January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 18 जनवरी 26 * ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI के जरिए ही देना होगा। .

नई दिल्ली 18 जनवरी 26 * ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI के जरिए ही देना होगा। .

नई दिल्ली 18 जनवरी 26 * ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI के जरिए ही देना होगा। .

देश के हाइवे पर सफर करने के तौर-तरीके बदल रहे हैं. इस क्रम में एक और नया बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, हाइवे पर टोल चुकाने का तरीका ही पूरी तरह से बदलने जा रहा है. केंद्र सरकार 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट बंद करने की तैयारी में है. यानी कि अब लंबी कतारों में लगे रहने के झंझट, खुले पैसे के लिए झिकझिक, टोल बूथ पर रुककर चलने की मजबूरी के दिन जाने वाले हैं. नई व्यवस्था के तहत, ड्राइवरों को टोल चार्ज सिर्फ FASTag या UPI के जरिए ही देना होगा, जो डिजिटल ट्रैवल की दिशा में बढ़ाया जाने वाला एक बड़ा कदम है.

Taza Khabar