दौसा27मई2023*पहले मजदूर का बेटा बना कांस्टेबल, अब पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक कर बना IAS, दिन में ड्यूटी और रात में की पढ़ाई।
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में स्थित बापी गांव में रहने वाले राम भजन ने यूपीएसससी परीक्षाओं में परचम लहरा दिया। पिता को इतना पता था कि बेटा सरकारी नौकरी में है, वे इससे ही खुश थे कि बेटा कांस्टेबल बन गया और पुलिस में चला गया।
अब जब उन्हें पता चला कि बेटा अफसर हो गया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरी कहानी संघर्ष से भरी हुई है।
मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा
दरअसल, रामभजन ने सरकारी नौकरी की तैयारियां शुरू की। पिता का सपना था कि बेटा सरकारी नौकर बन जाए ताकि उसका भविष्य सुधर जाए और उसे पिता की तरह हाडतोड़ मेहनत ना करनी पडी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रामभजन ने राजस्थान में कई सरकारी परीक्षाएं दी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। उसके बाद पिता का आर्शीवाद लेकर बेटा दिल्ली चला गया। वहां पर दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए मेहनत की और बेटा कांस्टेबल बन गया। पिता को मानो जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिल गई।
अफसरों की लाइफ स्टाइल ठान लिया अब आईएएस अपसर बनकर रहेगा
अफसरों की लाइफ स्टाइल देखकर रामभजन ने अफसर बनने की ठान ली। नौकरी के साथ जी तोड़ मेहनत की। लगातार प्रयास किया और पहले ही प्रयास में यूपीएएसी क्रेक कर डाली। पहले ही प्रयास में 667वीं रेंक बनी है। रामभजन अब अफसर हो गए हैं। कल तक जिन अफसरों को राम भजन सेल्यूट करते थे अब वे रामभजन को सेल्यूट मार रहे हैं। रामभजन जल्द ही गांव आने वाले हैं और गांव में खुशी का माहौल है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-