August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून28जुलाई24**नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

देहरादून28जुलाई24**नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

देहरादून28जुलाई24**नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

देहरादून से सागर मलिक की रिपोर्ट यूपीआजतक

आज दिनांक 28 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 8:00 बजे मोती बाजार स्थित श्री शिव मंदिर में नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट दक्षिण प्रभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया, मंदिर में नीम, आंवला, पारिजात हरसिंगार, रुद्राक्ष, बेलपत्र इत्यादि के कुल 24 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में पोस्ट 7 के सभी वार्डनों सहित पोस्ट 3 दक्षिण प्रभाग के पोस्टवार्डन श्री राम कुमार शर्मा तथा सेक्टर वार्डन श्री रविंद्र यादव सहित आई सीओ श्री विजेंद्र कुमार जी एवं वार्डन साथियों के बच्चे भी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के उपरांत सेक्टर वार्डन श्री रोहित गुप्ता जी की ओर से मासिक बैठक का आयोजन उनके निवास स्थान पर किया गया।
पोस्ट वार्डन पंकज जैन द्वारा बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर तथा स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा सभी वार्डनो को बारिश के मौसम में अपने-अपने क्षेत्र में गिरासू भवनों से चौकन्ना एवं सक्रिय रहने के लिए कहा गया।
सुंदर जलपान के साथ बैठक का समापन हुआ श्री रोहित गुप्ता जी एवं परिवार का सुंदर आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।