*जय श्री राम*
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर बुधवार, 10 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के 17वें उप राष्ट्रपति, RSS से लंबा नाता, समर्थकों में ‘तमिलनाडु का मोदी’ नाम से हैं विख्यात, 452 वोटों के साथ जीत हासिल की
🔸इजराइली हमलों से दहला कतर, ट्रंप के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हमास नेताओं को बनाया निशाना
🔸Gen-Z Protest : नेपाल में भयावह हालात! प्रदर्शनकारियों ने जिंदा जला दी पूर्व PM झलनाथ की पत्नी, मौत (Video)
🔸Nepal से आई बड़ी खबर: वित्त मंत्री को जनता ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसे से पीटा, VIDEO तेजी से वायरल
🔸Live: Gen-Z आंदोलन में जला नेपाल! केपी ओली के इस्तीफे के बाद सेना के हाथ में कमान
🔸PM मोदी का नेपाल को सीधा मैसेज- आपकी शांति हमारे लिए जरूरी, हालात पर नजर है
🔸India Alert: नेपाल में हिंसा-भारत में अलर्ट… देश की सीमा तक पहुंचे Gen-Z आंदोलनकारियों को जवानों ने खदेड़ा
🔸नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, संसद और कई मंत्रियों के घर फूंके, सेना ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया
🔸रूस के हमले में यूक्रेन में पेंशन के लिए खड़े 24 बुजुर्गों की मौत, जेलेंस्की ने कहा दुनिया को शांत नहीं रहना चाहिए
🔸ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा आएंगे निवेशक
🔸इस्राइल में चलेगा बुलडोजर: यरूशलम हमले के आरोपियों के ढहाए जाएंगे घर, नागरिकों को मिलेगा हथियार का लाइसेंस
🔸भास्कर अपडेट्स:सुप्रीम कोर्ट बोला- नियमों में रोक तो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित सीटों पर नहीं जा सकते
🔸हाईकोर्ट बोला- शिक्षित महिला नहीं कह सकती वह गुमराह है:अगर मर्जी से शादीशुदा पुरुष से संबंध रखती है तो फैसले के लिए खुद जिम्मेदार
🔸’सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है’, हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी
🔸सियाचिन में भारतीय सेना के शिविर पर हिमस्खलन, 3 सैनिक शहीद
🔸राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक पारित, जबरन धर्मांतरण पर होगी उम्र कैद की सजा
🔸भारत ने अपने नागरिकों से नेपाल की यात्रा स्थगित करने को कहा, काठमांडू आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड
🔸नेपाल में कानून व्यवस्था चरमराई, विरोध-प्रदर्शन के बीच जेल से भागे 1432 कैदी
🔹Asia Cup: अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से रौंदा, 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाईं का आंकड़ा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[10/09, 6:28 am] +91 87658 77512: *तैरती हुई झील – लोकटक, मणिपुर*
मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 53 किलोमीटर दूर स्थित लोकटक झील भारत में शुद्ध जल की सबसे बड़ी झील है.
रमणीय दृश्यों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित इस झील में पानी के बीच वनस्पति मिट्टी और जैविक पदार्थों के मेल से निर्मित कई हरित घेरे हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा मे फुमदी कहा जाता है.
इन हरित घेरों की विशिष्टता यह है कि प्राकृतिक ऋतु चक्रों के अनुसार यह घेरे पानी मे तैरते रहते है, जिनमें भी सबसे बड़े घेरे का वर्गफल लगभग 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
इस विशिष्ट घेरे को भारत सरकार द्वारा संरक्षित क्षेत्र घोषित करते हुए इसे ‘केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान’ घोषित किया गया है जो, विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान भी है.
*मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🚩*
[10/09, 9:33 am] +91 96615 42400: *✍️ डोनाल्ड ट्रम्प के बदल गए सुर! कहा – नरेन्द्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, उनसे बात करने के लिए उत्सुक हूं’*
Wed, Sep 10, 2025
Trump Modi Talk; India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों में चली आ रही तकरार के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। अपने बड़बोले बयानों को लेकर हाल के दिनों में चर्चा के केंद्र में रहे ट्रम्प ने भारत के प्रति अपने कड़े रुख को लेकर एक बड़ा यू टर्न मारा है।
दरअसल, ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकार तारीफ की है और दोनों देशों के बीच जारी ट्रे़ड वार्ता को लेकर बड़ी बात कही है। मंगलवार (9 सितंबर) को डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में अपने ‘बहुत अच्छे दोस्त’ प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने पुष्टि की कि उनका प्रशासन दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए भारत के साथ बातचीत जारी रखेगा।
*प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं : ट्रम्प*
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोलशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रख रहे हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!”

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*