नई दिल्ली01मार्च25*दिल्ली में तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की धमकी मिली*
कैंपस खाली कराकर तलाशी ली गई
~~~~~~~~~~~~
दिल्ली में तमिलनाडु हाउस में शनिवार को बम होने की धमकी मिली। हालांकि,डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेश कुमार महला ने इससे इनकार किया। वहीं, दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 10:30 बजे तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की धमकी की कॉल आई थी।
सीनियर अधिकारियों को फायरब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ मौके पर भेजा गया था। कैंपस को खाली कराकर तलाशी ली गई, लेकिन धमकी झूठी निकली।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25 जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन।
कानपुर नगर12मार्च25*सीतापुर जिले में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।