धनबाद23जनवरी2023* सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती मे फिर चला बम*
धनबाद: जिला में बमबाजी, फायरिंग तलबारबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है और अपराधी हर दिन पुलिस को चुनौती देती है।
अपराधियों ने पिछले 10 दिन में जिले में दहशत फैला कर विधि-व्यफवस्था की पोल खोल दी।
गुलगुलिया बस्ती के लोग दहशत में
ताजा मामला झरिया के सिंहनगर गुलगुलिया बस्तीी की है। जहां अपराधियों ने बम चलाकर दहशत फैलाने का काम किया।
सूचना पर आनन फानन में पहुंची झारिया पुलिस बम के अवशेष को जब्तआ कर पहचान में जुट गई है।
वहीं बमकांड के आरोपी चंदन धिकार को ग्रामीणों ने दबोच कर झरिया पुलिस को सौंपा। इस बमकांड से गुलगुलिया बस्ती के लोग दहशत में हैं।
More Stories
उन्नाव28सितम्बर25*मिशन शक्ति फेज-05″ अभियान छात्रा अर्पिता अग्निहोत्री ने 1 दिन के लिए सीओ का कार्यभार संभाला
मैहर28सितम्बर25**पत्रकार दीपक तिवारी (सोनू) पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक खुलेआम घूम रहे आरोपी
अजमेर28सितम्बर25*RAS की पत्नी से 7.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार:साइबर ठग के खाते में एक करोड़ का लेन-देन मिला,