देहरादून5अक्टूबर24* रामलीला मंचन के चौथे दिन परशुराम लक्षमण संवाद राम बारात का अयोजन किया गए ,
मनोज वाधवा
राम चंद्र जी द्वार शिव धनुष तोड़े जाने पर क्रोधित होकर भगवान परशुराम ने उदय दर्शन के दरबार में पहुंचकर क्रोधित होते हुए धनुष तोड़ने वाले का सर धड़ से अलग करने की चेतावनी देने पर लक्ष्मण द्वारा परशुराम को युद्ध के लिए ललकार, क्रोधित परशुराम और लक्षमण के के बीच संवाद का दर्शकों ने उठाया , हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने राम बारात में भाग लिया, देर रात तक चली रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का भरतपुर आनंद लिया गया, रामलीला मंचन में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के पूर्व मंत्री सतीश गोयल भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज भाजपा रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल संतोष अग्रवाल इंद्रेश कुमार वीरेंद्र रावत आदि मौजूदथे
More Stories
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*