धनबाद06जून2023* बालू कारोबारियों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी*
*धनबाद:* रांची की ईडी की टीम ने धनबाद में पांच बालू कारोबारियों के ठिकानों पर सोमवार की सुबह छापा मारा. जिन 5 लोगों के यहां छापेमारी की गई, उनमें जगनारायण सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह, सुरेंद्र जिंदल शामिल हैं
इसके अलावा बिल्डर अलौकिक ग्रुप के मेमको मोड़ स्थित आवास व कार्यालय पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है. ईडी की टीम इन कारोबारियों के आवास अथवा ठिकानों पर दस्तावेज खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों कुछ लोग बिहार में बालू कारोबार चला रहे हैं. बिहार में बालू कारोबारी जगन सिंह ऐसे ही कारोबारी बताए गए हैं. इसके अलावा उनका और भी कई तरह का कारोबार है. धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक, बिल्डर आदि व्यवसाय से जुड़े हैं. कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में आफिस भी है
धनबाद, झरिया और सिंदरी में एक साथ ईडी इन कारोबारियों के आवास अथवा कार्यालय को खंगाल रही है. सभी लोग बालू के पुराने कारोबारी हैं और बिहार तक उनका कारोबार से फैला हुआ है. सूत्रों के अनुसार दो वर्ष पूर्व बिहार में बालू खनन मामले में इन लोगों पर मुकदमा दायर हुआ था, सभी लोग अभी जमानत पर बाहर हैं. आशंका जताई जा रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फाइनेंस करने में इन कारोबारियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका रही है. इसीलिए ईडी धनबाद के अलावा हजारीबाग में भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.
धनबाद में जिन 5 जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह का आवास सदर थाना क्षेत्र में ही चंचनी कॉलोनी में, अशोक जिंदल का आवास और सिंदरी स्थित सुरेंद्र जिंदल का आवास शामिल है. शहर के चनचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान आवास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सिंदरी के गोशाला ओपी अंतर्गत नूतनदी में अशोक के भाई सुरेंद्र जिंदल के आवास पर भी ईडी पहुंची हुई है. उनके आवास पर भी आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. दोनों भाइयों का बड़ा कारोबार चलता है. ईडी की कार्रवाई से धनबाद के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा है. बताते चलें कि उनके आवास पर लगभग 12 वर्ष पूर्व भी आय कर विभाग ने छापेमारी की थी
More Stories
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*