बड़ी खबर:
देहरादून30नवम्बर24*उत्तराखंड को मिले तीन IAS अधिकारी,
सागर मलिक
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए चयनित 180 आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित कर दिया है। यह सूची गुरुवार को जारी की गई और अब संबंधित राज्य सरकारें इन अधिकारियों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू करेंगी। 3 अधिकारियों को उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ।
इन अधिकारियों को मिला उत्तराखंड कैडर
1. अंशुल भट्ट
22वीं रैंक के साथ उत्तराखंड कैडर प्राप्त करने वाले अंशुल भट्ट मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। उनकी सफलता राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
. हर्षिता सिंह
दिल्ली निवासी हर्षिता सिंह ने 448वीं रैंक हासिल की और उन्हें भी उत्तराखंड कैडर आवंटित किया गया है।
3. स्नेहिल कुंवर सिंह
उत्तर प्रदेश के स्नेहिल कुंवर सिंह, जिन्होंने 534वीं रैंक पाई, को भी उत्तराखंड कैडर में शामिल किया गया है।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला