July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली०९ फरवरी २०२५ * अब बंगाल की बारी, दिल्ली में BJP की धुआंधार जीत के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दे दी चुनौती*

नई दिल्ली०९ फरवरी २०२५ * अब बंगाल की बारी, दिल्ली में BJP की धुआंधार जीत के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दे दी चुनौती*

भाजपा ट्राई करती तो अमेरिका में भी जीत सकती है –
क्योकि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है यह मजाक नही है यह –

नई दिल्ली०९ फरवरी २०२५ * अब बंगाल की बारी, दिल्ली में BJP की धुआंधार जीत के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दे दी चुनौती*

 

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की धुआंधार जीत के बाद बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को भी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि अब आपकी ही बारी है। अधिकारी ने कहा, दिल्ली की जीत हमारी है, 2026 में बंगाल की बारी है। वहीं बंगाल के सीनियर बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में भी लोग जमकर बीजेपी के लिए वोट करेंगे। उन्होंने दिल्ली में रहने वाले बंगाली लोगों को धन्यवाद दिया।

बता दें कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस और अन्य किसी दल का खाता भी नहीं खुल पाया। आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में बीजेपी को बुरी तरह हराया था।  *दिल्ली में इस बार अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक अपनी सीटें नहीं बचा पाए।

पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं:

ऐसे में बीजेपी टीएमसी को शिकस्त देने की पूरी तैयारी कर रही है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी को हराना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी के चेहरे को आगे करके पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ा गया इसके बाद भी टीएमसी के आगे बीजेपी की दाल नहीं गली। 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में कोलकाता निकाय चुनाव में भी टीएमसी ने बीजेपी को सूपड़ा साफ कर दिया था।

पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों तनातनी अकसर जारी ही रहती है:

चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी। बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच अकसर झड़प होती ही रहती है। संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां और आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मुद्दे को लेकर भी दोनों दल आमने-सामने आ गए थे। वहीं ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। ऐसे में दिल्ली की हार के बाद INDIA गठबंधन भी तानव में आ गया है। अब अगर इंडिया गठबंधन में टीएमसी का दबदबा बढ़ता है तो यह बंगाल में बीजेपी की चुनौती कड़ी कर सकता है। वहीं ममता बनर्जी 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए भी नई नेता के तौर पर उभर सकती हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.