्रधानमंत्री,आदि शंकराचार्य को शत शत नमन- मोदी,आज ही केदारनाथ धाम के कपाट खुले- पीएम,अब देश का पैसा देश के काम आएगा- पीएम,आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा,जहां मैसेज जाना था चला गया- प्रधानमंत्री,जी
——————————————————————————-
More Stories
लख़नऊ24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*कर्नाटक24मई25*गैंगरेप केस में मिली जमानत तो निकाला रोड शो, पुलिस ने आरोपियों को फिर जेल में डाला*
मथुरा24मई25*हरबंस नगर एवं ललित नगर बेलफेरियर के द्वारा मीटिंग में सभी लोग के विचार व्यक्त किए गए