नई दिल्ली01दिसम्बर23*प्रधानमंत्री मोदी ने नागालैंड के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 1 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए नागालैंड के विकास और राज्य की सफलता की यात्रा के सुदृढ़ होने की कामना की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शुक्रवार को एक्स ( पहले ट्विटर ) पर पोस्ट कर कहा, ” नागालैंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. राज्य के आकर्षक इतिहास, रंग-बिरंगे त्योहारों और सौहार्दपूर्ण लोगों की बहुत प्रशंसा की जाती है. यह दिन नागालैंड की विकास और सफलता की यात्रा को सुदृढ़ करे.”
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*