January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 1/12/25**"यह सदन नारेबाजी और तख्तियों के लिए नहीं है-श्री ओम बिरला l

नई दिल्ली 1/12/25**”यह सदन नारेबाजी और तख्तियों के लिए नहीं है-श्री ओम बिरला l

नई दिल्ली 1/12/25**”यह सदन नारेबाजी और तख्तियों के लिए नहीं है-श्री ओम बिरला l

नई दिल्ली से पदम् सिंह बघेल की रिपोर्ट यूपी आजतक 

लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला ने सदन में विपक्ष के हंगामे पर कहा: *”यह सदन नारेबाजी और तख्तियों के लिए नहीं है और विपक्ष द्वारा नियोजित तरीके से सदन को बाधित करना अच्छी परंपरा नहीं है।”*

विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही हैं और लोकहित एवं विकास के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है।

सरकार का विरोध करना लोकतंत्र का आधार है, लेकिन जब यह विरोध देश के विकास और प्रगति को बाधित करने लगता है, तब यह विरोध नहीं, बल्कि राष्ट्र के हितों के विरुद्ध लिया गया एक स्टैंड बन जाता है।

आज हम देख रहे हैं कि संसद में अवरोध उत्पन्न करने से लेकर विपक्ष विकास की हर योजना, हर पहल और हर प्रगतिशील कदम का केवल इसलिए विरोध कर रहा है, क्योंकि वह सत्तारूढ़ दल की देन है।

*विकास पर राजनीतिक ग्रहण लगा रहा है विपक्ष!*

Taza Khabar