देहरादून30जून24*वार्ड नंबर 84 में 14 कर्मचारी के बाद भी आधी आबादी में गंदगी के अंबार, कन्हैया विहार इलाके की लगातार हो रही अनदेखी से जनता में रोष, नगर निगम द्वारा
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 के कन्हैया विहार, शांति विहार, शिवालिक एनक्लेव, कुंज विहार, बद्रीश विहार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है, पहले पार्षद नीलम उनियाल और अब नगर निगम के आधिकारी डॉ अविनाश खन्ना साहब इंस्पेक्टर विश्व नाथ चौहान और सुपर वाइजर अनिल डोगरा इन सब लोगो की वजह से क्षेत्र में गंदगी के अंबार लगे हैं मैने खुद कई बार डॉ अविनाश खन्ना साहब को लिखित में अवगत कराया है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं डेंगू की दस्तक सामने है, पर इन लोगों को फर्क नहीं पड़ता, डा अविनाश खन्ना जी को में खुद लगातार अपडेट करता हूं पर कोई कार्यवाही नहीं होती, वार्ड नंबर 84 में 14सफाई कर्मचारी होने के बाद वार्ड की आधी आबादी में गंदगी के अंबार लगे हैं, हर दिन खन्ना साहब को अवगत कराया जाता है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती, चाहे सफाई व्यवस्था हो या स्ट्रीट लाइट ठीक कराना हो, कोई कार्यवाही नहीं होती
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।