December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून7अक्टूबर24*डीएम साहब लगातार सख़्त एक्शन में, नगर निगम में स्ट्रीट लाइट का कार्य अब खुद नगर निगम खुद देखेगा,

देहरादून7अक्टूबर24*डीएम साहब लगातार सख़्त एक्शन में, नगर निगम में स्ट्रीट लाइट का कार्य अब खुद नगर निगम खुद देखेगा,

देहरादून7अक्टूबर24*डीएम साहब लगातार सख़्त एक्शन में, नगर निगम में स्ट्रीट लाइट का कार्य अब खुद नगर निगम खुद देखेगा, ईईएसएल से छीना स्ट्रीट लाइट की मरमत का कार्य,
सागर मलिक

डीएम/प्रशासक ने ईईएसएल से छिना स्ट्रीटलाईटों के मरम्मत एवं रखरखाव कार्य, बैठक के चन्द दिनों के भीतर ही स्पष्ट आदेश जारी।
अब नगर निगम खुद करेगा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत,

शहर की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के लिए डीएम का मास्टर स्ट्रोक, क्रियान्वित,

मंगलवार 08 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे नगर निगम परिसर से रवाना होंगी वार्डवार मय वाहन 35 टीमें
देहरादून दिनांक 07 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बंसल ने सम्पूर्ण व्यवस्था आंकलन के पश्चात अपने संकल्प को कायम रखते हुए शहर की स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत की जिम्मेदारी अब नगर निगम को दे दी है,एक ही शाम में ईईएसएल से यह कार्य वापस लिया गया है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। नई लाईट लगाने का कार्य फिलहाल दिसम्बर 2024 तक ईईएसएल के पास ही रहेगा। बहरहॉल बैकअप में डीएम के निर्देशानुसार निगम नई लाईट/उपकरण का रेट कान्टेªक्ट भी करेगा।

नगर निगम देहरादून क्षेत्र में खराब बहुताधिक संख्या में खराब स्ट्रीटलाईट मरम्मत न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, थी जिस पर सम्बन्धित *कम्पनी द्वारा रिस्पांस न किये जाने पर इसका 3-4 हजार तक का बैकलॉग आ गया। जबकि अनुबन्ध के अनुसार कम्पनी को शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर मरम्मत किये जाने का प्राविधान है।
कम्पनी की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कम्पनी के सीईओ को तलब करते हुए फटकार लगाई तथा विधिक कार्यवाही की चेतावनी जारी की। *कम्पनी का कॉल सेन्टर, पैमेंट सेल, दून से सैकड़ो मील दूर दिल्ली में होने से कार्यों में पारदर्शिता न होने के कारण, व्यवस्था में सुधार नही आ रहा था तथा जिम्मेदारी व जवाबदेही नगर निगम की बन रही थी, जिससे आमजनमानस में नगर निगम की छवि खराब हो रही थी।

डीएम ने व्यवस्था न सुधरने पर कम्पनी से मरम्मत कार्य वापस लेकर कर दिया एक ही दिन में निर्णय।*
*स्ट्रीट लाइटों की खराबी की शिकायतों के बैकलॉग को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करने को नगर निगम परिसर से 35 टीमे मयवाहन रोस्टरवार वार्ड में जाकर स्ट्रीट लाईटें की मरम्मत कार्य करेंगी।*
*टीमों की प्रतिदिन प्रातः एवं कार्य निष्पादन के बाद वापस नगर निगम परिसर में एकत्रित होंगी सभी टीमें- लगेगी हाजिरी होगी,

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.