नई दिल्ली 14/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*बिहार में मोदी नितिश की आंधी में लालटेन बुझी, खुद तेजस्वी अपनी सीट पर फिलहाल पीछे*
*बिहार में एनडीए 200 सीटो पार लगाया दोहरा शतक, अर्द्धशतक को भी तरसा महागठबंधन*
*बिहार में NDA की डबल सेंचुरी: महागठबंधन में RJD- 27, कांग्रेस-4 पर सिमटी; शाम को BJP मुख्यालय में जश्न, PM होंगे शामिल*
*क्या नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे तेजस्वी, खतरे के निशान पर RJD, अपनी सीट भी बचाना मुश्किल*
*‘10 हजारिया’ से नीतीश की वापसी, JDU-चिराग की जोड़ी हिट: 10 फैक्टर जिन्होंने NDA की हवा बनाई, महागठबंधन आपसी लड़ाई में डूबा*
*1* मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय जाएंगे, स्पीच देंगे, बिहार में NDA सरकार बननी तय; 9 महीने पहले दिल्ली जीत का जश्न मनाया था
*2* NDA ने महागठबंधन की 110 में से 77 सीटें छीनीं, 3 चुनावों से गढ़ रहीं 42% सीटें भी हारा;
*3* चमचमाता ‘चिराग’: 22 सीट पर ‘बिहारी फर्स्ट’, डबल इंजन सरकार में बढ़ेगा कद?
*4* नीतीश कुमार फिर बने महिलाओं के लाडले, आधी आबादी ने बदला बिहार चुनाव में खेल
*5* भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव के रुझानों पर कहा कि ‘बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है। जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है, पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है। तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है।’
*6* आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा कि ‘बिहार चुनाव के रुझान बताते हैं कि लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं। जनता का जितना विश्वास प्रधानमंत्री मोदी में है, उतना किसी अन्य नेता में नहीं।
*7* बिहार की जीत हमारी है, बंगाल वाली दीदी… अगली बारी बंगाल की है; नतीजों से गदगद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
*8* 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, बीजेपी राजस्थान की अंता सीट हारी, J&K के नागरोटा में जीती; तेलंगाना की जुबली हिल्स से कांग्रेस आगे
*9* दिल्ली ब्लास्ट-सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी नबी का घर उड़ाया, 500 लोकेशन पर छापा, 600 से ज्यादा हिरासत में; ED आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचेगी
*10* कश्मीर का ‘टिकिंग टाइम बम’ वाला डॉक्टर दिल्ली ब्लास्ट के बाद लापता, आतंकी उमर भी साथ कर चुका था काम
*11* भारत की सबसे उम्रदराज अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधन, 98 की उम्र में ली अंतिम सांस
*12* रतलाम में हादसा, ब्रिज की रेलिंग तोड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी कार, पांच की मौत
*13* दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ऑलआउट, बुमराह को मिले पांच विकेट
*14* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर ।
*================================*
[14/11, 4:33 pm] +91 96513 34025: शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जश्न का माहौल, महिला कार्यकर्ता बिहार में जीत से उत्साहित, बीजेपी कार्यालय पर हो रही आतिशबाजी
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्ट, मगध जीता, अवध भी जीतेंगे- केशव मौर्य, 2027 में 2017 दोहराएंगे- केशव प्रसाद मौर्य
➡अमेठी- अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
➡बरेली- तेज रफ्तार कार पुल से गिरी नीचे, कार सवार 5 लोग गंभीर घायल , कासिम, आदिल, फरमान, सलमान, गुड्डू घायल, घायलों निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया , शीशगढ़ क्षेत्र के मानपुर का मामला
➡हापुड़- मकान में विस्फोट मिलने का मामला, पुलिस ने विस्फोट वाले कमरे पर ताला डाला, जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंची, जांच शुरू, शॉर्ट सर्किट बता पल्ला झाड़ रही पुलिस, मकान में किराए पर रहते है बाहरी व्यक्ति, पिलखुवा कोतवाली के खेड़ा का मामला
➡ बिहार- राघोपुर से तेजस्वी यादव लगातार पीछे, तेजस्वी 4829 वोटों से पीछे चल रहे हैं, रघुनाथपुर में ओसामा 16207 वोट से आगे, छपरा से खेसारी लाल यादव 2592 वोट से पीछे, अलीनगर से मैथिली ठाकुर 7309 वोट से आगे, मोकामा से अनंत सिंह 24798 वोट से आगे, तारापुर में सम्राट चौधरी 22738 वोट से आगे, लखीसराय से विजय सिन्हा 13350 वोट से आगे
➡गोंडा – जमीनी विवाद में मारपीट, दिव्यांग की मौत, मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बीच बचाव को गए माजिद की हुई मौत , अस्पताल पहुंचने से पहले माजिद की मौत, शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी कर्नलगंज पुलिस, करनैलगंज के पतिसा सालारपुरवा का मामला
➡हापुड़- आबकारी विभाग की अबतक की बड़ी कार्रवाई, 1690 बीयर की पेटियां कराई जा रही नष्ट, कालबाधित बीयर की बड़ी खेप कराई नष्ट, करीब 20,280 बीयर की बोतल कराई नष्ट, पिलखुआ की ओके लाजिस्टक पार्क में कार्रवाई
➡प्रयागराज – घूस लेते फूड इंस्पेक्टर नंद किशोर गिरफ्तार, 10 हजार घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, सब्जी की दुकान चलाने वाले से मांगी थी घूस, गिरफ्तार फूड इंस्पेक्टर को झूंसी थाने लाया गया
➡हापुड़- आबकारी विभाग की अबतक की बड़ी कार्रवाई, 1690 बीयर की पेटियां कराई जा रही नष्ट, कालबाधित बीयर की बड़ी खेप कराई नष्ट, करीब 20,280 बीयर की बोतल कराई नष्ट, पिलखुआ की ओके लाजिस्टक पार्क में कार्रवाई
➡बांदा- कमासिन थाना पुलिस ने एक आरोपी को सूखे गांजे के साथ किया गिरफ्तार, आरोपी पास से लगभग 2 किलो सूखा गांजा पुलिस ने किया बरामद, मुकदमा लिखकर आरोपी को भेजा जेल
➡प्रयागराज – बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त, बीजेपी महानगर कार्यालय पर मना जश्न
➡रुद्रपुर- प्रशासन ने सरकारी भूमि को चिन्हित किया, ईदगाह, मदरसा, कब्रिस्तान, तालाब की भूमि चिन्हित, एडीएम पंकज उपाध्याय ने दी जानकारी, चिन्हित कर भूमि को खाली कराया जाएगा- ADM
➡दिल्ली- भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2025, 4 बजे यूपी पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन, मुख्य सचिव एसपी गोयल करेंगे उद्घाटन, प्रगति मैदान में कार्यक्रम का आयोजन
➡बदायूं- बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, बिल्सी भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने बिल्सी में मिठाई बांटकर जश्न मनाया
➡बिहार – बिहार चुनाव में 243 सीटों का नया अपडेट, बिहार में BJP 94, JDU 83 सीटों पर आगे- EC, आरजेडी 26, कांग्रेस 3 सीट पर आगे- EC, चिराग पासवान की पार्टी 19 सीटों पर आगे- EC,, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM 5 सीट पर आगे
CPI(ML) बिहार में एक सीट पर आगे ,, AIMIM बिहार में 6 सीटों पर आगे चल रही, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी 4 सीटों पर आगे, CPI(M) और BSP एक-एक सीट पर आगे
➡कानपुर – दिल्ली धमाके के बाद जांच तेज, घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुई, कानपुर में कश्मीरी छात्रों का डाटा खंगाला, पुलिस कश्मीरी विद्यार्थियों का डाटा जांच रही, गतिविधियों और संपर्कों की विस्तृत जांच हो रही
➡हापुड़ – मकान में विस्फोट का मामला, मौके पर सुरक्षा एजेंसियों ने डाला डेरा, 1 संदिग्ध से पूछताछ जारी है , मुज्जमिल बनकर रह रहा था मुजाहिद, गांव के लोगों के संपर्क में नहीं रहता था , हापुड़ के पिलखुवा खेड़ा की घटना
➡फतेहपुर — STP की कार्रवाई के बाद प्रशासन अलर्ट, देर रात अभियान चलाकर की कार्रवाई, 111 भारी वाहनों को किया चालान, प्रशासन ने 32 ट्रकों को किया सीज, 8 लाख से अधिक का किया जुर्माना, DM के आदेश पर टास्क फोर्स का गठन, पूरे जिले में चलाया गया है अभियान
➡मैनपुरी – डीएम ऑफिस पहुंचा पीड़ित विमलेश बाबू, दबंगों पर लगाए जमीन कब्जे का आरोप, दबंगों ने पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी, डीएम ने पूरे मामले की जांच के दिए निर्देश , शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर का मामला
——————————–

More Stories
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
नई दिल्ली 15/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर – शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर नगर 15/11/25*वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमले का आरोप, परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर*