November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 9नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 9नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 9नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*09- नवम्बर – रविवार*

👇
*================================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर देहरादून पहुंचेंगे। पीएम मोदी 8260 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही 28 हजार किसानों को 62 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि जारी करेंगे। पीएम स्मारक डाक टिकट भी जारी कर जनसमूह को संबोधित करेंगे।

*2* न्याय की भाषा वही हो, जो न्याय पाने वाले को समझ आए…’, पीएम मोदी का ‘ईज ऑफ जस्टिस’ पर जोर

*3* प्रधानमंत्री ने आगे कहा, हम सभी यह भी जानते हैं कि कानूनी जागरूकता का क्या महत्व होता है। एक गरीब व्यक्ति तब तक न्याय नहीं पा सकता, जब तक उसे अपने अधिकारों का ज्ञान न हो। वह कानून को नहीं समझता है और प्रणाली (सिस्टम) की जटिलता से डर महसूस करता है। इसलिए कमजोर वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों में कानूनी जागरूकता को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।

*4* मोहन भागवत बोले- भारत के मुसलमानों-ईसाइयों के पूर्वज हिंदू, वे इसे भूल गए या भुला दिया गया; संघ सत्ता या प्रमुखता नहीं चाहता

*5* भागवत ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को संगठित होने की जरूरत है, क्योंकि हिंदू समाज अपनी पूरी ताकत और गौरव के साथ हमेशा दुनिया को एकजुट करने का प्रयास करता है। सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है और सनातन धर्म की उन्नति ही भारत की उन्नति है। उन्होंने कहा कि संघ के लिए रास्ता आसान नहीं रहा है। संगठन को लगभग 60-70 वर्षों तक कड़े विरोध का सामना करना पड़ा, जिसमें दो प्रतिबंध और स्वयंसेवकों पर हिंसक हमले शामिल हैं

*6* त्रि-सेवा अभ्यास ‘त्रिशूल’: सेना, नौसेना और वायु सेना का सामूहिक प्रशिक्षण; अत्मनिर्भर भारत का भव्य प्रदर्शन

*7* भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ: गुवाहाटी में दिखेगा वायुशक्ति का अद्भुत नजारा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे मौजूद

*8* उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बोले- जैन धर्म ने दुनिया को शांति, करुणा और सतत जीवन की राह दिखाई,उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने शनिवार को श्री हंसरत्न सूरीश्वरजी महाराज जी के आठवें 180 उपवास पारण समारोह में भाग लिया।

*9* आर्थिक नीतियों में सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देता, जब तक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन न हो’, चीफ जस्टिस बोले

*10* ‘EVM से निकली पर्चियां सड़क पर मिलीं’, राजद ने लगाए गंभीर आरोप तो चुनाव आयोग ने लिया सख्त एक्शन; अधिकारी निलंबित!

*11* आज थमेगा दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान

*12* बिहार में पहले फेज के फाइनल आंकड़ों में 65% वोटिंग; औरतों ने मर्दों को 8 फीसदी से पछाड़ा

*13* त्रि-सेवा अभ्यास ‘त्रिशूल’: सेना, नौसेना और वायु सेना का सामूहिक प्रशिक्षण; अत्मनिर्भर भारत का भव्य प्रदर्शन

*14* जैसलमेर में सेना की मिसाइल टारगेट से चूकी, गांव से 500 मीटर पहले गिरी, तेज धमाके से दहशत; सैन्य अभ्यास के दौरान हुई घटना

*15* यूपी-पंजाब में चलेगी शीतलहर, राजस्थान में सात डिग्री तक पहुंचा पारा; दिल्ली में AQI 400 पार

*16* नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक जेम्स वॉटसन का 97 की उम्र में केरल में अंतिम सांस ली। वॉटसन ने विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इनमें सबसे महत्वपूर्ण डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना की खोज है। उन्होंने 20वीं सदी के अंत में बायोटेक्नोलॉजी क्रांति की नींव रखी।

*17* अमेरिका में 40 एयरपोर्ट्स पर 5000 उड़ानें रद्द, शटडाउन की वजह से स्टाफ नहीं मिल रहा, कर्मचारी बिना सैलरी काम कर रहे

*18* भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीती, पांचवां मैच बारिश के कारण बेनतीजा, अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया
*===============================*

Taza Khabar