October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली*शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज  के मुख्य समाचार*

नई दिल्ली*शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज  के मुख्य समाचार*

 *जय श्री राम*

नई दिल्ली*शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज  के मुख्य समाचार*

🔸ट्रंप ने चीन पर लगाया 100% टैरिफ़, रेयर अर्थ पर नियंत्रण रखने के जवाब में अमेरिका का बड़ा ऐलान

🔸सीट शेयरिंग करें नहीं तो कांग्रेस उम्मीदवार उतार देगी, तेजस्वी से बोले राहुल गांधी

🔸13 अक्टूबर को जयपुर में अमित शाह 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का करेंगे शुभारंभ, कलक्टर-एसपी कांफ्रेंस में होंगे शामिल

🔸पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में की एयरस्ट्राइक, टीटीपी चीफ को मारने की कोशिश

🔸बिहार चुनाव 2025 : निर्वाचन आयोग ने शुरू किया रिटर्निंग अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण, पारदर्शी मतदान पर जोर

🔸​रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन ने मांगी गारंटी : केवल घरेलू भारतीय जरूरतों के लिए हो प्रयोग, अन्य को ना बेचें

🔸जुबीन गर्ग के दोनों पीएसओ गिरफ्तार : बैंक खातों में मिला एक करोड़ का लेनदेन, धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में लगे थे पुलिसकर्मी

🔸भाजपा बोली-कांग्रेस इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही:इससे देश की छवि को नुकसान; कांग्रेस ने कहा था- रूस अब PAK का मददगार

🔸सुप्रीम कोर्ट बोला- पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना असंभव:दिल्ली-NCR के राज्यों ने कहा- बच्चों को त्योहार मनाने दें, बेरोकटोक पटाखे फोड़ने दिए जाएं

🔸वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार, उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को किया समर्पित

🔸​​मोहसीन नकवी को वर्ल्ड क्रिकेट से बैन करने की तैयारी में BCCI, एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागा है पाकिस्तानी

🔸​​​​​चार साल बाद भारत काबुल में फिर से खोलेगा दूतावास, तालिबानी विदेश मंत्री से मुलाक़ात के दौरान हुई घोषणा

🔸तेलंगाना: स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों को 42% आरक्षण देने वाले सरकारी आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

🔸​​​​​​​अफगानिस्तान की जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे: मुत्ताकी का आश्वासन

🔸भारतीय संस्कृति का अपमान करने वालों को कभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ कहा जाता था : योगी आदित्यनाथ

🔸​​​​​दक्षिण अमेरिका के उत्तरी छोर पर 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा जारी

🔸अफगानिस्तान हमारा दुश्मन नंबर-1, पड़ोसी पर भड़क उठा पाकिस्तान, दे डाली चेतावनी

🔸​​भारत-यूके ने लॉन्च किया ‘कनेक्टिविटी एंड इनोवेशन सेंटर’; तकनीकी सहयोग की नई मिसाल

🔹IND vs WI- दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन आज:यशस्वी दोहरे शतक के करीब, शुभमन के साथ 67 रन जोड़े; वारिकन को 2 विकेट

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[11/10, 6:49 am] +91 87380 48060: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*11- अक्टूबर – शनिवार*

👇
*==============================*

*1* पीएम मोदी आज ₹35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, इसमें PM धन धान्य कृषि और दाल उत्पादन मिशन शामिल; किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस

*2* उत्पीड़ित हिंदू शरणार्थियों का देश में स्वागत, लेकिन अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं’; शाह का सीधा संदेश

*3* गृह मंत्री ने कहा है कि देश में धार्मिक आधार पर जनसांख्यिकीय परिवर्तन प्रजनन दर की वजह से नहीं, बल्कि सीमा पार से हुई घुसपैठ के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी की वृद्धि 24.6 प्रतिशत की दर से हुई है, इसका कारण प्रजनन दर नहीं बल्कि पड़ोसी देशों से होने वाली घुसपैठ रहा है

*4* शाह ने जनगणना के आंकड़े देते हुए कहा कि 1951 में देश में हिंदू 84 प्रतिशत थे और मुसलमान 9.8 प्रतिशत थे, 1971 में हिंदू 82 प्रतिशत हो गए और मुस्लिम समुदाय की आबादी 11 प्रतिशत थी। जबकि 1991 में हिंदू 81 प्रतिशत और मुसलमान 12.12 प्रतिशत हो गए, जबकि 2011की जनगणना में हिंदू 79 प्रतिशत रह गए औऱ मुस्लिम वर्ग की आबादी 14.2 प्रतिशत हो गई। इसका कारण फर्टिलिटी नहीं बल्कि घुसपैठ है

*5* देश बेहतर बनाना नागरिकों के अपने हित में’; भागवत बोले- RSS पूरे देश और हिंदू समाज के लिए काम..

*6* भागवत ने कहा कि अपने देश का निर्माण और उसे बेहतर बनाना हमारा कर्तव्य है। ऐसा कर हम अपने हितों की रक्षा करते हैं। जो देश अच्छा प्रदर्शन करता है, वह दुनियाभर में सुरक्षित और सम्मानित होता है। संघ के गठन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. केशव हेडगेवार ने नागपुर में संगठन की स्थापना की क्योंकि इस शहर में पहले से ही निस्वार्थ सेवा और सामाजिक जागरूकता की भावना थी

*7* केंद्र बोला- J&K के 99.9% लोग सरकार के साथ, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के दर्जे पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा; 6 साल पहले हटी थी धारा-370

*8* भाजपा बोली-कांग्रेस इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही, इससे देश की छवि को नुकसान; कांग्रेस ने कहा था- रूस अब PAK का मददगार

*9* सुप्रीम कोर्ट बोला- पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना असंभव, दिल्ली-NCR के राज्यों ने कहा- बच्चों को त्योहार मनाने दें, बेरोकटोक पटाखे फोड़ने दिए जाएं

*10* राजस्थान में खाद वितरण पर लाठीचार्ज,किसानों पर बरसी पुलिस की लाठियां, भगदड़ में कई घायल

*11* बिहार के बाद अब देशभर में SIR करवाएगा चुनाव आयोग, पहले फेज में बंगाल, असम समेत 5 राज्य, इनमें अगले साल विधानसभा चुनाव

*12* बिहार एनडीए के सीट बंटवारे का ऐलान आज; बीजेपी के दिलीप जायसवाल बोले- सब लगभग फाइनल है

*13* बिहार में दलबदल का दौर जारी… अजय निषाद की BJP में घर वापसी, अरुण कुमार भी थामेंगे JDU का दामन

*14* अमेरिका-चीन में फिर शुरु हुआ ट्रेड वॉर; ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 100% टैरिफ, एक नवंबर से लागू,US-चीन के बीच फिर शुरू हुआ ट्रेड वॉर, ट्रंप ने दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी, जिनपिंग से भी नहीं मिलेंगे

*15* IND vs WI- दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन आज, यशस्वी दोहरे शतक के करीब, शुभमन के साथ 67 रन जोड़े; वारिकन को 2 विकेट
*==============================*
[11/10, 7:32 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- जयप्रकाश नारायण की जयंती आज , JPNIC के सामने बैरिकेड के साथ पुलिस फोर्स, एहतियातन के लिए पुलिस ने लगाई बैरिकेड, पिछली बार अखिलेश यादव ने किया था माल्यार्पण, बैरिकेड कूद कर किया था माल्यार्पण

➡लखनऊ- यूपी में 4 IPS अधिकारों के तबादले , विक्रांत वीर DCP लखनऊ बनाए गए, आशीष श्रीवास्तव SP सुरक्षा मुख्यालय भेजा,. अनिल सिंह भी SP सुरक्षा मुख्यालय, अनिरुद्ध कुमार सेनानायक PAC इटावा बने

➡लखनऊ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश अजय घायल , साथी बदमाश फायरिंग करते हुए फरार, आरोपी पर योगेश की हत्या का आरोप, पारा थाना क्षेत्र का मामला

➡कानपुर – मेट्रो के गोदाम में लगी भीषण आग, मेट्रो का सामान जलकर हुआ राख, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी, आग को बुझाने का कर रही प्रयास, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, पनकी क्षेत्र के पनकी पड़ाव की घटना

➡हापुड़- चीनी मिल कर्मचारियों ने किया बहिष्कार, कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार, वेतन न मिलने पर कर्मचारी धरने पर बैठे, 106 कर्मचारियों का वेतन रोकने का आरोप, 20 लाख का वेतन रोकने का आरोप, 4 साल से नहीं मिला ओवरटाइम का भुगतान, सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारी ने किया बहिष्कार

➡मुजफ्फरनगर – पुलिस मुठभेड़ में 5 वांछित गोकश अरेस्ट, 3 गोकश को लगी गोली, 2 अन्य अरेस्ट, खंजापुर में हुई गोकशी में वांछित थे 5 गोकश, कब्जे से 2 बाइक, 2 तमंचा, 2 चाकू भी मिले, नगर कोतवाली के बाननगर अंडरपास पर हुई मुठभेड़

➡हापुड़- मंडी समिति का सहायक पर रिश्वत का आरोप , 40 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, सहायक गौरव चौहान पर FIR दर्ज, ट्रक चालक से ऑनलाइन लिए गए पैसे, हापुड़ मंडी में तैनात है गौरव चौहान, FIR के बाद नोटिस पर साइन कराकर छोड़ा

➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी, छात्रों के बीच विवाद, छात्रों ने की सुरक्षाकर्मियों पर पथराव, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम, छात्रों से प्रॉक्टोरियल की बत्तीमीजी के बाद बढ़ा विवाद, प्रॉक्टोरियल टीम ने किया लाठीचार्ज- छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में साधी चुप्पी, काशी हिंदू विवि के बिड़ला छात्रावास का मामला

➡रायबरेली- सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, 3 किलोमीटर लंबी ऐशबाग माइनर पर कब्जा, 91 लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज, सिटी मजिस्ट्रेट ने भेजा 6 करोड़ जुर्माने का नोटिस, सिंचाई विभाग करता रहा नोटिस का खेल, माइनर पर बन गए भवन और कॉम्प्लेक्स, मीडिया में मामला आने पर हुई कार्रवाई, कब्जेदारी के लिए सिंचाई विभाग अफसर जिम्मेदार, कोर्ट में मामला पहुंचते ही कब्जेदारों में हड़कंप,. डिग्री कॉलेज के पास ऐशबाग माइनर का मामला

➡हापुड़- रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी का इंजन उतरने मामला, पटरी बदलने के दौरान रेलवे ट्रैक से उतरा था इंजन, हापुड़ स्टेशन पर बदली जा रही थी पटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला था हादसा.

➡रायबरेली- चोर समझकर हरिओम वाल्मीकि की हत्या मामला, हरिओम की पीट-पीटकर की गई थी हत्या, अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी, आज रायबरेली आएंगे मंत्री राकेश सचान, असीम अरुण, मृतक की पत्नी संगीता, बेटी से करेंगे मुलाकात, घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे दोनों मंत्री, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡गाजीपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गाजीपुर दौरा आज, दोपहर 12.10 बजे हथियाराम हेलीपैड पहुंचेंगे, हथियाराम मठ में सिद्धिदात्री मंदिर पहुंचेंगे CM, दर्शन-पूजन के बाद प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे, श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा पहुंचेंगे, महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

———————————————————————————-

Taza Khabar