धनबाद बिहार26दिसम्बर23*कड़कती ठंड में समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर महासचिव मुमताज अली के द्वारा कंबल वितरक कार्यक्रम चलाया गया
आज दिनांक 26,12,2023 को समाजवादी पार्टी की ओर चास योधाडीह मोड़ चंदन कियारो रोड भवानी पुर मौजा में कड़कती ठंड में समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर महासचिव मुमताज अली के द्वारा कंबल वितरक कार्यक्रम चलाया गया यह कार्य टीवीक्रम पिछले एक सप्ताह से धनबाद लोक सभा के 6 विधानसभा क्षेत्र में गरीबो कमजोरो मजबूरो लाचारो बेसहारों को कंबल और कुछ पैसे का वितरन किया गया इस अवसर पे मुमताज अली के द्वारा कंबल और पैसे की मदद हर साल की तरह इस साल भी किया जा रहा है जो 15 जनवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा
मुमताज अली ने कहा जीव हमने इंसानियत को समझा है और गरिबो के दर्द को बेहद करीब से देखा और उसका एहसास किया है गरीबी भुखमरी बेरोजगारी लाचारी मजबूरी होता क्या है हमने झेला है और एहसास भी किया है बेहद करीब से
इन्ही कारणों से हमने अपने जीवन के हर रास्ते में इंसानियत की खिदमत और मजबूरो कमजोरो के हर दर्द में खड़ा रहना पसंद किया और उन्ही वसूलो को हमने अपने जीवन का मकसद बनाया है मुमताज अली ने कहा की मैं सियासत में हूं सियासत हमारे फितरत और मेरे जमीर में शामिल हैअगर मेरे लहू में इंसानी खिदमत और इंसान से मुहब्बत का जुनून है जो मैं निभाता जा रहा हूं
मुमताज अली ने कहा की हमें ये किरदार अपने खानदान बालो से मिला है जो मेरी जिंदगी के हर हिस्से में शामिल है इंसानियत मेरा मजहब है इंसानी खिदमत मेरा इमान है इसे हर कीमत में जिंदा रखूंगा
आज के इस कार्यक्रम में कंबल के साथ साथ गरीबों को अपनी हैसियत के हिसाब से हमने कुछ पैसे भी सभी को दिया यह कार्यक्रम जनवरी 15 तारीख तक चलेगा गांव और गरीब के बीच मुमताज अली ने कहा की धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्र तथा सभी प्रखंड में यह कार्यक्रम चलाऊंगा
आपका
मुमताज अली

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*