April 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 11अप्रैल25* तहव्वुर राणा से NIA की टीम पूछताछ करेंगी, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण

नई दिल्ली 11अप्रैल25* तहव्वुर राणा से NIA की टीम पूछताछ करेंगी, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण

 

नई दिल्ली 11अप्रैल25* तहव्वुर राणा से NIA की टीम पूछताछ करेंगी, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की

नई तस्वीरें जारी, तहव्वुर राणा को सौंपने के वक्त की नई तस्वीरें, अमेरिका से भारत को सौंपे जाने की तस्वीरें, अमेरिकी मार्शल के साथ बेड़ियों में दिखा तहव्वुर, US एयरपोर्ट पर अमेरिका ने राणा को सौंपा था, तस्वीरों में तहव्वुर राणा के पैर, कमर पर बेड़ी, अमेरिका के न्याय विभाग ने जारी की तस्वीरें, आज से शुरू होगी तहव्वुर राणा से पूछताछ, तहव्वुर राणा से NIA की टीम करेगी पूछताछ

➡वाराणसी – संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर उतरते ही PM मोदी ने जानकारी ली, अधिकारियों से गैंगरेप की घटना की विस्तृत जानकारी ली, पीएम ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो, इस बारे में दिए निर्देश, पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, DM से ली जानकारी, पिछले दिनों हुई गैंगरेप की घटना के बारे में जानकारी ली

➡वाराणसी – संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, पीएम की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी का बयान, ‘पीएम के आगमन पर प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत’, ‘दिव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद PM का काशी दौरा’ , महाकुंभ के दौरान काशी में भक्तों का समागम दिखा- CM, इस दौरान 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे- CM, नमामि गंगे योजना के कारण महाकुंभ सफल हुआ- सीएम , काशी शिक्षा का एक प्राचीन केंद्र रही है- सीएम योगी, ‘काशी के विकास के लिए 11 साल में कई परियोजनाएं लाई गईं’, 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं लाई गईं- सीएम, ‘पीएम के नेतृत्व में काशी के आस-पास जिलों में विकास हुआ’, पीएम के नेतृत्व में सफल महाकुंभ को दुनिया ने देखा- CM

➡लखनऊ – संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग, सरकार द्वारा त्रिस्तरीय न्यायिक जांच आयोग का गठन , संभल एसपी आज आयोग के सामने बयान दर्ज कराएंगे, लखनऊ पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराएंगे संभल एसपी, बवाल से जुड़े जो भी साक्ष्य हैं, वो भी आयोग को देंगे, जांच आयोग के संभल दौरे पर बयान दर्ज किए गए थे, उस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने बयान दर्ज कराए थे, जांच में DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के भी बयान दर्ज हुए हैं

➡लखनऊ – मंत्री असीम अरुण का बयान, ‘सुरक्षा और सुशासन योगी सरकार की सबसे बड़ी ताकत’, ‘आज महिलाएं घर के अंदर, बाहर दोनों जगह सुरक्षित हैं’, योगी सरकार में पहली बार हमने परिवर्तन देखा- असीम अरुण, ‘दूसरे कार्यकाल में ये परिवर्तन और भी प्रभावी दिखाई दिए’, घरेलू हिंसा पर भी हमारी सरकार काम कर रही- असीम अरुण

➡कन्नौज – गाने को लेकर ग्रामीणों, बारातियों में हुई मारपीट, ग्रामीणों ने गाने का विरोध करते हुए बैंड वालों को पीटा , बारातियों ने विरोध किया तो ग्रामीणों ने पीट दिया, मारपीट में दूल्हे का भाई गम्भीर रूप से घायल, घायल को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुरवा गांव की घटना

➡मिर्जापुर – अपराधी ने पुरानी रंजिश में मारी युवक को गोली, पैर में गोली लगने से युवक की हालत गंभीर, आनन फानन में युवक को अस्पताल में किया भर्ती, आरोपी विवेक सिंह के ऊपर दर्ज है हत्या के कई केस, विवेक सिंह वर्चस्व को लेकर पहले भी कर चुका हत्या, कछवा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार का मामला

➡रायबरेली – गंदगी से बजबजा रही है शहर की गालियां, कस्बे के लोगों का निकलना हुआ दुश्वार, गंदगी के बीच जीवन यापन करने को मजबूर लोग, कस्बे के लोगों ने अध्यक्ष पर लागए गंभीर आरोप, गंदगी से कस्बे के लोगों पर मंडराता है खतरा, सफाई के नाम सिर्फ होती है खानापूर्ति, कागजो में चल रहा है सफाई अभियान, नगर पालिका शहर स्थित वार्ड नंबर 22 का मामला

➡अलीगढ़ – अतरौली में सुबह 5:30 बजे ही शुरू हो जाती है शराब बिक्री, चौमुहां में 5:30 बजे से ही शराब की बिक्री कैमरे में कैद, नियम विरुद्ध सुबह तड़के शराब बिक्री का वीडियो वायरल, ठेके से शराब बेचते और खरीदते हुए लोग कैमरे में कैद, विकास राजपूत के नाम से है चौमुहां देशी शराब का ठेका, अतरौली इलाके के चौमुहां स्थित शराब ठेके का मामला

➡वाराणसी – सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य मौजूद, मंत्री सुरेश खन्ना, एके शर्मा, अनिल राजभर मौजूद , मंत्री रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौके पर मौजूद

➡वाराणसी – संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, PM ने 44 योजनाओं का किया लोकार्पण,शिलान्यास , 3900 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, हर हर महादेव के जयकारे से PM ने संबोधन शुरू किया, काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम- PM, भोजपुरी में पीएम मोदी ने काशीवासियों से मांगा आशीर्वाद, पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास ने नई गति पकड़ी- पीएम

➡रायबरेली – आरडीए की मेहरबानी से ग्रीन लैंड में बन रहीं बिल्डिंगे, आरडीए के जेई, बिल्डर के गठजोड़ से हो रहा काम, बिना नक्शा पास कराए धड़ल्ले से बन रही बिल्डिंग, लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बन रही बिल्डिंग, शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, पीड़ित ने आरडीए के साथ डीएम से की लिखित शिकायत, मानक विहीन बिल्डिंग को सीज कराने की मांग की, संतोष उर्फ लल्ला पर अवैध बिल्डिंग निर्माण का आरोप, डीएम हर्षिता माथुर ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा, भदोखर के कुचरिया के पास बन रही मानक विहीन बिल्डिंग

➡कौशाम्बी – व्यक्ति की सिर कूचकर हत्या से सनसनी, बेरहमी से हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका , पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी , शव के पास एक पिकअप गाड़ी खड़ी मिली , सूचना पर पुलिस वारदात की जांच में जुटी, संदीपन घाट थाना के सिकंदरपुर बजहा की वारदात.

➡अलीगढ़ – अखिलेश यादव के अलीगढ़ आगमन पर पुलिस अलर्ट, अखिलेश यादव को रोकने पहुंचे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी , पदाधिकारी की पुलिस से हुई तीखी नोक-झोंक और भिड़ंत, क्षत्रिय महासभा ने अखिलेश यादव को रोकने का किया था ऐलान, अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित वोनेर तिराहे के समीप की घटना।

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अखिलेश यादव का काफिला हवाई अड्डे से निकला,, रामघाट रोड पर शादी समारोह में शामिल होंगे अखिलेश, बड़ी संख्या में अखिलेश के समर्थकों ने किया स्वागत

➡देहरादून – राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग का निर्माण, आखिरी चरण में निर्माण, जल्द जनमानस को होगी समर्पित, डीएम का प्लान, जाम से निजात दिलाने को तैयार, आए दिन लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, कारगर साबित होगा ऑटोमेटेड पार्किंग कॉन्सेप्ट , दिसंबर में सीएम धामी ने किया था शिलान्यास, तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड में निर्माण गतिमान

➡देहरादून- उत्तराखंड में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी, 100 यूनिट तक 3.40 से 3.65 रुपए होगी दर,. 101-200 यूनिट तक 4.90 से बढ़कर 5.25 रुपए, 201-400 यूनिट तक 6.70 से बढ़कर 7.15 रुपए, 400 यूनिट से ऊपर 7.35 से बढ़कर 7.80 रुपए.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.