नई दिल्ली 10 दिसंबर*आगामी 18 दिसंबर, रविवार को खतौली में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद श्री जयंत चौधरी एवं दल के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। श्री जयंत चौधरी का मानना है कि विगत दिनों खतौली विधान सभा उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी श्री मदन भैया की जीत आपसी भाईचारे की जीत है, सर्वसमाज की जीत है।
इस सम्मेलन में वह क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे एवं जनता को आह्वान करेंगे कि भविष्य में
भी सांप्रदायिक शक्तियों से सावधान रहें तथा हमारी संजीवनी शक्ति, सामाजिक समरसता को हर दशा में
बनाए रखें।
(केंद्रीय कार्यालय)
More Stories
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश में पदोन्नति नियम लागू होने के बाद पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर*
*उत्तराखंड29जून25 बड़कोट में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा,
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जुलाई के पहले हफ्ते में, आदिवासी या महिला के हाथों में आ सकती है कमान*