January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 26दिसम्बर 25♈न्यूनतम बैलेंस नियमों में हुआ बदलाव... जानिए क्या बदलाव हुए हैं??? कब से लागू होंगे???

नई दिल्ली 26दिसम्बर 25♈न्यूनतम बैलेंस नियमों में हुआ बदलाव… जानिए क्या बदलाव हुए हैं??? कब से लागू होंगे???

नई दिल्ली 26दिसम्बर 25♈न्यूनतम बैलेंस नियमों में हुआ बदलाव… जानिए क्या बदलाव हुए हैं??? कब से लागू होंगे???

नई दिल्ली *भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक खातों के लिए नए न्यूनतम बैलेंस नियम लागू किए हैं, जो 31 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे, जिसका उद्देश्य नियमों में एकरूपता लाना और ग्राहकों के लिए स्पष्टता प्रदान करना है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों के लिए ₹3,000 और ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए ₹1,500 का औसत मासिक बैलेंस आवश्यक होगा, साथ ही जीरो-बैलेंस BSBD खातों में मुफ्त सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया है।

BSBD-Basic Savings Bank Deposit Account (बुनियादी बचत बैंक जमा खाता) खाते सभी बैंकों को यह खाता बिना किसी न्यूनतम बैलेंस के देना होगा और इसमें मुफ्त चेकबुक, पासबुक और असीमित डिजिटल लेनदेन (UPI, NEFT, RTGS, IMPS) जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी।
इसका मुख्य उद्देश्य-बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले मनमाने शुल्कों को रोकना और ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन में अधिक पारदर्शिता प्रदान करना है ताकि उन्हें अचानक लगने वाले जुर्माने से बचाया जा सके…इन स्पष्ट नियमों से जुर्माने से बच सकते हैं, हालांकि बैंकों को अब नियमित अलर्ट भेजने होंगे।

अधिक जानकारी के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें…

Taza Khabar