नई दिल्ली 26दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡गोरखपुर-गोरखपुर में जल अर्पण दिवस समारोह आज, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम,ग्राम जंगल तिनकोनिया न०-3 में कार्यक्रम,सांसद रवि किशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
➡श्रावस्ती-आज श्रावस्ती आएंगे मंत्री नितिन अग्रवाल ,सुबह 11:10 बजे आएंगे नितिन अग्रवाल,विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे मंत्री.
➡श्रावस्ती-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का श्रावस्ती दौरा आज,आज श्रावस्ती आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,11:10 बजे पुलिस लाइन भिनगा हेलीपैड पर आगमन,भिनगा में कोर कमेटी व जनप्रतिनिधियों संग बैठक,1:40 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा में अधिकारियों संग बैठक,
➡हापुड़ -दूध व्यापारी से 35 हजार की लूट का आरोप,मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप,कार सवार लोगों पर हमला करने का आरोप,दो सगे भाइयों समेत चार नामजद,चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,थाना बाबूगढ़ में दर्ज हुई FIR..
➡चंदौली-दबंगों ने युवक, भाई को बेरहमी से पीटा,पिटाई के बाद दबंगों ने बाइक में लगाई आग ,हमलावर स्कूटी से पहुंचे, 3 युवक बताए जा रहे,पैसे के लेनदेन का था विवाद, पीड़ित ने दी तहरीर,पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी.
➡ बहराइच-सरकारी शराब की दुकान से अपमिश्रित शराब बरामद,ब्रांडेड बोतलों में किया गया था शराब का अपमिश्रण,ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की शामिल,इंपीरियल ब्लू, 8PM स्पेशल ग्रेन व्हिस्की भी मिली,आइकॉनिक व्हाइट, मैकडॉवेल नंबर-1 सहित 8 ब्रांड संदिग्ध,आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी खेप
19.675 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद,मौके से दुकान का मुंशी गिरफ्तार,जरवल थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकान का मामला.
➡ बहराइच- युवती ने खाया विषैला पदार्थ,शादी टूटने से आहत थी युवती,पति के व्हाट्सएप पर भेजी फोटो,प्रेमी ने भेजी साथ की फोटो,फोटो देखने के बाद पति ने तोड़ी शादी,थाना दरगाह के एक गांव का मामला.
➡ हापुड़-क्रिकेट में सिलेक्शन के नाम पर ठगी,अंडर-19 में चयन कराने का झांसा,शातिर ठगों ने की बड़ी धोखाधड़ी,13 लाख रुपये से अधिक की ठगी
युवक को झांसे में लेकर की वारदात,बिहार क्रिकेट में सिलेक्शन का दिया लालच,पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा,हापुड़ नगर कोतवाली में FIR दर्ज.
➡ लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बयान,‘बीजेपी संविधान के खिलाफ काम कर रही’,‘बीजेपी की नीतियों से देश की जनता नाराज़’
‘यूपी ने BJP का दिल्ली का रास्ता बंद किया’ ,‘कानून व्यवस्था पर कुलदीप सेंगर BJP का उदाहरण’, ‘उन्नाव पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला’,पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही- श्याम लाल पाल,यूपी में रेप आरोपी खुले में घूम रहे- श्याम लाल पाल,प्रदेश में पूरी तरह गुंडाराज कायम- श्याम लाल पाल.
➡रायबरेली-किशोरी पर चाकू से हमला,घर में अकेली थी किशोरी ,हमले में किशोरी गंभीर घायल,रिश्ते में चाचा लगता है आरोपी,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡ लखनऊ-पीएम के कार्यक्रम के बाद राजधानी में चोरी,प्रेरणा स्थल रोड से सजावटी गमले चोरी,कार्यक्रम के लिए लगाए गए थे गमले,चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद
गमले उठाकर ले जाते दिखे युवक,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,नगर निगम और प्रशासन में हड़कंप.
➡ लखनऊ-लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर हंगामा,कैथेड्रल चर्च के बाहर युवक कर रहा था हुड़दंग,ड्यूटी पर तैनात जवान ने लिया एक्शन,भोंपू से युवक को दी सख्त चेतावनी,कान के पास बजाया भोंपू, मचा हड़कंप,मौके पर मौजूद लोगों ने देखा पूरा नजारा,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
[26/12, 7:48 am] +91 87380 48060: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*26- दिसंबर – शुक्रवार*
👇
*================================*
*1* लखनऊ में मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का इनॉगरेशन किया, बोले- पहले एक परिवार की मूर्तियां लगती थीं, आज हर विभूति को सम्मान मिल रहा
*2* पीएम मोदी बोले: कांग्रेस और सपा ने आंबेडकर को भुलाने का पाप किया, भाजपा को 370 खत्म करने का गर्व
*3* पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भाजपा को अछूत माना गया। जबकि हमारी सरकार ने कांग्रेस नेता रहे और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देकर सम्मानित किया। मुलायम सिंह यादव को सम्मानित किया। हमारे संस्कार किसी का अपमान करने के नहीं हैं। हमने सभी को सम्मान दिया है।
*4* पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश में दो विधान दो संविधान नहीं चलेंगे। मुझे खुशी है कि भाजपा सरकार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का सौभाग्य मिला और डॉ. मुखर्जी का सपना साकार हुआ।
*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विशाल कांस्य प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।
*6* रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों की वजह से महंगाई दर कम हो रही है। इसी के साथ-साथ विकास दर आठ फीसदी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज मजबूत हुई है। अब भारत कुछ बोलता है तो पूरा विश्व ध्यान से सुनता है कि भारत कह क्या रहा है। पूरे विश्व में भारत की छवि बेहतर हुई है।
*7* आज 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा, दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम; राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी शामिल रहेंगे
*8* भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, पनडुब्बी से 3500km की रेंज तक मार करेगी, 2 टन न्यूक्लियर पेलोड ले जा सकेगी
*9* कांग्रेस के दावे पर सरकार का पलटवार, भूपेंद्र यादव बोले- अशोक गहलोत से पूछिए, किसने बर्बाद की पर्वतमाला
*10* भारत 2026 में संयुक्त राष्ट्र समर्थित किम्बर्ली प्रोसेस का अध्यक्ष बनने जा रहा है। इस बात को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत का अध्यक्ष बनना देश की हीरे के वैश्विक व्यापार में नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
*11* पहले से बुक ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा, बढ़ा हुआ किराया आज से लागू; हर किलोमीटर पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे
*12* 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का करें विचार; केंद्र से बोला HC
*13* कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बंगलूरू स्थित आवास पर मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के आधे रास्ते पर पहुंच चुकी है।
*14* मुलाकात के बाद शिवकुमार ने साफ किया कि उन्होंने कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं उठाया। उनके मुताबिक, चर्चा केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा की जगह नए कानून लाने और उस पर पार्टी के रुख को लेकर थी। उन्होंने कहा कि वह और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हैं और उसी के अनुसार काम करेंगे।
*15* गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जेठाभाई भरवाड़ ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार भरवाड़ ने अपने व्यस्त शेड्यूल और अन्य जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।
*16* 1 अप्रैल से बदल जाएगा इनकम टैक्स का पुराना कानून, 2026 में असेसमेंट ईयर खत्म होगा, अब सिर्फ टैक्स ईयर चलेगा; 64 साल पुराना नियम खत्म होगा
*17* अमेरिका की नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, ट्रम्प बोले- ये ईसाइयों की हत्या कर रहा, हम इस्लामी आतंकवाद पनपने नहीं देंगे
*18* बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, 7 दिन में दूसरी घटना; इससे पहले दीपू दास को मारकर जलाया था
*19* MP के 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम, राजस्थान के सीकर में पारा 1°; UP में कोहरे के कारण 100 ट्रेनें लेट
*==============================*

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*