August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*28- अगस्त -2025*

*!! ऋषि पंचमी!!*

👇
*==============================*

*1* PM स्वनिधि योजना 31 मार्च 2030 तक बढ़ी, लोन की राशि ₹10,000 से बढ़कर ₹15,000 हुई; 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलेगा

*2* 4 रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी, गुजरात के कच्छ में 2 रेल लाइन बनेगी; प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई गई

*3* भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की दावेदारी करेगा, कैबिनेट की मंजूरी, 31 अगस्त डेडलाइन; मेजबानी मिलेगी या नहीं फैसला नवंबर में

*4* व्यापार दबाव नहीं, सहमति से होनी चाहिए’, अमेरिकी टैरिफ के बीच मोहन भागवत ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर

*5* आरएसएस के 100 वर्ष होने के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में लोगों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि उपभोक्तावाद की वृद्धि के कारण दुनिया में पाप, दुःख और संघर्ष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वोक कल्चर पूरी दुनिया पर छा रहा संकट है। क्योंकि लोग अपने अलावा किसी दूसरे की ओर नहीं देख रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को केवल धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए

*6* मंदिर, पानी और श्मशान में नहीं होना चाहिए कोई भेद, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

*7* जल, थल, नभ के साथ अब साइबर और स्पेस में एक साथ होगा दुश्मन पर प्रहार, तीनों सेनाओं ने मिलकर तैयार किया संयुक्त सैन्य सिद्धांत

*8* भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू, ₹5.4 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित; ज्वेलरी-कपड़ों की डिमांड 70% घट सकती है, नौकरियों पर भी संकट

*9* ट्रंप के टैरिफ को भारत का पहला जवाब, 40 देशों में चलेगा खास कार्यक्रम; कपड़ा निर्यात पर फोकस

*10* टैरिफ से घबराने की कोई बात नहीं, भारत-अमेरिका के बीच बातचीत के रास्ते खुले: सरकारी सूत्र

*11* उदयपुर में 55 साल की महिला,17वें बच्चे को जन्म दिया, पोता-पोती और दोहिते भी बधाई देने पहुंचे; डॉक्टर बोले- ये हाई रिस्क डिलीवरी

*12* वैष्णो देवी से बिना दर्शन के लौटने लगे श्रद्धालु, आपदा में अब तक 34 लोगों की मौत; जम्मू डिवीजन में 58 ट्रेनें रद

*13* जम्मू में 296 मिमी बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा, पंजाब के गुरदासपुर में फंसे 400 स्टूडेंट्स-टीचर्स का रेस्क्यू ; करतारपुर साहिब कॉरिडोर-गुरुद्वारा डूबा

*14* अडाणी ने ₹1000 करोड़ में 10वां जेट खरीदा, ₹35 करोड़ से इंटीरियर 5 स्टार होटल जैसा बनवाया; अंबानी के पास भी ऐसा विमान
*==============================*

Taza Khabar