January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 24/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 24/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 24/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*=============================*

*1* राम मंदिर को ATS-NSG कमांडोज ने घेरा, हेलिकॉप्टर से निगरानी, 1000 क्विंटल फूलों से सजाया; मोदी रामलला की धर्मध्वजा कल फहराएंगे

*2* राम मंदिर ध्वजारोहण : किले में तब्दील हुई अयोध्या, 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM मोदी, अयोध्या की सीमा हुई सील

*3* देश के 53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत, पूर्व CJI गवई से गले मिले; बडे़ भाईयों के पैर छुए, कार्यकाल 14 महीने का होगा

*4* कौन हैं देश के नए CJI सूर्यकांत, अनुच्छेद 370, पेगासस- SIR पर सुना चुके हैं अहम फैसला, आगे बड़े मुद्दों की करेंगे सुनवाई

*5* भारतीय नौसेना में स्वदेशी युद्धपोत INS माहे शामिल, समुद्र में दुश्मन पनडुब्बियों को तलाशेगा;

*6* एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, पत्नी हेमा, बेटी ईशा विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचीं, अमिताभ बच्चन और सलमान-आमिर खान अंतिम संस्कार में शामिल हुए

*7* राजस्थान से था धर्मेंद्र का गहरा नाता, बीकानेर की धरती से शुरू हुई थी सियासी कहानी

*8* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार मुंबई में ट्रैफिक जाम और भीड़ की समस्या को कम करने के लिए एक बड़ा भूमिगत सुरंग नेटवर्क बना रही है। इसे उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पाताल लोक यानी समानांतर सड़क व्यवस्था बताया।

*9* ‘हम सब एक साथ हथियार डाल देंगे…’, जंगल से MP-CG और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को आई नक्सलियों की चिट्ठी

*10* रुपये की गिरती कीमत को लेकर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, PM मोदी का वीडियो साझा कर याद दिलाए पुराने बयान

*11* तमिलनाडु में 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, 28 यात्री घायल; पुलिस बोली- ड्राइवर की गलती से हादसा, ओवरस्पीड में चला रहा था

*12* बीएलओ नाम काटने आए तो उसे कमरे में बंद कर दें’, झारखंड के मंत्री इरफान का विवादित बयान; विपक्ष ने घेरा

*13* कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा जोर पकड़ चुकी है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थन में विधायकों का एक और समूह रविवार रात दिल्ली पहुंचे। ये विधायक शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग हाईकमान के सामने रखने वाले हैं। ये चर्चा इसलिए तेज हो रही है, क्योंकि सरकार के कार्यकाल के आधे पड़ाव पर सिद्धारमैया-शिवकुमार के बीच कथित पावर शेयरिंग समझौते से अटकलें और तेज हो गई हैं।

*14* अहमदाबाद में 925 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, एक हजार से ज्यादा लोग हुए बेघर, लोगों ने तालाब पर भी कर लिया था निर्माण

*15* सुदीप फार्मा के IPO का आज दूसरा दिन, पहले ही दिन ये फुल सब्सक्राइब हुआ, इसमें मिनिमम ₹14,825 निवेश करने होंगे

*16* गिरावट पर कर रहा कारोबार भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

*==============================*