August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून21जून24*आपदा राहत बचाव कार्या में लगेगे तीन हेलिकॉप्टर, पहली बार सरकार कर रही है अलग से तैनात,

देहरादून21जून24*आपदा राहत बचाव कार्या में लगेगे तीन हेलिकॉप्टर, पहली बार सरकार कर रही है अलग से तैनात,

देहरादून21जून24*आपदा राहत बचाव कार्या में लगेगे तीन हेलिकॉप्टर, पहली बार सरकार कर रही है अलग से तैनात,

देहरादून से सागर मलिक यूपीआजतक

देहरादून : प्रदेश में मानसून सीजन में आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। इनके चयन के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण (युकाडा) ने कंपनियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। पहली बार सरकार राहत-बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रहे हैं।
आपदा बाहुल्य उत्तराखंड में हर साल आपदा आने पर राहत-बचाव कार्यों में खासी परेशानी होती है। एक हेलीकॉप्टर से जहां राहत-बचाव चुनौतीपूर्ण है तो वहीं कई बार वायुसेना की मदद भी लेनी पड़ती है। इस बार सरकार ने तय किया है कि आपदा राहत कार्यों के लिए अलग से हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा।
पिछले दिनों युकाडा ने इसका टेंडर जारी किया था। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एक सप्ताह के भीतर दो से तीन हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे। गढ़वाल और कुमाऊं में आपदा की सूरत में ये हेलीकॉप्टर तत्काल राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे।

Taza Khabar