April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

धनबाद18सितम्बर24*कृष्ण सुदामा की मित्रता देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

धनबाद18सितम्बर24*कृष्ण सुदामा की मित्रता देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

खबर धनबाद झारखंड से बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर।

धनबाद18सितम्बर24*कृष्ण सुदामा की मित्रता देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

मंदिर श्री राधा गोविंद जी बृजवासी नगर निरसा में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा का आज सातवां दिन था आज भागवत कथा के बाद कृष्ण सुदामा मिलन किया गया इसमें कृष्ण सुदामा की मित्रता देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए और भाव विभोर हो उठे आज श्रीमद् भागवत सप्ताह का विराम है व्यास जी ने कहा अगर मित्रता हो तो सुदामा कृष्ण जैसी सुदामा इतनी तकलीफ उठाने के बाद भी कृष्ण से मदद मांगने नहीं गए किंतु जब उनकी पत्नी के जोड़ देने पर सुदामा द्वारकाधीश के पास पहुंचे द्वारिकाधीश जैसे ही सुदामा की खबर सुनी नंगे पैर दौड़ते हुए सुदामा को गले लगा लिया और अपने आंसुओं से उनके चरण धोए और तीन लोग का स्वामी उन्हें बना दिया भागवत कथा की श्रवण करने मात्र से हमें बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन अग्रवाल चितरंजन सिंह रोशन भालोठिया सुदामा महतो राजकुमार झा तड़ित चंद्र गंगाराम अग्रवाल सुरेंद्र सिंह श्याम स्टोर रतन खेड़िया जेपी सर भरत साव विनोद बर्मन हरिराम अग्रवाल बृजभूषण शर्मा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.