नई दिल्ली 5जनवरी 26*दक्षिणपंथी सरकारों को उखाड़ फेंकने से पूर्वांचल के लोगों को अधिकार मिलेगा
नई दिल्ली। पूर्वांचल अधिकार मंच की जनसभा को नारायणा में संबोधित करते हुए नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में 1993 के बाद से रह रहे पूर्वांचल के पिछड़े वर्ग के लोगों को पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाता है जिस कारण उनके बच्चों को विश्वविद्यालयों में प्रवेश से लेकर रोजगार तक पाने के लिए सामान्य जाति के छात्र एवं अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करना होता है जिसके परिणामस्वरूप उच्च शिक्षा से लेकर रोजगार पाने तक कड़ी प्रतिस्पर्धा से होकर गुजरना पड़ता है और पिछड़ी जाति कोटे का लाभ नहीं मिल पाता है। पूर्वांचल के लोगों को अपने अधिकार पाने के लिए दिल्ली राज्य एवं केंद्र से दक्षिणपंथी सरकारों को उखाड़ फेंकना होगा। एन डी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवादी सेना द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही का एन डी पी एफ कड़ा विरोध करता है और मांग करता है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी को अविलंब रिहा किया जाए।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*